Rajasthan REET Free Bus Travel 2022

Rajasthan REET Free Bus Travel 2022 रीट भर्ती परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी: रीट परीक्षा के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को फ्री बस की सुविधा प्रदान की जाएगी. रीट परीक्षार्थी Private Bus में भी निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि REET candidates Private & Roadways bus में निःशुल्क यात्रा कर सकते है, उनसे किराया नही लिया जायेगा. सरकार की ओर से परीक्षार्थियों को 23 और 24 जुलाई 2022 के दो दिन पहले और दो दिन बाद मुफ्त परिवहन सुविधा (रीट परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त बस और रेल सेवा) दी जाएगी. इसके साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लगभग दो लाख परीक्षार्थियों के लिए उनके समीप स्टेशन से ट्रेन और बसों की व्यवस्था भी करवाई जाएगी.

Rajasthan REET Free Bus Travel 2022 Important Dates

  • Date of Exam: 23th & 24th July 2022
  • Free Bus Travel Start From: 21th July 2022
  • Last Date of Free Bus Travel: 26th July 2022 Midnight

Rajasthan REET Free Bus Travel 2022 Notification

Rajasthan REET Free Bus Travel 2022, Rajasthan roadways bus free for students: राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को किया जा रहा है, इस भर्ती से संबंधित संपूर्ण ताजा खबर आपको इस आर्टिकल में दी जा रही है. इस आर्टिकल में समय-समय पर भर्ती की परीक्षा से संबंधित ताजा खबर आने पर लाइव अपडेट कर दिया जाता है. इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा फ्री रोडवेज सेवा की सुविधा Rajasthan REET Free Bus Yatra 2022 दी जा रही है.

REET 2022 Exmaination Travel Details

राजस्थान में 23 और 24 जुलाई 2022 को होने वाली REET परीक्षा में परीक्षार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सीएम श्री अशोक गहलोत ने प्राइवेट और रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा के आदेश दिए है. सीएम के इस आदेश के बाद से परीक्षार्थियों को कुछ और राहत मिली है. लेकिन कुछ परीक्षार्थियों की और से लगातार यह सवाल पूछे जा रहे है कि क्या निःशुल्क यात्रा एक शहर से दूसरे शहर तक ही रहेगी या फिर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुँचाया जाएगा, उन्हें बता दे की सभी छात्रो को उनके निवास स्थान से परीक्षा स्थल तक और परीक्षा स्थल से निवास स्थान तक फ्री बस यात्रा दी जाएगी.

इसे भी देखें:

Rajasthan REET Free Bus Travel 2022 Important Information

रीट भर्ती 2022 की परीक्षा के लिए फ्री बस यात्रा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से बताई गयी है-

  • यह निशुल्क यात्रा केवल दिनांक 21 जुलाई 2022 से 26 जुलाई 2022 के मध्य उपलब्ध होगी. यह सुविधा केवल उपरोक्त बस सेवाओं द्वारा संचालन सीमाओं मे उपलब्ध होगी.
  • बस यात्रा का उद्देश्य परीक्षा के लिए जाने और परीक्षा से वापस आने के लिए होगा.
  • यह छूट केवल परीक्षार्थियों के लिए ही होगी. उनके परिवार के अन्य सदस्यों को नियमानुसार टिकिट लेना होगा.
  • यह सुविधा प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने पास प्रवेश पत्र REET-2022 परीक्षा का E-Admit Card की एक जेरोक्स प्रस्तुत करनी होगी जब बस परिचालक /टिकिट काउंटर पर बुकिंग क्लर्क को दिखाना या जेरोक्स प्रस्तुत करना अनिवार्य है ताकि शून्य राशि का टिकिट बना सके.
  • यदि परीक्षार्थियों परीक्षा के केंद्र तक जाने के लिए व वापस आने के लिए सीधी बस सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो वे इस उद्देश्य से एक से अधिक कनेक्टिग बस का उपयोग कर सकते हैं.
  • परीक्षार्थियों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन तथा यात्रा के दौरान मास्क पहनकर बैठे. साथ मे हैण्ड सैनेटाइजर रखने की सलाह दी जाती हैं.

Some Useful Important Links

Exam Date 23 or 24 July 2022
Free Travel Notification Click Here
Official Website Click Here
Download Admit Card Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here

FAQs

Rajasthan REET 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा?

Rajasthan REET 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को किया जायेगा.

Rajasthan REET 2022 के एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड करे?

Rajasthan REET 2022 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर उपलब्ध करवा दिया गया है.

Rajasthan REET Free Bus Travel Notification 2022 कैसे डाऊनलोड करें?

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी Free बस के माध्यम से Rajasthan REET Free Bus Travel 2022 प्राप्त कर सकते हैं संपूर्ण जानकारी ऊपर बताई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here