Rajasthan LSA Livestock Assistant Recruitment

Rajasthan LSA Livestock Assistant Recruitment 2022: Rajasthan Livestock Assistant Vacancy 2022, Live stock assistant Recruitment, RSMSSB LSA Jobs 2022, Rajasthan Livestock Assistant Bharti 2022, RSMSSB Live Stock Assistant Recruitment राजस्थान पशुपालन विभाग द्वारा राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन 300 पदों को भरने के लिए जारी कर दिया गया है. पशुपालन विभाग में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इसमें पशुधन सहायकों की भर्ती अस्थाई आधार पर की जा रही है.

Rajasthan LSA Livestock Assistant Recruitment 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी Offline Mode में आवेदन कर सकते हैं. संबंधित जिला कलेक्टर अल्पकालीन विज्ञप्ति प्रकाशित करें निर्धारित दिनांक 30 सितंबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 5:00 बजे तक निर्धारित मार्गदर्शिका अनुरूप (प्रति संलग्न) आवेदन प्राप्त कर Selection Process पूर्ण कर, मेरिट अनुरूप चयनित अभ्यर्थियों की Merit List तैयार कर पदस्थापना आदेश जारी करेंगे. इस भर्ती से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

Rajasthan LSA Livestock Assistant Recruitment 2022

Animal Husbandry Department invites application to fill 300 Vacancies of Livestock Assistant through Rajasthan Livestock Assistant. राजस्थान में पशुधन सहायकों की अर्जेंट टेंपरेरी बेसिस यानी अस्थाई आधार पर भर्ती का Notification जारी कर दिया गया है. वे अभ्यर्थी जिन्होंने 2 वर्षीय पशुपालन Diploma किया हुआ है, वह इस भर्ती के लिए Apply कर सकते हैं. पशुपालन विभाग में जिला जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, पाली, बीकानेर, उदयपुर, राजसमंद, जालौर, जोधपुर, सिरोही, झालावाड़, चूरू, सवाई माधोपुर, कोटा, अजमेर, धौलपुर एवं बांरा जिले के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन जिलों में यह भर्ती अस्थाई आधार पर कुल 300 पशुधन सहायकों के पदों को भरने के लिए की जा रही है.

Rajasthan LSA Livestock Assistant Recruitment 2022 Vacancy Details

District District Wise Posts
जैसलमेर 18
चित्तौड़गढ़ 18
बाड़मेर 33
पाली 17
बीकानेर 27
उदयपुर 52
राजसमंद 12
जालौर 16
जोधपुर 29
सिरोही 10
झालावाड़ 8
चूरू 14
सवाई माधोपुर 12
कोटा 12
अजमेर 12
धौलपुर 6
बांरा 6
Total 300 Posts

Rajasthan LSA Livestock Assistant Recruitment 2022 Age Limit

राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, महिलाओं (विधवा एवं परित्यक्ता महिला सहित) को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

Rajasthan LSA Livestock Assistant Recruitment 2022 Educational Qualification

राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा पास होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी 2 वर्षीय पशुधन डिप्लोमा आवेदन की तिथि से पूर्व उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी जानने के लिए आवेदक Official Notification को विजिट कर सकते है, जिसका Direct Link नीचे दिया गया है.

Rajasthan LSA Livestock Assistant Recruitment 2022 Salary

राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों को Per Month 17700 रुपए सैलरी (Salary) दी जाएगी. वेतन और भत्ते की अधिक जानकारी जानने के लिए आवेदक आधिकारिक नोटिफिकेशन को विजिट करें.

इसे भी देखें:

Rajasthan LSA Livestock Assistant Recruitment 2022 आवश्यक दिशा निर्देश

Rajasthan LSA Livestock Assistant Recruitment के लिए आवश्य दिशा-निर्देश निम्न है:

  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीय पशुपालन Diploma आवेदन की तिथि से पूर्व उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा.
  • अभ्यर्थी 01 जून 2002 को या इसके पश्चात तीसरी संतान होने पर नियुक्ति हेतु पात्र नहीं होगा.
  • Apply की तिथि को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग/महिलाओं (विधवा एवं परित्यक्ता महिला सहित) को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
  • आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी को सम्बन्धित Educational Qualification सम्बन्धी प्रमाण पत्र एवं अंकतालिका (10th, 12th, Diploma)/जाति प्रमाण पत्र/मूल निवास प्रमाण पत्र/विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र/ (आवेदन की तिथि) की सत्यापित प्रतियां एवं पृथक राजपत्रित अधिकारियों से लिये गये 2 चरित्र प्रमाण पत्र, जो 6 माह से पहले के नहीं हों, मूल रूप में संलग्न करना जरूरी है. मूल आवेदन पत्र के साथ मूल – Documents एवं 2 अतिरिक्त सेट (फोटो प्रति) जमा कराना जरूरी होगा.
  • चयनित अभ्यर्थियों को नियत पारिश्रमिक के रूप में 17700 रूपये Per Month के अतिरिक्त अन्य किसी तरह का भत्ता/वार्षिक वेतन वृद्वि/वरिष्ठता आदि का लाभ नहीं दिया जाएगा.
  • अभ्यर्थी का पदस्थापित जिले से अन्य जिले में स्थानान्तरित (transferred) नहीं किया जाएगा.
  • Selected पशुधन सहायक को किसी प्रकार का अवकाश नहीं दिया जाएगा.
  • कार्मिक (क-2) विभाग के परिपत्र दिनांक 04 अक्टूबर 2013 के अनुसरण में अभ्यर्थी द्वारा धूम्रपान एवं गुटका सेवन नही करने का वचनबंध (Undertaking) दिया जाना जरूरी होगा.
  • कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 30 जून 2006 के अनुसार आवेदक के विवाहित होने की स्थिति में आवेदक से विवाह पंजीकरण की सूचना/दहेज नहीं लिये जाने का शपथ पत्र लिया जाना अनिवार्य होगा.
  • अभ्यर्थी को निर्धारित प्रपत्र में शपथ पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होगा. Rajasthan LSA Bharti 2022 Application Form Fee (राशि रूपये 100/- के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प एवं नोटरी द्वारा प्रमाणित).
  • Selected Candidates को नियुक्ति आदेश जारी होने की दिनांक से 5 दिवस की अवधि में पद स्थापन स्थान पर अपनी उपस्थिति देनी होगी. अन्यथा उसका चयन/नियुक्ति आदेश स्वतः ही निरस्त मानते हुये प्रतीक्षा सूची से अन्य योग्य अभ्यर्थी को नियुक्ति दे दी जावेगी. जिस पर किसी भी प्रकार का आक्षेप मान्य नही होगा.
  • पूर्व से पशुपालन विभाग में आवश्यक अस्थायी आधार पर कार्यरत कार्मिक इस भर्ती हेतु पात्र नहीं हैं, आवश्यक अस्थायी आधार पर कार्यरत कार्मिक द्वारा आवेदन किये जाने पर उनकों भविष्य में होने वाली नियमित भर्ती हेतु अयोग्य घोषित कर दिया जावेगा.
  • चयन का आधार पूर्णतया के आधार पर Merit होगा. चयन हेतु संबंधित जिला कलेक्टर का निर्णय अंतिम होगा. चयन हेतु निर्धारित योग्यता एवं चयन का आधार निम्नानुसार रहेगा.
    • निर्धारित योग्यता- सीनियर सैकण्डरी एवं राजूवास से संबंद्धता प्राप्त संस्थानों से 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा.
    • चयन का आधार- चयन का आधार पूर्णतया मैरिट होगा, जो कि सीनियर सैकण्डरी एवं पशुपालन डिप्लोमा का औसत होगा.

Some Useful Links

Start Date Application Form Start
Last Date Offline Application form 30 September 2022
How to fill Form Click Here
Application Form Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Rajasthan LSA Livestock Assistant Recruitment 2022 अंतिम तिथि क्या है?” answer-0=”राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Rajasthan LSA Livestock Assistant Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-1=”राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और एप्लीकेशन फॉर्म ऊपर दिया है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here