Rajasthan Bhu Naksha 2022 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करें

Rajasthan Bhu Naksha 2022: राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करने की सुविधा अब ऑनलाइन उपलब्ध है सरकार ने आप के जमीन का पट्टा उसका भुलेख नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है इसके लिए अब आपको पटवारी के पास जाने की कोई जरूरत नहीं है अब आप अपने घर पर ऑनलाइन भू नक्शा राजस्थान देख सकते है राजस्थान के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड नही होने के कारण हमारे राजस्थान के कई किसान भाई एवं अन्य वासी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं लेकिन इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपनी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल पाएंगे.

Rajasthan Bhu Naksha 2022 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे

राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करने की सुविधा सभी जिलों के लिए उपलब्ध करवा दी है. आप के गांव के प्लाट का नक्शा आसानी से निकाल सकते है. आप सभी जिलों का भू नक्शा घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल पर आसानी से निकाल सकते है. यदि किसी जमीन को ख़रीदा या बेचा जाता है. तो आपको जानना बहुत जरुरी हो जाता है. कि उस भूमि से जुडी सभी दस्तावेज जानकारी सही है क्या जैसे- उस भूमि का मालिक कोन है, उस भूमि का क्षेत्रफल कितना है, वह भूमि किस क्षेत्र में आती है इत्यादि.

हम राजस्थान के सभी जिलों का भू नक्शा(Rajasthan Bhu Naksha 2022) देखने की प्रकिया नीचे बता रहे है. इसके आलावा यदि आप और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते है.

राजस्थान के जिलों के नाम:

  1. Ajmer(अजमेर)
  2. Jalor(जालौर)
  3. Alwar(अलवर)
  4. Jhalawar(झालावाड़)
  5. Banswara(बांसवाड़ा)
  6. Jhunjhunu(झुंझनु)
  7. Baran(बारां)
  8. Jodhpur(जोधपुर)
  9. Barmer(बाड़मेर)
  10. Karauli(करौली)
  11. Bhartpur(भरतपुर)
  12. Kota(कोटा)
  13. Bhilwara(भीलवाडा)
  14. Nagaur(नागौर)
  15. Bikaner(बीकानेर)
  16. Pali(पाली)
  17. Bundi(बूंदी)
  18. Pratapgarh(प्रतापगढ़)
  19. Chittorgarh(चित्तोडगढ)
  20. Rajsamand(राजसमंद)
  21. Churu(चुरू)
  22. Sawai Madhopur(सवाई माधोपुर)
  23. Dausa(दौसा)
  24. Sikar(सीकर)
  25. Dholpur(धौलपुर)
  26. Sirohi(सिरोही)
  27. Dungarpur(डूंगरपुर)
  28. Sri Ganganagr(श्री गंगानगर)
  29. Hanumangarh(हनुमानगढ़)
  30. Tonk(टोंक)
  31. Jaipur(जयपुर)
  32. Udaipur(उदयपुर)
  33. Jaisalmer(जैसलमेर)

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़े और पाए लेटेस्ट अपडेट- Join Here

Rajasthan Bhu Naksha 2022 कैसे डाउनलोड करें ?

राजस्थान भू नक्शा 2022 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें-

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में राजस्थान भू नक्शा की ऑफिशियल वेब पोर्टल raj.nic.in./bhunaksha को ओपन करें.
  2. राजस्थान भू नक्शा वेब पोर्टल ओपन होने के बाद सबसे पहले इसमें अपना जिला सिलेक्ट करें. इसके बाद तहसील, RI, हल्का और गांवका नाम सिलेक्ट करें.   
  3. जिला, तहसील एंव गांव सिलेक्ट करने के बाद ऊपर सर्च बॉक्स में अपनी जमीन का खसरा नंबर भरें. यह नंबर आपको आप की जमीन की रजिस्ट्री या पट्टा यानि जमीन के कागज में मिल जाएगा. जमीन के कागजात में जानकारी देकर भर सकते है.
  4. आप जमीन का खसरा नंबर सर्च करेगे, तो लेफ्ट साइड में प्लाट इंफोर्मेशन दिखाई देगी. इसमें जमीन मालिक का नाम और जमीन का शेष विवरण दिखाई देंगा. इस जानकारी को आप अच्छे से चेक करें.
  5. प्लाट इंफोर्मेशन चेक करने के बाद इसी में आपको नीचे Nakal का ऑप्शन मिलेगा. इस जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको इस नकल के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  6. जिससे आपके सामने एक न्यू पेज खुल जाएगा. और इसमें लेफ्ट साइड में Show report PDF का विकल्प दिखाई देगा और आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है.
  7. Show report PDF ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने जमीन का भू नक्शा मैप स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसमें आपकी जमीन की सभी डिटेल्स मोजूद हैं जिन्हें आप चेक कर सकते हैं.
  8. अब आप इस भू नक्शा को आसानी से डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है. इस तरह से आप राजस्थान के किसी भी जिले का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

Rajasthan Bhu Naksha 2022 Important Links

Official Website Click Here
Our Homepage Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
राजस्थान में चल रही सरकारी भर्तियाँ यहाँ देखें Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”क्या हम राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है?” answer-0=”आप राजस्थान के किसी भी जिले का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आपको राजस्थान भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद हमारे इस आर्टिकल दिए गए विस्तृत विवरण को फॉलो करके आसानी से नक्शा / मैप डाउनलोड कर सकते है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”क्या हम अपने नाम से ही भू नक्शा खोज/देख सकते है?” answer-1=”आप भू नक्शा राजस्थान दो तरीके से देख सकते है. पहला आप खसरा संख्या से, एवं दूसरा आप लोकेशन पर क्लिक करके. खेत का नक्शा देखने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आपके पास खसरा संख्या का होना आवश्यक है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here