Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti 2022 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आवेदन की अन्तिम तिथि

Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti 2022: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अनुसार आवेदन करने की तारीख को बढाया गया है. राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 (यथा संशोधित) में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल सामान्य/चालक/बैण्ड के जिला/यूनिटवार विज्ञापित 4588 पदों के नियमानुसार 2 प्रतिशत पद उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन–पत्र (Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti online application form) आमंत्रित किए जाते हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग की वैबसाईट पर दिनांक 04.03.2022 से 19.03.2022 तक भरे जा सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti 2022 New Notification

Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti 2022

भर्ती प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले आदेश/परिपत्र या नियमों में किसी प्रकार के संशोधन तत्समय प्रभावी रहेंगे।उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थी ही पात्र माने जावेंगे। उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा में चयनित अभ्यर्थियों को केवल कॉन्स्टेबल सामान्य पदों की रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति दी जाएगी। भर्ती हेतु योग्यता/पात्रता, भर्ती प्रक्रिया, इत्यादि का विस्तृत विवरण पुलिस मुख्यालय के स्थाई आदेश संख्या–35/2021 एवं 02/2022 में वर्णित है। किसी भी विवाद की स्थिति में उक्त स्थाई आदेश में वर्णित प्रावधानों को ही अन्तिम माना जाएगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना, समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें।

Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti 2022 Dates

राजस्थानकी अशोक गहलोत सरकार जल्द ही प्रदेश में 4438 पुलिस कांस्टेबलों Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti करेगी. गृह विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है. युवकों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पुलिस कांस्टेबल (Police constable) के 4588 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती (Recruitment) करेगी. राज्य के वित्त विभाग ने वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. गृह विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की हरी झंडी मिलने के बाद वित्त विभाग ने मंजूरी दी है. अब पुलिस मुख्यालय जल्द ही भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा. उसके बाद भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी. गहलोत सरकार के इस कदम से प्रदेश के हजारों युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी जो लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे.

Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti 2022 Notification

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 , 8438 पदों पर भर्ती होगी जल्दी ही आधिकारिक सुचना जारी की जायेगी, राजस्थान पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 8438 पदों पर नई भर्ती होगी | राजस्थान प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने लिया फैसला | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विस्तृत विज्ञापन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. राज्य सरकार राजस्थान पुलिस में आगामी 2 वर्षो में पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती करेगा, इसके लिए गृह विभाग के प्रस्ताव पर वर्ष 2021 – 2022 और वर्ष 2022 – 2023 के दौरान इन पदों पर भर्ती के लिए प्रसाशनिक स्वीकृति दी है।

Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti 2022 Application Fees

  • सामान्य/राजस्थान के क्रीमिलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग और एमबीसी वर्ग के आवेदकों हेतु – रुपये 500/
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग/राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग एमबीसी वर्ग/ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/सहरिया तथा सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है आवेदक हेतु (केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी हेतु ) रुपये 400/
  • Payment Mode: Credit card/ Debit card/ Net banking/ E Mitra

Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti 2022 Sports Details

अखिल भारतीय पुलेस स्पोर्ट्स कट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त खेलों में से विभाग की आवश्यकतानुसार उपरक्त खेलों के खिलाडियों के, नीचे अंकित खेल संस्थाओं द्वारा जारी खेल प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे:

  1. इन्टरनेशनल ओलम्पिक कमेटी (IOC)
  2. ओलम्पिक काउन्सिल ऑफ एशिया (OCA)
  3. इन्टरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (IOCसे सम्बद्ध)
  4. कॉमनवेल्थ गेम्स फैडरेशन (CGF)
  5. एशियन स्पोर्ट्स फेडरेशन (OCA से सम्बद्ध)
  6. साउथ एशियन ओलम्पिक काउन्सिल (SAOC)
  7. इण्डियन ओलम्पिक एसोसिएशन (IOA)
  8. नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन (IOA से सम्बद्ध)
  9. एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटीज (AIU)
  10. इन्टरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF)
  11. एशियन स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन (ASSF)
  12. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (SGFI)

Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti 2022 Selection Process

भर्ती हेतु चयन प्रकिया :

  • खेल कोटा के अन्तर्गत कॉस्टेबल पद पर चयन राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के नियम 7(सी) के प्रावधान तथा इस कार्यालय के स्थाई आदेश संख्या-35/2021 में उल्लेखित प्रकिया के अनुसार किया जाएगा।
  • चयन प्रकिया के 100 अंक होगें जो 03 चरणों में आयोजित होगी- खेल प्रमाण पत्रों का मूल्यांकन, शारीरिक मापतौल एवं ट्रायल।
  • खेल प्रमाण पत्र के 70 अंक तथा ट्रायल के 30 अंक होगें।
  • खेल प्रमाण पत्र (70 अंक):
  • खेल प्रमाण पत्र विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 5 वर्ष से पूर्व के नही होने चाहिए।
  • खेल प्रमाण पत्रों का मूल्यांकन करते समय सर्वाधिक weightage वाले केवल एक ही प्रमाण पत्र के लिए अंक प्रदान किये जाएंगे।
  • आवेदन पत्र के साथ खेल प्रमाण पत्र अपलोड करते समय अभ्यर्थी यह विशेष ध्यान रखें कि मूल खेल प्रमाण पत्र से ही स्कैन कर इमेज अपलोड की जाए, न कि फोटो कॉपी से।
  • सभी उम्मीदवारों की SSO ID होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों को SSO ID से पंजीकृत नाम, लिंग, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक विवरण भरने की आवश्यकता है।
  • SSO ID बनाने के बाद उम्मीदवार कांस्टेबल – 2022 (राजकॉप) की भर्ती के लिए लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं।
  • अब ऊपर की तरफ सक्सेसफुल लॉगइन के बाद उपलब्ध ऑप्शन एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
  • अब RECRUITMENT STACK2 Option पर क्लिक करें।
  • अब विकल्प कॉन्स्टेबल जनरल, नॉन टीएसपी कॉन्स्टेबल जनरल, टीएसपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर, नॉन टीएसपी कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी चुनें।
  • अब सभी आवश्यक विवरण भरें (मूल विवरण, व्यक्तिगत विवरण, योग्यता और अनुभव फिर पहचान और संलग्नक) और अगला विकल्प पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी विवरणों की जांच करनी चाहिए कि वे सही हैं या नहीं।
  • विवरण भरने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना चाहिए।
  • अंतिम सबमिशन के बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना चाहिए।

Note :- भर्ती हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म’ लिए जायेंगे | इस हेतु आवेदन का SSO ID उपलब्ध होना चाहिए| अगर आवेदक का SSO ID नहीं हे तो वह sso.rajastha.gov.in पर SSO ID बना सकता है अथवा SSO ID ई-मित्र कीओस्क या जान सुविधा केंद्र पर भी निशुल्क बनाई जा सकती है | यह SSO ID आवेदक को Rajasthan Police Constable Sports Quota Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय ई-मित्र किओस्क या जन सुविधा को उपलब्ध करना होगा / होना आवश्यक है.

Important Links

New Notification (2-3-2022) Click Here
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
SSO ID Registration Click Here
Syllabus Download Now
Join Telegram Telegram
Admit Card Available Soon
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

Also Check:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here