Rajasthan Panchayati Raj Vibhag JEN Bharti 2022: Upcoming Rajasthan Panchayati Raj Jobs 2022, all information like post eligibility criteria, pay scale, the application process, application fee, syllabus, and exam pattern. राजस्थान सरकार द्वारा गत 11 वर्षो से पंचायतीराज विभाग में खाली पड़े पदों पर भर्तियां नहीं की गयी है। पंचायतीराज विभाग में कुल 2180 पद खाली है। राजस्थान पंचायतीराज विभाग में किसी भी पद पर पुरे कर्मचारी नहीं है। हालत ये है कि गाँवो में विकास का रोडमैप तैयार करने वाले JEN के पद रिक्त पड़े है। राजस्थान में पंचायतरीराज की JEN के 93% पद खाली पड़े है मात्र 7% पदों पर ही कर्मचारी कार्यरत है।
इसके अलावा ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ और मनरेगा में भी पद खाली पड़े है। विभाग द्वारा 2013 में 2180 पदों पर भर्ती निकाली गई थी वो भी कोर्ट में अटक गई। अब जल्द ही इन खाली पड़े पदों पर भर्ती देखने को मिल सकती है। Rajasthan Panchayati Raj Vibhag JEN Bharti 2022 के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
Rajasthan Panchayati Raj Vibhag JEN Bharti 2022
Rajasthan Panchayati Raj Recruitment 2022 Apply Online @ rajpanchayat.rajasthan.gov.in for 10 Account Officer, Clerk, Assistant Account Officer vacancies. All Posts released by Rural Development & Panchayati Department Job Notification in 2022 are available here on this page.
राजस्थान पंचायतीराज विभाग JEN भर्ती 2022 -:
प्रदेश में पंचायतीराज में 2641 पद स्वीकृत है। जिसमे से 2467 पद खाली पड़े है। ऐसे में अभ्यर्थी वर्षो से इन पदों पर भर्तियों के इंतजार में तैयारी कर रहे। सहायक अभियंता में प्रदेश में 35 पद है जिनमे से 11 पद खाली पड़े है। मनरेगा में JEN के 2061 पद है जिसमे से 872 पद खाली पड़े है। राजस्थान ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ में 33 पद परियोजना अधिकारियो के है जिनमे से 18 से अधिक पद खाली है।
पंचायतीराज विभाग में आखिरी भर्ती 2009 में निकाली गई थी और 2013 में तत्कालीन गहलोत सरकार ने JEN के 2180 पदों पर भर्ती निकाली लेकिन यह भर्ती बोनस अंको के चलते हाई कोर्ट में अटक गई जिसके चलते 03 जुलाई 2017 को तकनीकी कारणों से भर्ती रद्द कर दी गई थी। गहलोत सरकार ने बजट 2019 में 2100 JEN, 900 अकाउंटेंट असिस्टेंट और 900 ग्रामविकास अधिकारियो और 20 विकास अधिकारियो के पदों पर भर्ती करने की घोषणा की थी लेकिन 02 वर्ष पुरे हो जाने के बाद भी अभी तक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हो पाया है।
Age Limit -:
पंचायतीराज विभाग की भर्ती में शामिल होने के कारण अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Educational Qualification -:
अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी संकाय से स्नातक पास होना चाहिए। और साथ में सामान्य कंप्यूटर एप्लीकेशन का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए।
Application Fee -:
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए General/OBC/MBC CL श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 450/- रूपए , OBC/MBC NCL & EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 350/- रूपए और SC/ST/PH श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 250/- रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ईमित्र कीओस्क के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.
Rajasthan Panchayati Raj Vibhag JEN Bharti 2022 Important Links
Apply Now | Click Here |
Official Notification | Available Soon |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Panchayati Raj Vibhag JEN Bharti 2022 FAQs -:
Rajasthan Panchayati Raj Vibhag Bharti 2022 के लिए नोटिफिकेशन कब जारी होगा ?
इस भर्ती के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. ज्यादा जानकारी के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें.