Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 राजस्थान बीएसटीसी के एडमिट कार्ड और और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी: राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम गाइडलाइन 2022 जारी कर दी गयी है. राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम गाइड लाइन 2022 के तहत अभ्यर्थियों को सूचना दी गयी है की उन्हें किस प्रकार से परीक्षा में नियमो का पालन करना होगा, इसके तहत कौन-सा पैन यूज करना होगा, पेपर को किस हिसाब से खोलना होगा, परीक्षा में गोले को किस प्रकार से भरना है, परीक्षा में प्रश्न पत्र फटा हुआ है या कोई त्रुटी है, तो किस को सूचित करना है, OMR शीट को कैसे भरना है, परीक्षा समाप्त होने के बाद किस को सूचित करना है, परीक्षा में पेपर कैसा आएगा, कितने अंको के प्रश्न पूछे जायेंगें इन सभी निर्देशों को जानने के लिए आवेदक इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.
Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 Latest Update
Rajasthan BSTC Exam Important Guidelines 2022, Rajasthan Bstc Exam Important Guidelines Kya hai, Rajasthan Bstc Guidelines Download Process, Rajasthan BSTC Pre DElEd Guidelines 2022 राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा 08 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. बीएसटीसी परीक्षा 2022 के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश/ गाइडलाइन जारी किये है, जिनका पालना करना परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक है. इसलिए जिस अभ्यर्थी BSTC 2022 के लिए आवेदन किया है वह BSTC 2022 Exam देने जाने से पहले जारी किये गये दिशा-निर्देश को अवश्य पढ़े. इन दिशा-निर्देशों का पालन करें बिना आपको परीक्षा में नही बैठने दिया जायेगा.
नोट: परीक्षा केंद्र पर मुद्रित अथवा हस्तलिखित सामग्री, मोबाइल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ अथवा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण का परीक्षार्थी द्वारा अपने साथ लाया जाना सखा वर्जित है.
Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 इन बातों का रखें ख़ासतौर पर ध्यान
- सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना होगा.
- परीक्षा का आयोजन कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देश के तहत किया जाएगा.
- एडमिट कार्ड के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र और दो पासपोर्ट साइज के फोटो लें जानें होंगे.
- परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से 1 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा.
Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022
- कृपया अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठे हैं एक बार स्थान ग्रहण करने के बाद परीक्षा समाप्ति तक सीट छोड़ने की अनुमति नहीं है.
- उत्तर पत्रक पर दिए गए निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़कर संबंधित प्रश्नों के उत्तर वाले पूरे गोले को केवल बॉल पॉइंट पेन द्वारा ही भरे.
- प्रश्न पत्र पुस्तिका को पॉलीबैग से बाहर निकालने एवं परीक्षा प्रारंभ समय पर कार्य शुरू करें.
- अपनी प्रश्न पत्र पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर कुछ ना लिखें उत्तर पत्रक पर वांछित के अतिरिक्त कुछ ना लिखें.
- कृपया सुनिश्चित करें कि ओएमआर शीट में आपके द्वारा भरी गई प्रश्न पत्र पुस्तिका की क्रम संख्या सही है एवं रोल नंबर भी आपने सही लिखी है तथा संबंधित गोले भर दिए हैं.
- देख लीजिए कि प्रश्न पत्र पुस्तिका में प्रश्न संख्या सही एवं पूर्ण है तथा कर्म से है.
- कृपया देख ले कि प्रश्नपत्र पुस्तिका में कोई पोस्ट खाली कटा फटा अथवा गायब तो नहीं है तथा किसी भी पोस्ट की पुनरावृति तो नहीं है यदि कोई त्रुटि है तो तुरंत सूचित करें परीक्षा प्रारंभ होने के बाद 20 मिनट के पश्चात प्रश्नपत्र नहीं बदली जाएगी.
- प्रश्न पत्र पुस्तिका के ऊपरी भाग पर अपना नाम अनुक्रमांक उत्तर पत्रक संख्या अंकित कर हस्ताक्षर करें
- उत्तर पत्रक पर निर्दिष्ट स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें.
- अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा के दौरान किसी भी समय परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा सकती है.
- प्रश्न पत्र में प्रश्नों से संबंधित शिकायत के बारे में परीक्षा कक्ष में कुछ पूछे यदि कोई शिकायत हो तो परीक्षा समाप्ति के पश्चात केंद्रअधीक्षक को लिख कर दे.
Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 के अनुसार क्या करना है
क्या करें:
- अपना परीक्षा प्रवेश पत्र तथा फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस मतदाता पहचान पत्र तथा सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र) प्रवेश पत्र भली-भांति पढ़ ले.
- परीक्षा के पश्चात प्रश्नपत्र बुकलेट तथा ओएमआर शीट पर्यवेक्षक को जमा कराएं
- ओएमआर शीट भरने हेतु काला बॉल पेन लेकर आए
- परीक्षा केंद्र पर पारदर्शी पानी की बोतल ही लाए
- आधी बाहों के कपड़े तथा खुली चप्पल ही पहने
- सिर्फ अपनी परीक्षा सीट पर ही बैठे हैं.
क्या ना करें:
- कोई भी इलेक्ट्रॉनिक साधन जैसे मोबाइल ब्लूटूथ स्मार्ट वॉच ईयर फोन इत्यादि परीक्षा केंद्र में न ले जाए
- पर्स थेला काला चश्मा इत्यादि परीक्षा केंद्र में ना ले जाए
- खाने की सामग्री परीक्षा केंद्र में न ले जाए
- पूरी बाहों की कमीज बंद जूते गहने तथा आभूषण ने पहने
- किसी भी अन्य विद्यार्थी के साथ कोई भी वस्तु का आदान-प्रदान ना करें
- अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा अफवाह ना फैलाएं.
How To Download BSTC Exam Guidelines 2022 Pdf in Hindi
Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 Kaise Denkhen? Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 Kaise Download Kare? राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है. गाइडलाइन को जो अभ्यर्थी डाउनलोड करना चाहते हैं, वे निम्न निर्देशों का पालन करके डाउनलोड कर सकते है. इसके अतिरिक्त डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
- सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- फिर अभ्यर्थी को Latest Advertisement सेक्शन पर जाना है.
- वहां पर Nirdeshika के लिंक को देखना है एवं उस पर क्लिक करना.
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने निर्देशिका की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी.
- परीक्षार्थी और विक्षक इस पीडीएफ को अब डाउनलोड कर सकते है.
Important Links
Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 Release Date | 3 Oct 2022 |
Exam Guidelines Notice | Click Here |
Admit Card Download | Click Here |
BSTC Important Notes | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp / Telegram | Click Here |
FAQs
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 कब जारी की गयी है?” answer-0=”राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम गाइड लाइन 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर 3 अक्टूबर 2022 को जारी की गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”मैं Rajasthan BSTC Exam Guidelines 2022 कैसे डाउनलोड कर सकता है?” answer-1=”राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम गाइड लाइन 2022 को डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रोसेस और लिंक ऊपर दिया गया है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]