Rajasthan New Vacancy 2023

Rajasthan New Vacancy 2023 राजस्थान के पुलिस कार्यालयों 1369 पदों पर होगी भर्ती, यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी: राजस्थान सरकार कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राजस्थान में नए थाने एवं चौकियां खोलेगी. इससे राजस्थान में 1369 नए पद सृजित किए जायेंगें. राजस्थान में नई भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने नए थाने और चौकियों एवं कार्यालयों में 1369 पदों के सर्जन एवं अन्य आवश्यक संसाधनों के लिए लगभग 201 करोड रुपए की स्वीकृति दी है. राजस्थान में लगभग 1369 पदों पर जल्द ही निर्धारित प्रक्रिया के तहत भर्ती की जाएगी. इससे राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.

Rajasthan New Vacancy 2023

Rajasthan Govt Job 2023 | नई भर्ती राजस्थान 2023, Rajasthan Upcoming Vacancy 2023-24, Rajasthan New Vacancy 2023 Latest Update, Rajasthan New Vacancy 2023 Latest News, Rajasthan New Vacancy 2023 Govt Jobs, Upcoming Vacancy in Rajasthan 2023, Rajasthan New Vacancy 2023, राजस्थान में कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत करने और आमजन तक सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार अहम निर्णय ले रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में नए पुलिस कार्यालयों, थानों एवं चौकियों को खोलने की मंजूरी दी है. उन्होंने कार्यालयों के लिए 1369 पदों के सृजन और आवश्यक संसाधनों के लिए लगभग 201 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी है.

श्री गहलोत के निर्णय से वैर (भरतपुर), परबतसर (नागौर), खैरवाड़ा (उदयपुर), एडीएफ (धौलपुर) एवं लालसोट (दौसा) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोले जायेंगें. इन कार्यालयों हेतु प्रति कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक उप निरीक्षक एवं कनिष्ठ सहायक के 1-1 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 3–3 पद कुल 30 पद सृजित होंगे.

इसी प्रकार अरनोद (प्रतापगढ़), तालेड़ा (बूंदी), पहाड़ी (भरतपुर), गंगाशहर (बीकानेर), रामसर (बाड़मेर), बौंली (सवाईमाधोपुर), खण्डेला (सीकर), अजीतगढ़ (सीकर), सिवाना (बाडमेर) एवं आहोर (जालौर) में उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोले जायेंगें. इनके लिए उप पुलिस अधीक्षक, हैड कांस्टेबल एवं कनिष्ठ सहायक के 1-1 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 4-4 पद कुल 63 पद सृजित होंगे.

नए शहरी और ग्रामीण पुलिस थाने

Rajasthan New Vacancy 2023: वैशाली नगर (अलवर), मुक्ता प्रसाद नगर (बीकानेर), श्रीनाथ जी (राजसमंद), गोकुलपुरा (सीकर) एवं सदर पुलिस थाना बयाना (भरतपुर) में नवीन शहरी पुलिस थाने खुलेंगे. इनमें निरीक्षक का 1, उप निरीक्षक के 5, सहायक उप निरीक्षक के 6, हैड कांस्टेबल के 8, कांस्टेबल के 38 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 2 पद कुल 300 पद सृजित होंगे. इसी प्रकार बासदयाल (अलवर), हदां (बीकानेर), राहुवास (दौसा), तनोट (जैसलमेर) एवं गोठड़ा (झुंझुनूं) में नवीन ग्रामीण थाने खुलेंगे. इनमें थाना निरीक्षक का 1, उप निरीक्षक के 2, सहायक उप निरीक्षक के 4, हैड कांस्टेबल के 5, कांस्टेबल के 31 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 2 पद कुल 225 पद है.

खुलेंगे 3 महिला पुलिस थाने

महिला पुलिस थाना, डीडवाना (नागौर), महिला पुलिस थाना, नावां (नागौर) एवं महिला पुलिस थाना, कोटपूतली (जयपुर) के लिए प्रति थाना उप निरीक्षक का 1, सहायक उप निरीक्षक के 4, हैड कांस्टेबल के 3 एवं कांस्टेबल मय ड्राइवर के 22 पद कुल 90 पद सृजित होंगे.

क्रमोन्नत पुलिस थानों में पदों का सृजन

प्रदेश की 10 पुलिस चौकी पुलिस थानों में क्रमोन्नत की गई है. इनमें अंगाई (धौलपुर), मोर (टोंक), सुलताना (झुंझुनूं), बबाई (झुंझुनूं), जनूथर (भरतपुर), निम्बी जोधा (नागौर), बडू (नागौर), डाबला (सीकर), कैलाशनगर (सिरोही) एवं जाजोद (सीकर) पुलिस चौकी क्रमोन्नत हुई है. अब इन पुलिस थानों में में प्रति थाना निरीक्षक का 1, उप निरीक्षक के 2 सहायक उप निरीक्षक के 4, हैड कांस्टेबल के 5, कांस्टेबल के 31 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 2 पद सृजित किए जाएंगे। इन 10 क्रमोन्नत थानों में कुल 395 पद सृजित होंगे.

38 नवीन पुलिस चौकियां भी

प्रदेश के विभिन्न जिलों में 38 नवीन पुलिस चौकियां भी खोली जाएंगी. प्रति चौकी उप निरीक्षक का 1 एवं कांस्टेबल के 6 पद सृजित किए जाएंगे. इस प्रकार इन नवीन पुलिस चौकियों में कुल 266 पद सृजित होंगे. इन पुलिस कार्यालयों, थानों एवं चौकियों के सृजन से प्रदेश में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी.

Rajasthan New Vacancy 2023 Useful Links

Join Telegram Group Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Check All Latest Govt. Jobs Click Here

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here