Rajasthan Fireman Physical Admit Card 2022

Rajasthan Fireman Physical Admit Card 2022: Rajasthan Fireman Physical Admit Card 2022, Rajasthan Fireman Physical Exam date 2022, Rajasthan Fireman Physical Exam date 2022, Fireman & Assistant Fire Officer Physical Exam Date 2022 राजस्थान फायरमैन भर्ती के फिजिकल एग्जाम डेट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान फायरमैन भर्ती में उत्तीर्ण हुए 10 गुना अभ्यर्थियों की शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन नवंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा.

राजस्थान फायरमैन भर्ती 2022 के फिजिकल एग्जाम डेट को Official Website पर जारी किया जायेगा. Admit Card की जानकारी सबसे पहले जानने के लिए अभ्यर्थी इस पेज को बुकमार्क कर सकते है. इसके अतिरिक्त आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर विजिट कर सकते है.

Rajasthan Fireman Physical Admit Card 2022

राजस्थान फायरमैन भर्ती का आयोजन 600 पदों के लिए किया गया था, जिसके लिए ऑनलाइन फॉर्म 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2021 तक भरवाए गए थे. इसमें सहायक अग्निशमन अधिकारी के 29 पद और फायरमैन के 600 पद रखे गए थे. इसके बाद राजस्थान फायरमैन भर्ती के लिए एग्जाम का आयोजन 29 जनवरी 2022 को किया गया, जिसका रिजल्ट 18 अप्रैल 2022 को घोषित कर दिया गया था. जिसमें 10 गुना अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया है.

Rajasthan Fireman Bharti की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अब शारीरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सहायक अग्निशमन अधिकारी (जयपुर जिला मुख्यालय पर) एवं फायरमैन (राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर) नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी. इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही विस्तृत Notification जारी किया जाएगा.

How to Download Rajasthan Fireman Physical Exam Date Notification 2022

How to Check Rajasthan Fireman Physical Exam Date Notice 2022, Rajasthan Fireman Physical Exam Date Kaise Downlaod Kare? राजस्थान फायरमैन भर्ती फिजिकल एक्जाम डेट 2022 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • इसके बाद लेटेस्ट न्यूज़ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद फायरमैन भर्ती 2021 एग्जाम डेट के लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही फायरमैन फिजिकल डेट नोटिफिकेशन की पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
  • अब आप एग्जाम डेट को डाउनलोड कर सकते है.

इसे भी देंखें:

How to Download Rajasthan Fireman Physical Admit Card 2022

राजस्थान फायरमैन भर्ती फिजिकल एडमिट कार्ड 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना होगा. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहली राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • फिर होम पेज पर Admit Card के सेक्शन पर क्लिक करें.
  • फिर फायरमैन एडमिट कार्ड 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर अपने रोल नंबर, नाम और पूछी गई डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें.
  • सबमिट करते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जायेंगें.
  • अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है.

Important Links

Fireman Physical Admit Card Release Date Coming Soon
Fireman Physical Exam Date 2022 Nov. Last Week 2022
Fireman Physical Exam Date Notice Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Rajasthan Fireman Physical Admit Card 2022 कब जारी होंगे?” answer-0=”राजस्थान फायरमैन फिजिकल एग्जाम के एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Rajasthan Fireman Physical Exam Date Notice कैसे डाउनलोड करें?” answer-1=”राजस्थान फायरमैन फिजिकल एग्जाम डेट नोटिफिकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Rajasthan Fireman Physical Exam 2022 का आयोजन कब किया जाएगा?” answer-2=”राजस्थान फायरमैन फिजिकल एग्जाम का आयोजन नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here