
Rajasthan Electricity Bill 100 Unit Free राजस्थान में 1 अप्रैल से 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुफ्त इलाज, 100 यूनिट बिजली फ्री, यहाँ देखें सभी घोषणाएं: राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में कई महत्वपूर्ण घोषणा की थी. इसमें से कई बड़ी घोषणा 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो रहे हैं. Rajasthan Electricity Bill 100 Unit Free Kab Se milegi, Rajasthan Electricity Bill 100 Unit Free Kaise Milegi, Rajasthan me Bijli Bill 100 Unit Free 1 April 2023, Rajasthan mein 100 unit Bijli bill Kaise Milega aur kab se milega.
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल 2023 से 100 यूनिट हर माह फ्री मिलेगी. जबकि किसानों को 2000 यूनिट हर महीने निशुल्क मिलेगी. राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों में अब महिलाओं को 30 की जगह 50% किराए में छूट मिलेगी. उज्जवला कनेक्शन धारकों को अब से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. इसके साथ ही 1 अप्रैल से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तक का इलाज निशुल्क मिलेगा. Rajasthan Free Unit Electricity 2023 निगम ने बताया कि जो 31 मार्च 2023 तक बाकी बिल नहीं भरते हैं तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें.
Rajasthan Electricity Bill 100 Unit Free 1 April 2023
राजस्थान के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट हर महीने फ्री मिलेंगी. जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 100 यूनिट या इससे कम आ रहा है, उन्हें अब बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा. राजस्थान में 1 अप्रैल 2023 से घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक का बिजली बिल माफ किया जाएगा. 100 यूनिट से ज्यादा उपयोग करने वाले सभी उपभोक्ताओं को पहले की भांति 300 यूनिट तक अनुदान राशि मिलेगी. वही किसानों को 2000 यूनिट प्रति महीने बिजली निशुल्क मिलेगी.
कृषि कनेक्शन रखने वाले किसानों को दो हजार यूनिट प्रति महीने निशुल्क मिलेंगी. यह लाभ घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को तभी मिल पाएगा, जब वह अपने बकाया बिल समय पर जमा करा देंगे.
रोडेवज बसों में महिलाओं को 50% छूट
राजस्थान रोडवेज की साधारण श्रेणी की बसों में अब महिलाओं को 30 की जगह 50% किराए में छूट मिलेगी. जबकि एक्सप्रेस, डीलक्स एवं वोल्वो में महिला यात्रियों को 30% ही छूट मिलेगी.
500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को अब 1 अप्रैल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. राजस्थान में 1 अप्रैल 2023 के बीपीएल और उज्जवला गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं को 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा.
See Also:
- Rajasthan Ration Card List 2023
- Rajasthan New Map 2023
- Delhi Police MTS Recruitment 2023
- Rajasthan SET Result 2023
- CPRI Recruitment 2023
- EPFO Recruitment 2023
- NCS Recruitment 2023
- IGNOU Recruitment 2023
- Rajasthan High Court LDC Cut-Off 2023
- Central Bank Of India Apprentice Bharti 2023
- Rajasthan Agriculture Supervisor Bharti 2023
- MGSU University Admit Card 2023
- CRPF Constable Recruitment 2023
- Delhi Police Constable Recruitment 2023
- REET Mains Cut-Off Marks 2023
- ITBP Admit Card 2023
- देशभर में अब Set-Top Box की अनिवार्यता खत्म
- Rajasthan 3rd Grade Teacher Result 2023
25 लाख तक का इलाज निशुल्क मिलेगा
राजस्थान में 1 अप्रैल 2023 से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क मिलेगा. राजस्थान सरकार ने बीपीएल एवं गरीब परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की चिरंजीवी योजना में बीमा कवर राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिया है. इस योजना का फायदा अब बीपीएल और गरीब लोगों के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) परिवारों को भी मिलेगा. इसके अलावा अन्य परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए 850 रुपए प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
- Join Telegram Group: Click Here
- Join WhatsApp Group: Click Here