Rajasthan ANM Application Form 2022

Recently updated on September 27th, 2022 at 12:30 pm

Rajasthan ANM Application Form 2022: Auxiliary Nurse Midwifery (ANM) Application Form, Rajasthan ANM 2022 Application Form, Rajasthan ANM Course Admission 2022, Rajasthan Anm Admission 2022-23 In Hindi, Rajasthan ANM Counselling 2022, Rajasthan Nursing ANM Admission 2023 राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजकीय प्रशिक्षण केंद्रों में सत्र 2022-23 के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है.

Rajasthan ANM Recruitment 2022 की अवधि 2 वर्ष की होगी, जिसमें 6 माह का इंटरशिप दिया जाएगा. यह Course महिलाओं के लिए निशुल्क रखा गया है. इसमें चयनित महिलाओं को नियमानुसार स्टाइपेंड (Salary) दिया जाएगा. राजस्थान एएनएम आवेदन पत्र 2022 के लिए Offline Apply 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2022 तक किये जायेंगें. राजस्थान एएनएम आवेदन पत्र 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जानने के लिए महिला उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकती है.

Rajasthan ANM Application Form 2022 Notification

Rajasthan ANM 2022 Application Form has been Released on 1650 Seats. The Department of Medical, Health and Family Welfare conducts the admission process for women. राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान ANM आवेदन पत्र 2022 के माध्यम से Total 1650 पदों को भरा जाएगा. राजस्थान राज्य में एएनएम बनने का सपना देख रही योग्य महिलाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. इसके लिए किसी भी विषय से 12th कक्षा उत्तीर्ण महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.

Rajasthan ANM Form 2022 के लिए Offline Apply 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2022 तक किये जायेंगें. राजस्थान एएनएम आवेदन पत्र 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे: पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक तिथि, लिंक्स आदि की जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.

Rajasthan ANM Admission Form 2022 Overview

Name of the Department Department of Medical, Health and Family Welfare
Name of the Post Rajasthan ANM Training Course
Application Mode Offline Mode
Total Posts 1650 Posts
Location Rajasthan State
Apply Date 21 Sep to 20 Oct 2022

Rajasthan ANM Application Form 2022 Age Limit

राजस्थान एएनएम एप्लीकेशन फॉर्म 2022 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 34 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसमें आयु सीमा की गणना 31 दिसम्बर 2022 को आधार मानकर की जाएगी. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की नियमानुसार छूट दी गई है.

Rajasthan ANM Admission Form 2022 Application Fee

राजस्थान एएनएम एडमिशन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन शुल्क 20 रुपए का पोस्टल आर्डर रखा गया है. यह संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम से देय होगा. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है.

Rajasthan ANM Application Form 2022 Educational Qualification

राजस्थान एएनएम आवेदन पत्र 2022 के लिए आवेदन करने वाली महिलाएं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

Rajasthan ANM Application Form 2022 Seats Details

राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम के लिए कुल 1650 सीटें रखी गई है. इन सीटों की संख्या जिला वाइज (District Wise) अलग-अलग निर्धारित की गयी है. इसमें अभ्यर्थी किसी भी जिले से Chief Medical and Health Officer के कार्यालय में Offline Apply कर सकते हैं. प्रत्येक जिले की Cut-off Marks अलग-अलग जारी किये जायेंगें.

प्रशिक्षण हेतु कार्यालय का नाम जिले का नाम प्रवेश क्षमता
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Ajmer 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Bhilwara 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Tonk 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Nagaur 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Bikaner 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Churu 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Ganganagar 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Hanumangarh 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Bharatpur 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Karouli 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Swai Madhopur 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jaipur 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Alwar 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Dousa 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Sikar 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jhujhunu 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Kota 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Bundi 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Baran 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jhalawar 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Udaipur 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Banswara 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Chittorgarh 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Rajsamand 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Dungarpur 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jodhpur 60
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Barmer 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jaislmer 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Sirohi 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Jalour 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Pali 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Pratapgarh 45
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी Kekadi 45
Total 1650

Rajasthan ANM Application Form 2022 Duration of the Course

राजस्थान एएनएम प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि 2 वर्ष की रखी गई है. इसमें 6 महीने की इंटरशिप भी होगी. इस पाठ्यक्रम के लिए कोई भी शुल्क नहीं रखा गया है. राजस्थान ANM Course Free of Cost रखा गया है, जबकि इसमें चयनित महिलाओं को नियमानुसार स्टाइपेंड पर दिया जायेगा. इसकी विस्तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.

Rajasthan ANM Admission form 2022 Selection Process

राजस्थान एएनएम आवेदन पत्र 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार का एग्जाम आयोजित नही किया जायेगा. अभ्यर्थी के 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर Merit List तैयार की जाएगी. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित समय सीमा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) करवाना होगा. समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी काउंसलिंग (Chief Medical and Health Officer Counseling) का समय सुबह 9:30 से शाम 2:00 बजे तक रखा गया है. अधिक जानकारी www.rajswasthya.nic.in anm 2022-23 से प्राप्त की जा सकती है.

Also Read:

How to Apply Rajasthan ANM Application Form 2022

Rajasthan ANM Application Form 2022 में जिला वाइज सभी 33 राजकीय महिला प्रशिक्षण केंद्रों में सीटों की संख्या अलग-अलग रखी गई है. इसमें महिला अभ्यर्थी किसी भी जिले के लिए Apply कर सकती है. अभ्यर्थियों को Offline Apply करना होगा. इसमें प्रत्येक जिले की Cut-off अलग-अलग रहेगी. राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम में Rajasthan की मूल निवासी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इस पाठ्यक्रम के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती है.

आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवार Application Form को एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर Print करना होगा. फिर इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है. अपने सभी Important Documents की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है. Application Form संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जो उस जिले के प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को शाम 6:00 बजे तक या इससे पहले प्रस्तुत किए जा सकते हैं. आवेदन फार्म स्वयं व्यक्तिगत अथवा रजिस्टर्ड/ साधारण/ स्पीड पोस्ट से भेजे जा सकते हैं. निदेशालय को भिजवाये जाने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा.

Some Useful Links

Start Rajasthan ANM Admission Form 2022 21 Sep 2022
Last Date Offline Application form 20 Oct 20222
Application Form Click Here
Official Notification Click Here
Rajasthan ANM Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Rajasthan ANM Application Form 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-0=”राजस्थान एएनएम एडमिशन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दिया गया है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Rajasthan ANM Admission Form 2022 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?” answer-1=”राजस्थान एएनएम एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवेदन 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2022 तक भरें जायेंगें.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here