Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2022

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2022: Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Result 2022, CM Anuprati Coaching Yojana Result Cut-off Marks Merit List 2022 राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 के लिए 1 लाख से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमे  सबसे अधिक आवेदन जयपुर जिले से प्राप्त हुए हैं. राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए मेरिट 24 सितंबर 2022 को जारी कर दी गई है. सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना में हर साल 10000 विद्यार्थियों का Selection किया जाएगा. राजस्थान मुख्यमंत्री अनुवर्ती कोचिंग योजना की मेरिट Official Website पर घोषित की गयी है.

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुवर्ती कोचिंग योजना के लिए Online Form 1 जुलाई से 25 अगस्त 2022 तक भरे गए थे, अब उसकी फाइनल Merit List जारी की जाएगी. इसमें कुल 10000 सीटों के लिए एक लाख आवेदन विभाग के पास जमा हुए हैं. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट 2022 को Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है.

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2022

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की मेरिट लिस्ट 24 सितंबर 2022 को जारी की गयी है. राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत छात्रों को नामी संस्थान से कोचिंग मिलेगी. नामी संस्थानों में वे शामिल होंगे, जिनके कम से कम 5 छात्र पिछली परीक्षाओं में टॉप 100 में सेलेक्ट हुए हैं. क्लैट, इंजीनियरिंग, मेडिकल के लिए 10वीं के अंकों और अन्य परीक्षाओं की Coaching में 12वीं के अंकों व अन्य पात्रता के आधार पर Merit List निकालने की तैयारी है.

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए जिन छात्रों की पारिवारिक आय 8 लाख सालाना से कम है वह पात्र होंगें. इसमें नामी कोचिंग संस्थानों से कोचिंग मिलेगी और रहने की सुविधा भी दी जाएगी. यह कोचिंग 4 माह से 2 साल की है. एक छात्र को एक बार ही मौका मिलेगा.

CM Anuprati Coaching Yojana Result Cut-off Marks Merit List 2022

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जाएगा. सीएम मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट 2022 को Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है. आईएएस, आरएएस से लेकर एसआई, पटवारी, कॉन्स्टेबल, रीट, नीट, जेईई को शामिल किया गया है. अगले साल से सीए, सीएस के लिए तैयारी करवाई जाएगी. अलग-अलग कोर्सों के लिए सीटों की संख्या भी अलग-अलग रखी गई है. इसकी Cut-off रिजल्ट के साथ अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.

How to Download Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2022

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2022 Kaise Check Kare? Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2022 Kaise Download kare? CM Anuprati Coaching Yojana Merit List 2022 Online Kaise Dekhen? मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट 2022 को विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है. इसके अतिरिक्त मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया गया है. मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए आवेदक निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
  • इसके बाद होम पेज पर न्यूज प्रेस रिलीज सेक्शन पर जाना है.
  • इसमें आपको सीनियर अनुप्रति कोचिंग मेरिट लिस्ट 2022-23 के लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते ही अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • अब आप लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. इसके अतिरिक्त लिस्ट को Download कर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.

Some Important links

Merit List Release Date 24 Sep 2022
Check CM Anuprati Coaching Result Click Here
CM Anuprati Coaching Merit List Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit के तहत कितने अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा?” answer-0=”सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 10000 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2022 कब जारी की जाएगी?” answer-1=”राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की मेरिट 24 सितंबर 2022 को जारी कर दी गई है.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Result Merit List 2022 कैसे डाउनलोड करें?” answer-2=”सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया हुआ है.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here