Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022: Rajasthan Government Yoga Teacher Recruitment 2022, Government Yoga Teacher Vacancy 2022, Ayush Health and Wellness Center (AWHC) Bharti राजस्थान आयुर्वेद विभाग में 500 योग प्रशिक्षक के पदों पर भर्ती का Notification जारी किया गया है. यह भर्ती शहरी आयुष हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र पर योग प्रशिक्षक के पदों पर भर्ती निकली है. योग प्रशिक्षक के रूप में अपना Carrier बनाने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा अवसर है. राष्ट्रीय आयुष मिशन 2022 के अंतर्गत 458 आयुर्वेद, 22 होम्योपैथी, 20 यूनानी चिकित्सालयों/ औषधालयों को आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाना है.
योग गतिविधियों के संचालन हेतु प्रत्येक केंद्र पर एक योग प्रशिक्षक पुरुष एवं एक योग प्रशिक्षक महिला को Part-time मानदेय आधारित स्वैच्छिक सेवा के आधार पर लगाया जायेगा. योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए Offline Mode में Apply कर सकेंगें. अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र कार्यालय समय में 17 अक्टूबर 2022 तक व्यक्तिगत अथवा रजिस्टर्ड/ स्पीड पोस्ट/ साधारण डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Notification
Official notification has been issued to fill 500 posts of Yoga Instructor in Rajasthan Ayurveda Department, candidates can apply through online mode. योजना की गाइड लाइन के अनुसार योग गतिविधियों के संचालन हेतु प्रत्येक केंद्र पर एक योग प्रशिक्षक पुरुष और एक योग प्रशिक्षक महिला को पार्ट टाइम में मानदेय आधारित स्वैच्छिक सेवा के आधार पर लगाना है. इसके लिए जिस पंचायत समिति में आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (Ayush Health and Wellness Center) स्थित है. उस पंचायत समिति के स्थाई निवासी आवेदकों से Application Form आमंत्रित किए गए हैं.
राजस्थान योग टीचर भर्ती की नियम और शर्तें
अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र व्यक्तिगत स्वयं अथवा डाक द्वारा 17 अक्टूबर 2022 तक भेज सकते हैं. राजस्थान आयुर्वेद विभाग योग प्रशिक्षक भर्ती 2022 की विस्तृत जानकारी उम्मीदवार इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
- योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) (पुरूष/महिला) के पद पूर्णतया पार्ट टाईम एवं मानदेय आधारित सेवा प्रकृति के है तथा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार से राष्ट्रीय आयुष मिशन, के तहत प्राप्त अनुदान के अध्यधीन रहेंगे. अनुदान प्राप्त नही होने की स्थिति में योग प्रशिक्षकों की सेवाएं स्वतः ही समाप्त समझी जाएगी. एक वर्ष की अवधि अथवा अनुदान प्राप्त होने (जो भी पहले हो) तक के लिए ही सेवाऐ ली जावेगी.
- जिस नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका में आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र (HWC) स्थित है उस नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका के स्थाई निवासी ही आवेदन करने के पात्र होंगे.
- एक अभ्यर्थी द्वारा अपनी पंचायत समिति में स्थित एक से अधिक आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र (AHWC) के लिए भी आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है.
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Overview
Department | Rajasthan Ayurved Department |
Vacancy | Ayush Health and Wellness Center (AHWC) |
Post Name | Yoga Instructor |
Location | Rajasthan |
Last Date | 17 October 2022 |
Official Website | health.rajasthan.gov.in |
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Application Fee
राजस्थान आयुर्वेद विभाग योग प्रशिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है.
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Age Limit
राजस्थान आयुर्वेद विभाग योग प्रशिक्षक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसमें आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की गयी है.
- Minimum Age:21 Years
- Maximum Age: 40 Years
- Age Calculation: 01.01.2023
- Age relaxation is applicable as per the rules.
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Education Qualification
राजस्थान आयुर्वेद विभाग योग प्रशिक्षक भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है.
- Bachelor of Naturopathy & Yoga Science (BNYS)
or - MA / MSc in Yoga
or - PG / UG Diploma in Yoga
or - Diploma in Ayush Nursing & Pharmacy or Bse Nursing Ayurved
or - Certificate (Minimum Six Months regular) in Yoga Science with Senior Secondary and above.
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Salary
योजना की गाईडलाईन के अनुसार योग प्रशिक्षक (पुरूष) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 32 घण्टे x 250/- रूपये प्रति घण्टे की दर से अधिकतम 8000/- रूपये प्रतिमाह तथा योग प्रशिक्षक (महिला) को प्रतिमाह 20 घण्टे x 250/- रूपये प्रति घण्टे की दर से अधिकतम 5000/- रूपये प्रतिमाह मानदेय देय होगा.
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 योग प्रशिक्षक के कार्य
- आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र के चिकित्साधिकारी प्रभारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, योग प्रशिक्षक प्रातः काल 01 घण्टे आयुष हैल्थ एण्ड वैलनेस केन्द्र/ स्कूल/ सामुदायिक स्थल पर जन-सामान्य को योगाभ्यास कक्षायें संचालित करना.
- सामुदायिक स्तर पर Per Month कम से कम 02 घण्टे का आयुष/योग संबंधित IEC कार्यक्रम जागरूकता अभियान/शिविर का आयोजन करना.
- रिपोर्टिग एवं मॉनिटरिंग एवं विभिन्न गतिविधियों में चिकित्साधिकारी एवं आयुष कम्पाउंडर का सहयोग करना.
Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 Selection Process
चयन समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थी के आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों की छाया प्रति का मूल दस्तावेजों से सत्यापन एवं योग आसन कराने में सक्षमता की जांच संबंधित उपनिदेशक द्वारा की जावेगी. यदि कोई दस्तावेज अथवा तथ्य कूट रचित पाया जाता है अथवा अभ्यर्थी योग आसन कराने में सक्षम नही है, तो ऐसी स्थिति में प्रकरण चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आगामी वरीयता वाले अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा.
Also Read:
- REET Mains Exam 2023
- DRDO CEPTAM Syllabus Exam Pattern
- NMMS Scholarship 2023
- Aadhar Card Closed News
- UPSC CMS Recruitment 2022
- Rajasthan BSC Nursing Syllabus 2022
- HP High Court Recruitment 2022
- Rajasthan Board Syllabus 2022
- New SSC Syllabus 2022
- PFRDA Assistant Manager Syllabus
How to Apply Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022
राजस्थान आयुर्वेद विभाग योग प्रशिक्षक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को Offline Mode में आवेदन करना होगा. सबसे पहले अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) को एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना है, फिर इसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना है. अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Important Documents) की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी लगानी है. आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या इससे पहले पहुंच जाना चाहिए. अभ्यर्थी ने जिस केंद्र के लिए आवेदन किया है वह वहां का स्थाई निवासी होना आवश्यक है.
- निदेशालय आयुर्वेद विभाग अजमेर की वेवसाईट ayurved.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जाकर अथवा संबंधित जिला उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग के कार्यालय से आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है.
- आवेदक द्वारा स्पष्ट एवं साफ शब्दों में भरे गये आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर उससे संबंधित जिले के जिला उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग के कार्यालय में व्यक्तिशः अथवा रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट / साधारण डाक के माध्यम से आवेदन की अंन्तिम दिनांक तक कार्यालय समय में जमा करवाये जा सकेगे.
Some Useful Links
Start Date Application form | Starts |
Last Date Offline Application form | 17 October 2022 |
Application form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram / WhatsApp Group | Click Here |
FAQs
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?” answer-0=”राजस्थान आयुर्वेद विभाग योग प्रशिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 17 अक्टूबर 2022 हैं.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Rajasthan AWHC Yoga Instructor Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-1=”राजस्थान आयुर्वेद विभाग योग प्रशिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म ऊपर उपलब्ध करवा दिया गया है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]