Rajasthan NIA Recruitment 2022 NIA Jaipur Bharti

Recently updated on September 12th, 2022 at 10:30 pm

Rajasthan NIA Recruitment 2022: NIA Jaipur Bharti 2022 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्युवेद, जयपुर में विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना है. National Institute Of Ayurveda Jaipur Recruitment 2022 राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान, जयपुर (National Institute Of Ayurveda Jaipur) ने कई पदों पर भर्ती (Rajasthan NIA Recruitment 2022) निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (National Institute Of Ayurveda Jaipur Recruitment 2022) पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे यहाँ पर बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.

इस भर्ती (Rajasthan NIA Recruitment 2022) के माध्यम से विभिन्न पद भरे जाएंगे जैसे प्रोफेसर, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट और मल्टी टास्किंग स्टाफ आदि. इन पदों पर आवेदन 07 सितंबर से शुरू हो गए हैं.

Rajasthan NIA Recruitment 2022 Notification

National Institute Of Ayurveda (NIA) Jaipur Recruitment 2022: राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान, जयपुर ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार जो काफी समय से इन पदों को पाने का सपना देख रहे है, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न पद भरे जाएंगे जैसे – प्रोफेसर, नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट और मल्टी टास्किंग स्टाफ आदि. इन पदों पर आवेदन 07 सितंबर से शुरू हो गए हैं तथा 20 अक्टूबर 2022 तक भरें जायेंगें. इस भर्ती से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी जानने के लिए Download NIA Recruitment 2022 Notification PDF अभ्यर्थी इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

Rajasthan NIA Recruitment 2022 Vacancy Details

विभिन्न विषयों में प्रोफेसर के 4 पदों, उप निदेशक (प्रशासन) के 1 पद और प्रशासनिक अधिकारी के 1 पद के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, सभी प्रतिनियुक्ति सहित अल्पकालिक अनुबंध और रोग निदान और सहायक प्रोफेसर के 1 पद के लिए, विकृति विज्ञान, क्लिनिकल रजिस्ट्रार (कायाचिकित्सा) का 1 पद, नर्सिंग ऑफिसर का 1 पद, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट का 1 पद, फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) का 1 पद, जूनियर मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट का 1 पद और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 16 पद, सभी सीधी भर्ती द्वारा पदों का विवरण, अंतिम तिथि, आवेदन प्रारूप आदि संस्थान की वेबसाइट (www.nia.nic.in) पर उपलब्ध हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है.

  • 1 post of Assistant Professor,
  • 1 post of Clinical Registrar (Kayachikitsa),
  • 1 post of Nursing Officer,
  • 1 post of Medical Laboratory Technologist,
  • 1 post of Pharmacist (Ayurveda),
  • 1 Post of Technologist,
  • 16 Posts of Multi-Tasking Staff.

Rajasthan NIA Recruitment 2022 Last Date

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्युवेद, जयपुर भर्ती 2022 में निकले इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 28 पद भरे जाएंगे. इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी पाने और Application Form Download करने के लिए आपको एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता है – nia.nic.in

Rajasthan NIA Recruitment 2022 Eligibility Criteria

इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. पद के हिसाब से दसवीं, बारहवीं, डिप्लोमा, डिग्री और संबंधित क्षेत्र में पीजी किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ली गई हो ये जरूरी है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तय की गई ङै. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

Rajasthan NIA Recruitment 2022 Application Fee

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC/MBC के आवेदक हेतु: Rs 5000/-
  • नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के OBC/MBC/EWS के आवेदक हेतु: Rs 4000/-
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के SC /ST के आवेदन हेतु: Rs 2000/-

Rajasthan NIA Recruitment 2022 Selection Process

  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • कौशल परीक्षा (Skill Test)
  • डॉक्यूमेंट सत्यापन (Document Verification)

इसे भी देखें:

How to Apply for Rajasthan NIA Recruitment 2022

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भरकर और साथ में सभी जरूरी दस्तावेज लगाकर सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज के साथ 20 अक्टूबर के पहले इस पते पर भेज दें – वाइस चांसलर, I/C, राष्ट्रीय आर्युवेद संस्थान, जोरावर सिंह गेट, आमेर रोड, जयपुर.

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Rajasthan NIA Bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-0=”राजस्थान एनआईए भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर बताये गये है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Rajasthan NIA Bharti 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?” answer-1=”राजस्थान एनआईए भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here