Rajasthan New Map 2023
Rajasthan New Map 2023 राजस्थान के सभी 50 जिलों का नया मैप यहाँ देखें

Rajasthan New Map 2023 राजस्थान के सभी 50 जिलों का नया मैप यहाँ देखें और डाउनलोड करें: राजस्थान राज्य का नया मैप जारी हो गया है. राजस्थान सरकार द्वारा 19 नये जिलों की घोषणा कर दी गई है. Rajasthan New Map In 2023, Rajasthan New District Map 2023, Rajasthan New Map 2023 Download, Rajasthan New District Allot 2023, Rajasthan 50 District New Map 2023, Rajasthan New Map 2023 and Rajasthan New District List 2023, राजस्थान सरकार द्वारा नये जिलों की घोषणा होने के पश्चात राजस्थान का नया मैप जारी होना था. आपको बता दें कि राजस्थान में फिलहाल 50 जिले हो गए हैं और संभाग 10 हो गए हैं. राजस्थान के 50 जिलों का नया मैप नीचे दिया गया है.

Rajasthan New Map 2023 Download

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा की गयी है. गहलोत के इस ऐलान के बाद राजस्थान में अब जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. वही संभाग की संख्या 7 से बढ़कर 10 हो गई है. ऐसे में अभ्यर्थी यह जानना चाहते हैं कि राजस्थान न्यू मैप 2023 क्या रहेगा? राजस्थान न्यू मैप 2023 क्या होगा? राजस्थान न्यू मैप 2023 की सम्पूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गयी है.

Rajasthan New Map 50 District

राजस्थान में वर्ष 2008 के बाद यह पहला अवसर है, जब एक साथ 19 जिले बनाए गए हैं. राजस्थान में जिलों की संख्या अब 50 कर दी गई है. राजस्थान में नए जिलों से राजस्थान के विकास में तेजी मिलेगी, प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होगी, कानून एवं शांति व्यवस्था सुधरेगी, न्यायिक व्यवस्था बेहतर होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, संपत्ति के भाव बढ़ेंगे. राजस्थान के 19 नए जिलों के तमाम सरकारी कार्यालयों में अब कलेक्टर समेत जिला स्तरीय अधिकारी बैठेंगे. ऐसे में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग प्रभावी रहेगी और जनता को भी जिला स्तरीय कामकाज के लिए पहले की तुलना में जिला मुख्यालय के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी होगी.

राजस्थान में 19 नए जिलों में नए पुलिस अधीक्षक बैठेंगे. अन्य पुलिस अफसरों की संख्या भी बढ़ेगी. इससे कानून एवं शांति व्यवस्था सुधरेगी. राजस्थान के 19 नए जिलों में जिला स्तर के न्यायालय भी खुलेंगे. नए जिले बनने से वहाँ पर उपखंड या तहसील स्तर के कार्यालयों के अलावा पूरा जिला स्तर का आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इसके साथ ही वहाँ की जमीनों के भाव और मकान का किराया बढ़ेगा.

Rajasthan New Map District List 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 17 मार्च 2023 को राजस्थान विधानसभा में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की गई थी, जिससे राजस्थान में जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. राजस्थान में 33 जिले पहले से ही थे. इसमें जयपुर को उत्तर एवं दक्षिण में एवं जोधपुर को पूर्व एवं पश्चिम नाम से नए जिलों में बांटा गया है. इसलिए अब जिलों की कुल संख्या 50 हो गई है. यदि देखा जाए तो जयपुर और जोधपुर जिले पहले से ही थे इन जिलों को ही 4 नए जिलों में बांटा गया है. इस तरह दो पुराने जिले खत्म भी हुए हैं. इस कारण 19 जिलों की घोषणा होने के बाद इनकी संख्या 50 ही होगी.

Rajasthan New Map 2023 List

राजस्थान में 19 नए जिलों और तीन नए संभाग की घोषणा हो गई है. इससे राजस्थान में अब जिलों की संख्या 50 हो गई है. वहीं संभाग की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. राजस्थान में 50 जिलों और 10 संभाग के नाम नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं. राजस्थान में फिलहाल 50 जिले और 10 संभाग इस प्रकार हैं:

राजस्थान के 50 जिले

  • जयपुर उत्तर
  • जयपुर दक्षिण
  • अनूपगढ़
  • बालोतरा
  • ब्यावर
  • डीडवाना-कुचामन
  • दूदू
  • गंगापुर सिटी
  • केकड़ी
  • कोटपुतली
  • खैरथल
  • नीम का थाना
  • फलोदी
  • सलूंबर
  • सांचौर
  • शाहपुरा
  • जोधपुर पूर्व
  • जोधपुर पश्चिम
  • डीग
  • उदयपुर
  • बांसवाड़ा
  • जालौर
  • प्रतापगढ़
  • डूंगरपुर
  • चित्तौड़गढ़
  • राजसमंद
  • हनुमानगढ़
  • धौलपुर
  • भरतपुर
  • सवाई माधोपुर
  • पाली
  • सिरोही
  • गंगानगर
  • झालावाड़
  • नागौर
  • टोंक
  • बूंदी
  • बीकानेर
  • भीलवाड़ा
  • जैसलमेर
  • अजमेर
  • करौली
  • झुंझुनू
  • बाड़मेर
  • सीकर
  • दोसा
  • कोटा
  • अलवर
  • बांरा
  • चुरु

राजस्थान के 10 संभाग

  • जयपुर जयपुर, दोसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू
  • भरतपुर भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर
  • बीकानेर बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू
  • कोटा कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़
  • अजमेर अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर
  • जोधपुर जोधपुर ,बाड़मेर, सिरोही जैसलमेर पाली
  • उदयपुर उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़
  • बांसवाड़ा
  • पाली
  • सीकर

See Also:

Rajasthan New Map 2023 Pdf Download

Rajasthan New Map 2023 Click Here
Rajasthan New Map 2023 Download Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Check All Latest Jobs AcchiTaiyari

Rajasthan New Map 2023 मैप कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान न्यू मैप 2023 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दिया है.

Rajasthan New Map 2023 में अब कुल कितने जिले हैं?

राजस्थान न्यू मैप 2023 में कुल 50 जिले हो गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here