Rajasthan Junior Engineer Agriculture Syllabus & Exam Pattern 2022

Rajasthan Junior Engineer Agriculture Syllabus & Exam Pattern 2022, Check Here: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर एग्रीकल्चर के 189 पदों को भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया था. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा 7 जून से 6 जुलाई 2022 तक आवेदन जमा करवा सकते है. राजस्थान जूनियर इंजीनियर कृषि भर्ती 2022 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. आज हम इस लिखित परीक्षा के सिलेबस के बारे में चर्चा करेंगे. उम्मीदवार सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहे.

Rajasthan Junior Engineer Agriculture Syllabus & Exam Pattern 2022

राजस्थान जूनियर इंजीनियर कृषि भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. इस लिखित परीक्षा का आयोजन 10 सितम्बर 2022 को किया जायेगा और इस परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम तिथि के एक सप्ताह पूर्व जारी कर दिए जायेंगे. उम्मीदवार Rajasthan Junior Engineer Agriculture Syllabus & Exam Pattern 2022 की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. और हाँ, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक भी निचे दिया गया है.

Rajasthan Junior Engineer Agriculture Exam Pattern 2022

  • वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगे.
  • कुल प्रश्नो की संख्या 120 होगी.
  • कुल 120 अंक का पेपर होगा.
  • कुल समय 120 मिनट दिया जायेगा.
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जायेगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 25 अंक काटे जायेंगे.
Subjects   No. of Question   Marks   Time 
General Knowledge of Rajasthan 40  40 120 Minutes
Agriculture Engineering 80 80
 Total  120 120

Rajasthan Junior Engineer Agriculture Syllabus 2022

राजस्थान जूनियर इंजीनियर कृषि भर्ती 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 10 सितम्बर 2022 को किया जायेगा. इस परीक्षा के सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवाई है. उम्मीदवार सिलेबस को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े.

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
  • राजस्थान का इतिहास
  • राजस्थान का साहित्य
  • राजस्थान का भूगोल
  • राजस्थान की कला
  • अर्थव्यवस्था – राजस्थान और भारत
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि
  • राजस्थान की संस्कृति और परंपराएं
  • राजस्थान की विरासत
  • वर्तमान घटनाक्रम निष्पादन
 Agriculture Engineering (कृषि इंजीनियरिंग)
  • मृदा और जल संरक्षण (मृदा और जल संरक्षण)
  • हाइड्रोग्राफ
  • अपरदन से जुड़े अपरदन-प्रकार के कारक
  • वर्षण
  • जलीय चक्र
  • अपवाह की अधिकतम दर की अपवाह माप भविष्यवाणी
  • अपवाह को प्रभावित करने वाले कारक
  • कटाव द्वारा वास्तविक वार्षिक मिट्टी के नुकसान का आकलन कृषि यांत्रिकी और जल क्षरण पर प्रभाव
  • पवन अपरदन नियंत्रण
  • जल संचयन संरचनाएं अर्थात
  • खेत के तालाब
  • उत्पादन और उत्पादकता।
  • जल अपरदन नियंत्रण उपाय
  • मिट्टी में वनस्पति और जल संरक्षण
  • घास जलमार्ग और डिजाइन
  • स्थायी संरचनाओं सहित नियंत्रण उपायों का डिजाइन
  • स्ट्रीम बैंक क्षरण
  • टंका
  • नाडी और एनीकट वाटरशेड: परिभाषा
  • अवधारणा और उद्देश्य
  • जल प्रबंधन
  • सर्वेक्षण उपकरण और वाटरशेड योजना और निष्पादन में उनका उपयोग
Farm Power and Machinery (कृषि शक्ति और मशीनरी)
  • उनका चयन ऑपरेशन,
  • क्षेत्र की क्षमता और दक्षता
  • प्राथमिक और माध्यमिक जुताई मशीनरी
  • खेत ट्रैक्टर
  • ट्रैक्टरों की विभिन्न प्रणालियों और उनके रखरखाव का परिचय
  • बुवाई और अंतर-सांस्कृतिक कार्यों के लिए मशीनरी
  • बिजली संचालित अनाज कटाई और थ्रेसिंग मशीनरी
Agricultural Processing (कृषि प्रसंस्करण)  
  • सुखाने और सुखाने के उपकरण के सिद्धांत
  • साइकोमेट्रिक चार्ट का उपयोग
  • दूध, डेयरी उपकरण का प्रसंस्करण
  • खाद्य इंजीनियरिंग में द्रव्यमान और ऊर्जा संतुलन
  • आकार में कमी सामग्री हैंडलिंग और पृथक्करण उपकरण
  • अनाज का भंडारण खाद्य संरक्षण का एक सिद्धांत
  • चावल और दाल मिलिंग
Renewable Energy Sources (पुनः प्राप्य उर्जा स्रोत)
  • सोलर फोटोवोल्टिक
  • जैव ऊर्जा संसाधन और उपयोग
  • ऊर्जा खपत पैटर्न और ऊर्जा संसाधन
  • गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत जैसे
  • सौर तापीय
  • बायोगैस संयंत्र का चयन (साइट का आकार और प्रकार)
  • बेहतर बायोमास कुक स्टोव
  • पंख ऊर्जा
  • राजस्थान राज्य में अक्षय ऊर्जा स्रोतों की वर्तमान स्थिति और क्षमता

इसे भी देखें:

How to Download Rajasthan Junior Engineer Agriculture Syllabus 2022

राजस्थान जूनियर इंजीनियर कृषि भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार निम्न निर्देशों का पालन करके सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर सिलेबस के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद Rajasthan Junior Engineer Agriculture Syllabus 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही आपका सिलेबस आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा.
  • अब आप अपने सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है. इसके अतिरिक्त सिलेबस का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.

Important Links

Start Date Online Application Form 7 June 2022
Last Date Online Application Form 6 July 2022
Exam Date 10 September 2022
Apply Online Link Click Here
Syllabus Download Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here

FAQs

राजस्थान जूनियर इंजीनियर कृषि भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के तहत कितने पदों को भरा जायेगा?

राजस्थान जूनियर इंजीनियर कृषि भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के तहत 189 पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है.

राजस्थान जूनियर इंजीनियर कृषि भर्ती 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा?

राजस्थान जूनियर इंजीनियर कृषि भर्ती 2022 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 10 सितम्बर 2022 को किया जायेगा.

Rajasthan Junior Engineer Agriculture Syllabus & Exam Pattern 2022 को कैसे डाउनलोड करे?

राजस्थान जूनियर इंजीनियर कृषि भर्ती 2022 के Syllabus & Exam Pattern 2022 को डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here