Rajasthan BSTC Counselling 2021 Institute Allotment Result 2022 Download

Rajasthan BSTC Counselling 2021 Seat Allotment Application Fee Process: राजस्थान राज्य में बीएसटीसी काउन्सलिंग 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान राज्य में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग कार्यालय समन्वय प्री डीएलएड परीक्षा 2021 के लिए काउन्सलिंग का कैलेंडर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज अलोटमेंट जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 13,555 रूपये क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करवाए जा सकते है. इस आवेदन शुल्क की तिथि 2 मार्च से 8 मार्च 2022 निर्धारित की गयी है. वही दूसरी इस भर्ती के लिए तरफ दस्तावेज अपलोड 9 मार्च तक और संस्था प्रधान में रिपोर्टिंग 10 मार्च 2022 तक होगी. बीएसटीसी की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है.

Rajasthan BSTC Counselling 2021 Fees

Rajasthan BSTC Counselling 2021 Important Dates

Rajasthan BSTC Couselling 2021 के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग संशोधित नोटिस 2022 डाऊनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है. नए नोटिस के अनुसार छात्र बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए पंजीयन शुल्क रू13555 का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (ई-मित्र, नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और बैंक द्वारा चालान) के द्वारा कर सकते है। बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए पंजीयन शुल्क जमा करवाने की तारीख 2 मार्च से 8 मार्च 2022 तक रखी गयी है. दस्तावेज अपलोड 9 मार्च तक और संस्था प्रधान में रिपोर्टिंग 10 मार्च 2022 तक होगी. राजस्थान काउंसलिंग 2021 से जुडी अन्य जानकारी निचे दिए गये नोटिफिकेशन से देखें.

Rajasthan BSTC Counselling 2021 Institute Allotment Result

BSTC Institute Allotment Result 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए तरफ दस्तावेज अपलोड 9 मार्च तक और संस्था प्रधान में रिपोर्टिंग 10 मार्च 2022 तक होगी. बीएसटीसी की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है.

Also Check:

ऑल राजस्थान कॉलेज के आप्शन को सिलेक्ट करना है, ऐसा इसलिए क्योंकि चयन की गयी किसी कॉलेज में नम्बर नही आता है, तो फिर राजस्थान में कहीं भी कोई सिट खाली रह जाती है, वहां आपका नम्बर आ सकता है। राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2021 की ताज़ा जानकारी व अपडेट के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

How to Download 

योग्य उम्मीदवार दी गई तिथि तक बीएसटीसी काउंसलिंग ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। बीएसटीसी काउंसलिंग ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के सभी चरणों के बारे में पूरा विवरण यहाँ दिया गया है। छात्र इनकी सहायता से बीएसटीसी काउंसलिंग ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जाना है।
  2. अब अपना काउंसलिंग क्रमांक दर्ज कर पासवर्ड जनरेट करना है।
  3. काउंसलिंग शुल्क रू3000 जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को रोल नंबर और डीओबी की मदद से एक नया पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। अब उन्हें एक नया आईडी और पासवर्ड ऑनलाइन प्राप्त होगा।
  4. इसके बाद होमपेज पर जाकर बीएसटीसी काउंसलिंग आप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब नए जेनरेट किए गए आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करना है।
  6. अंत में ऑल राजस्थान कॉलेज के आप्शन को सिलेक्ट करना है, ऐसा इसलिए क्योंकि चयन की गयी किसी कॉलेज में नम्बर नही आता है, तो फिर राजस्थान में कहीं भी कोई सिट खाली रह जाती है, वहां आपका नम्बर आ सकता है।
  7. अंत में Rajasthan BSTC Counselling 2021 फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here

Institute Allotment Result Important links

BSTC Revised Counselling Notification Date 2.3.2022 (New)

Click Here

Institute Allotment Result

Click Here

अभ्यर्थी द्वारा स्वंय के लॉग इन के जरिये आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्था/संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन दस्तावेज उपलोड करने की तिथि

2 मार्च से 9 मार्च 2022

आवंटित अध्यापकशिक्षा संस्था/संस्थान में रिपोर्टिंग हेतु उपस्थित होने की तिथि

3 मार्च से 10 मार्च 2022

काउंसलिंग पंजीयन शुल्क राशी ₹13555 के लिए अभ्यर्थी ई-मित्र, नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और बैंक द्वारा चालान के माध्यम से जमा करवाना (केवल नए अभ्यर्थियों के लिए)

2 मार्च से 8 मार्च 2022

संस्था/संस्थान द्वारा प्रवेशित छात्राध्यापकों के दस्तावेजों एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करने की तिथि

3 मार्च से 10 मार्च 2022

Official Website

Click Here

Rajasthan BSTC

Pre D.El.Ed. Cell (समाधान केन्द्र)
कमरा नं. 602, पंचम ब्लॉक, पंचम तल, शिक्षा संकुल, जयपुर
Email ID: [email protected]
संभागवार हेल्प लाईन
अजमेर : 9571859841 भरतपुर : 9928476888 बीकानेर : 9530037003
चुरू : 9462133882 जयपुर : 9462631822 जोधपुर : 9929257558
कोटा : 9462631822 पाली : 9166677722 उदयपुर : 8875093706
Pre D.El.Ed. Cell (सतर्कता केन्द्र)
पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर, राजस्थान
संभागवार हेल्प लाईन
अजमेर : 9571647022 भरतपुर : 9351200645 बीकानेर : 7300060908
चुरू : 9413725754 जयपुर : 9950215520 जोधपुर : 8239345895
कोटा : 8107422774 पाली : 9460361540 उदयपुर : 9509674272, 8209274535

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here