Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी: राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक किये जायेंगें. RHC (Rajasthan High Court) Stenographer Vacancy 2023 Notification, Rajasthan High Court Stenographer Vacancy 2023 Notification Apply Online form, Rajasthan High Court Stenographer Bharti 2023 Last Date. राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 का आयोजन 277 पदों के लिए किया जाएगा. राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है.

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Notification

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 का अधिकारिक नोटिफिकेशन 277 पदों के लिए जारी कर दिया है. राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त 2023 को दोपहर 1:00 बजे से शुरू होंगे. राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2023 तक रखी गई है. राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क जमा कराने की तिथि 31 अगस्त 2023 तक रखी गई है. राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है.

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Overview

Recruitment Organization Rajasthan High Court
Post Name Stenographer
Advt No. 2023/1515
Vacancies 277 Posts
Salary/ Pay Scale Pay matrix level L-10 (33,800 Rs to 1,06,700 Rs)
Job Location Rajasthan
Category Govt Jobs
Mode of Apply Online Mode
Start Form 1 August 2023
Last Date Form 30 August 2023
Exam Date Update Soon
Official Website hcraj.nic.in

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Vacancy Details

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 277 पदों के लिए जारी कर दिया है. राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 का आयोजन जिला न्यायालयों हेतु आशुलिपिक ग्रेड तृतीय (हिंदी और अंग्रेजी), जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों (तालुका विधिक सेवा समितियों एवं स्थाई लोक अदालतों सहित) हेतु आशुलिपिक ग्रेड सेकंड (हिंदी) के लिए किया जा रहा है.

पद का नाम पदों की संख्या
स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक हिंदी और अंग्रेजी) 277 (UR-17, SC-16, ST-11, EWS-4, OBC NCL-9, MBC NCL-2)

जिला न्यायालयों में रिक्तियां

  • आशुलिपिक ग्रेड तृतीय (हिंदी): गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 237 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 10 पद.
  • आशुलिपिक ग्रेड तृतीय (अंग्रेजी): गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 16 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3 पद.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों (तालुका विधिक सेवा समितियों एवं स्थाई लोक अदालतों सहित) में रिक्तियां

  • आशुलिपिक ग्रेड तृतीय (हिंदी): गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 8 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3 पद.

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Important Dates

Event Date
Release Date 28 July 2023
Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Apply Start 1 August 2023
Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Last Date to Apply 30 August 2023
Application Fee Last Date 31 August 2023
Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Exam Date Updated Soon

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Application Fee

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क निम्नानुसार रखा गया है:

  • सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए रखा गया है.
  • राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 550 रुपए रखा गया है.
  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क 450 रुपए रखा गया है.
Category Fees
General category Rs. 700/-
OBC/ EWS/ MBC Rs. 550/-
SC/ ST/ PWD Rs. 450/-
Mode of Payment Online

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Age Limit

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है. इस भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी. इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 40 Years
  • Calculation of Age: As on 1 January 2024.
  • Reserved categories are given relaxation in the maximum age limit as per the rules of the government.
Rajasthan High Court Stenographer Age Relaxation
Category Age Relaxation
SC/ ST/ OBC/ EWS 05 years
Women 05 years

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Educational Qualification

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार रखी गई है:

Stenographer: 12th Pass +Computer Course + Steno

A candidate for direct recruitment:

  1. must have passed the Senior Secondary Examination in Arts or Science or Commerce of the Rajasthan Board of Secondary Education or an Examination equivalent thereto recognized by the Government or any Higher Examination and;
  2. must possess a good working knowledge of Hindi as written in Devanagri script & of Rajasthani Dialects and;
  3. must have passed :- “O” or Higher Level Certificate Course conducted by DOEACC under control of the Department of Electronics, Government of India; or
  4. Computer Operator & Programming Assistant (COPA)/Data Preparation & Computer Software (DPCS) certificate organized under National/State council of Vocational Training Scheme; or Diploma in Computer Science/ Computer Application from any university established by Law in India or from an institution recognized by the Government; or Diploma in Computer Science & Engineering from a Polytechnic Institution recognized by the Government; or Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RSCIT) Conducted by Vardhaman Mahaveer Open University, Kota under control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited; or Senior Secondary School Examination with Computer Science as an optional subject; or Any equivalent or higher qualification.

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Selection Process

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन हिंदी शॉर्टहैंड टेस्ट, इंग्लिश शॉर्टहैंड टेस्ट, कंप्यूटर टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा.

  • Stenography Test/ Skill Test
  • Computer Test
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Exam Pattern

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 का एग्जाम पैटर्न निम्न है:

Group A

English Shorthand Test:

S. No. Paper Duration Speed Of Dictation
1 Dictation Of Passage 6 Minutes 80 Words Per Minute
2 Transcription and Typing of Dictated Passage in English on Computer. 50 Minutes ……
Total Marks: 100

Group B

Hindi Shorthand Test:

S. No. Paper Duration Speed Of Dictation
1 Dictation Of Passage 6 Minutes 70 Words Per Minute
2 Transcription and Typing of Dictated Passage in English on Computer. 50 Minutes ……
Total Marks: 100

Group C

Computer Test:

S. No. Paper Duration Marks Minimum Marks For SC/ST & PH Minimum Marks For All Others
1 Speed Test 10 Min 50 20 22.5
2 Efficiency Test 10 Min 50 20 22.5

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Pay Scale

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार 2 वर्ष की अवधि तक 23700 रुपए प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिविक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में दिया जाएगा. परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों को नियमानुसार पे मैट्रिक्स लेवल संख्या L-10 के अनुसार पे स्केल 33,800 रुपए से 1,06,700 रुपए देय होगा.

  • Stenographer: Pay Matrix Level 10 (Rs. 33,800 – 106700)

How to Apply For Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए आवेदन कहाँ से करें, राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
  • फिर आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है.
  • फिर आपको Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद भर्ती के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें.
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है.
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं.
  • फिर अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है.
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है.

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 Important Links

Start Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 1 August 2023
Last Date Online Application Form 30 August 2023
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Check All Latest Jobs AcchiTaiyari

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब तक किये जायेंगें?

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए आवेदन 1 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक किये जायेंगें.

Rajasthan High Court Stenographer Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here