Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Apply Online

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी ऑनलाइन आवेदन: INSTRUCTIONS for filling Online Application, ADVERTISEMENT for recruitment to the post of Jr.J.A. for RHC J.A. for RSLSA and DLSAs and Clerk Grade II for RSJA and District Courts 2022 राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार क्लर्क ग्रेड सेकंड, जूनियर ज्यूडिशल असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्तियाँ की जा रही है. राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2756 पदों के लिए आयोजित की गयी है. राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारो ने ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किये थे.

Rajasthan High Court LDC Vacancy 2022 hcraj.nic.in Clerk Grade-II & Junior Judicial Assistant Online Form, Rajasthan High Court Clerk Recruitment 2022 राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त से 22 सितम्बर 2022 तक किये गये. इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. अभ्यर्थी राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है.

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Notification

Rajasthan High Court LDC Bharti 2022 INSTRUCTIONS for filling Online Application Notification PDF 2756 पदों के लिए जारी किया गया. The recruitment of LDC has been issued by Rajasthan High Court, the total number of posts is 2756 राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त को दोपहर 1 बजे से 22 सितम्बर 2022 को शाम 5 बजे तक किये गये.

Rajasthan HC LDC Recruitment 2022 के लिए  आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक तिथि, लिंक्स और सभी जानकारी नीचे दी गयी है. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें.

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Notification

  • Total Post: 2756
  • Post name: Clerk Grade-II, Junior Judicial Assistant, Junior Assistant
  • Last Date: 22 September 2022
  • Application Mode: The application process for this Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 through online mode.
  • Salary: Rs. 20800 to 65900/ + Grade Pay Rs.2400/-. 

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Vacancy Details

राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के तहत कनिष्ठ न्यायिक सहायक, लिपिक ग्रेड सेकंड, कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्तियाँ की जाएगी. यह भर्तियाँ राजस्थान उच्च न्यायालय, राजस्थान राज्य अकादमी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में की जाएगी.

राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती में कुल पदों की संख्या: 2756 Posts

  • Junior Judicial Assistant (Rajasthan High Court): 320
  • Clerk Grade II (Rajasthan State Judicial Academy): 04
  • Junior Assistant (State Legal Services Authority): 18
  • Clerk Grade II (Non TSP) District Court: 1985
  • Clerk Grade II (TSP) District Court: 69
  • Junior Assistant Non TSP (District Legal Services Authority
  • including Taluka Legal Services Committees and Lok Adalat): 343
  • Junior Assistant TSP (District Legal Services Authority including Taluka Legal Services Committees and Lok Adalat): 17
Unit Post Name Vacancies
Rajasthan High Court JJA 320 (UR-116, EWS-32, SC-51, ST-38, OBC-67, MBC-16)
Rajasthan State Judicial Academy Clerk Grade-II 4 (Gen-4)
State Legal Service Authority Junior Assistant 18 (Gen-15, EWS-1, ST-2, MBC-2)
District Courts Clerk Grade-II (Non-TSP) 1985 (Gen-738, EWS-228, SC-315, ST-249, OBC-337, MBC-118)
District Courts Clerk Grade-II (TSP) 69 (Gen-27, EWS-2, SC-5, ST-35)
DLSA (Taluka & Lik Adalats) Junior Assistant (Non-TSP) 343 (Gen-166, EWS- 25, SC-45, ST-38, OBC-55, MBC-14)
DLSA (Taluka & Lik Adalats) Junior Assistant (TSP)  17 (Gen-9, ST-8)

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Important Dates

  • Starting Date for Rajasthan High Court LDC Recruitment: 22 August 2022
  • Last Date for Rajasthan High Court LDC Vacancy: 22 September 2022
  • Exam Date: Notified Soon
  • Admit Card: Release Soon

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Application Fees

राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने जा रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अनुसार आवेदन शुल्क की जानकारी अपडेट करवा दी गयी है.

  • Gen/ OBC/ Other State: ₹ 500/-
  • OBC (NCL)/ EWS: ₹ 400/-
  • SC/ST/PWD: ₹ 350/-
  • Payment Mode: Online Mode

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Age Limit

जो जो अभ्यर्थी राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए अपने आवेदन करना चाहते हैं, उन की न्यूनतम आयु सीमा में 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा पर रखा गया है. इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. इसके साथ ही जो अभ्यर्थी आरक्षित वर्गों से संबंध रखते हैं, उन्हें ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाने वाली है.

  • Minimum Age Limit: 18 years
  • Maximum Age Limit: 40 years
  • Age Calculation: 1 January 2022

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Education Qualifications

राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता को इस प्रकार रखा गया है.

  • Judicial Assistant, Junior Assistant, Clerk Grade-II: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन और टाइपिंग के ज्ञान होना चाहिए.

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Salary

राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती में सफल होने वाले उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 20800 रुपये से 65900 रुपये प्रति माह दिया जाएगा. इसके वेतन भत्तों की अधिक जानकारी के लिए ओफिशल नोटिफिकेशन को विजिट करें.

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Selection

  • Written Exam (300 Marks)
  • Computer Typing Test (100 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Examination.

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Exam Pattern

राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टेस्ट, एफिशिएंसी टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा. इस भर्ती की लिखित परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश और सामान्य नॉलेज के 50-50 प्रश्न शामिल होंगे.

  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा.
  • यह परीक्षा कुल 150 अंक की होगी, जो कुल 300 अंक के लिए है.
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग नही रखी गयी है.
  • पेपर को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा.
  • लिखित परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी कंप्यूटर टेस्ट जे लिए पात्र माने जायेंगे.
  • लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टेस्ट दोनों के लिए अंको को जोड़कर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

Rajasthan High Court JA and LDC Written Exam Pattern 2022

Paper Name Max Marks Min. Marks Duration
SC/ST & PH Others
Part-A Hindi 100 120 135 2 Hours
Part-B English 100
Part-C GK 100

Rajasthan High Court JA and LDC Type Writing Test on Computer Pattern 2022

Paper Language Duration Max. Marks Min. Marks
SC/ST & PH Others
Paper 1 for the Speed test Hindi 5 Min 25 20 22.5
English 5 Min 25
Paper 2 for Efficiency Test 10 Min 50 20 22.5

How to Apply For Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022

Raasthan High Court LDC Recruitment Ke Liye Aavedan Kaise Kare? राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें. यहाँ बताए जा रहे तरीके को अपनाकर अभ्यर्थी अपने आवेदन आसानी से कर सकते हैं. आपको आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका नीचे उपलब्ध करवाया जा रहा है.

  • आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट @https://hcraj.nic.in पर जाएं.
  • यहां रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती के Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक Application Form आएगा इस में पूछे जाने वाली जानकारी भरे.
  • इसके साथ ही आपको मांगे जाने वाले आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • इसके पश्चात अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • अंत में सबमिट क्लिक करें यदि आप चाहें तो अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Rajasthan LDC Some Important Links

Start Date Online Application Form22 August 2022
Last Date Online Form22 September 2022
HC LDC Apply Online LinkClick Here
INSTRUCTIONS/ निर्देशClick Here
Detailed Official NotificationClick Here
LDC SyllabusClick Here
Visit Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Rajasthan LDC Recruitment 2022 Useful Links

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा?

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन दिसम्बर में किया जा सकता है.

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 का सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 के सिलेबस को डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया गया है.

Rajasthan High Court Recruitment 2022 के लिए आवेदन कितने पदों पर किए जा रहे हैं?

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 के लिए आवेदन कुल 2756 पदों पर किए जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here