Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022: Online interview for various posts in district and block offices of Samagra Shiksha Date – 06.10.2022 to 14.10.2022. Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Bharti, rajssa.nic.in Recruitment 2022, Samagra Shiksha Abhiyan Rajasthan Vacancy 2022, Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Rajasthan राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राजस्थान राज्य के होनहार उम्मीदवार जो इस भर्ती को पाने का सपना काफी समय से देख रहे है, उन सभी के लिए यह सुनहरा अवसर है. इस भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा.

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 के तहत अभ्यर्थियों का Selection by Direct Online Interview के आधार पर किया जाएगा. राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए आवेदन 17 सितंबर से 24 सितंबर 2022 तक किये जायेंगें, जबकि ऑनलाइन इंटरव्यू का आयोजन 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा. राजस्थान समग्र शिक्षा के पदों पर निकली बंपर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज (24 सितम्बर 2022) अंतिम तिथि है. Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment Notification 2022 की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ पर उपलब्ध करवा दी गयी है.

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Notification

Notification of Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 has been issued. राजस्थान में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक निदेशक (प्रधानाचार्य समकक्ष), अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में सहायक परियोजना समन्वयक (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं कार्यक्रम अधिकारी (व्याख्याता समकक्ष) तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-द्वितीय (प्रधानाचार्य समकक्ष) एवं संदर्भ व्यक्ति (व्याख्याता समकक्ष) के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापन हेतु डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल, जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय द्वारा ऑनलाईन इन्टरव्यू आयोजित होंगे.

  • Name Of Organization: Rajasthan School Education Council Office
  • Job Location: Rajasthan
  • Mode of Apply: Online
  • Category: Govt. Jobs

समग्र शिक्षा के जिला एवं ब्लाक कार्यालयों में विभिन्न पदों हेतु Online Interview का आयोजन 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा. Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Application fee

राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है. इस भर्ती में सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क निर्धारित किया गया है.

  • Application Fee: Nil

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Age Limit

राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए अधिकतम आयु सीमा को 57 वर्ष रखा गया है. इसमें आयु सीमा की गणना 30 सितंबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Selection Process

राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती में किसी भी परीक्षा का आयोजन नही किया जायेगा.

  • Interview

Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 Necessary Guidelines

राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश निम्न है:

सहायक निदेशक, सहायक परियोजना समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी-जिला कार्यालय तथा अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-द्वितीय, संदर्भ व्यक्ति-ब्लॉक कार्यालय के इंटरव्यू हेतु:

  • स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के पत्रांक 5.2018 के द्वारा परिषद मुख्यालय एवं दिनांक 8.8.2018 तथा 24.9.2018 के द्वारा ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तर के कार्यालयों का पुनर्गठन कर एकीकृत कर प्रशासनिक व्यवस्था में पद स्वीकृत कर पद की योग्यता निर्धारित की गयी है. अतः पदों की योग्यता उक्त आदेशों के अनुसार रहेगी.
  • Interview आयोजित किये जाने वाले रिक्त पदों का विवरण एवं Interview से संबंधित अन्य जानकारी राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की वेबसाईट rajsmsa.nic.in से देखी जा सकती है.
  • उपर्युक्त सभी पदों हेतु आवेदन राजस्थान शिक्षा विभाग के Shala Darpan Portal के स्टॉफ विन्डो के माध्यम से खुद की Login ID से ऑनलाईन किया जाना है.
  • आवेदनकर्ता से संबधित सूचना शाला दर्पण के प्रपत्र-10 (P-10) से ली जायेगी, अतः आवेदन करने वाला अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व प्रपत्र-10 (P-10) (यथा मोबाईल नम्बर, ई-मेल, व्यक्तिगत सूचना, शैक्षणिक योग्यता एवं श्रेणी) का अद्यतन (Update) किया जाना सुनिश्चित करें. पंजीकरण उपरान्त किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा.
  • Apply करने वाला अभ्यर्थी द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन भरे जाने पर आवेदन को Delete (निरस्त) कर अंतिम तिथि व समय से पूर्व पुनः आवेदन कर सकता है.
  • अभ्यर्थी द्वारा शाला दर्पण पर आवेदन करते समय OTP शाला दर्पण पर पंजीकृत Mobile Number पर ही आयेगा.
  • उपरोक्त पदों हेतु आवेदन दिनांक 17 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 तक भरे जा सकते है.
  • उक्त संबंधित पदों की रिक्तियों की संख्या में कमी/वृद्धि करने का अधिकार राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिष्टः परिषद, जयपुर के अधीन सुरक्षित रहेगा.
  • इस विज्ञप्ति में प्रकाशित सभी पद प्रतिनियुक्ति के हैं जो कि राज्य सरकार के अधीन शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों द्वारा भरे जायेगें.
  • परियोजना कार्यालयों में पदस्थापित कार्मिकों का कार्यकाल न्यूनतम 1 वर्ष का होगा, जिसे नियमानुसार अधिकतम 4 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकेगा (“राजस्थान सेवा नियम 1951 के नियम-144 “क”), लेकिन प्रतिनियुक्त कार्मिक का कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर या प्रशासनिक कारणों से अवधि पूर्ण होने से पूर्व ही राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के द्वारा प्रतिनियुक्ति निरस्त कर मूल विभाग के लिए कार्यमुक्त किया जा सकेगा.
  • राजस्थान स्वेच्छा ग्रामीण 2011 सेवा के तहत कार्यरत कार्मिक आवेदन के पात्र नहीं होगें.
  • वेतन एवं भत्ते चयनित आशार्थियों को उनके पातेय वेतन श्रृंख्ला पद ही देय होगे। नियम अनुसार प्रतिनियुक्ति भत्ता देय होगा.
  • अन्य विभाग से प्रतिनियुक्ति समाप्ति के पश्चात मूल विभाग में न्यूनतम 1 वर्ष की उपशमन अवधि (cooling off period) होनी चाहिए.
  • माननीय न्यायालय के आदेश के अध्यधीन कार्यरत कार्मिकों के पद विरूद्ध सिलेक्शन प्रोसेस नहीं की जायेगी.
  • अभ्यर्थी के विरूद्ध विभाग में वर्तमान में कोई भी अनुशासनात्मक कार्यवाही/विभागीय जांच प्रस्तावित/लम्बित हो अथवा जिन्हें राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत किसी भी प्रकार से दण्डित किया हो, वे पदस्थापन हेतु पात्र नहीं होंगे.
  • Interview के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में दर्शाये गये समस्त मूल दस्तावेज संबंधित कार्यालय में कार्यग्रहण के समय प्रस्तुत करने होंगे। आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की सूचना गलत पाये जाने पर अभ्यर्थी की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी.
  • किसी भी प्रकार के न्यायिक विवाद का क्षेत्राधिकार जयपुर जिले के न्यायिक क्षेत्र में होगा.
  • आवेदन करने वाला अभ्यर्थी की दिनांक 30 सितंबर 2022 को आयु 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • सभी पदों हेतु अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है.
  • अभ्यर्थी द्वारा आवेदित इच्छित जिला/ब्लॉक के अतिरिक्त, परियोजना हित में अन्यत्र प्रतिनियुक्ति की जा सकेगी.

सहायक निदेशक, सहायक परियोजना समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी-जिला कार्यालय तथा अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-द्वितीय, संदर्भ व्यक्ति-ब्लॉक कार्यालय के पदों हेतु ऑनलाइन Interview (इंटरव्यू) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश

  • Corona Period (कोरोनाकाल) में सामाजिक दूरी को बनाए रखने और अभ्यर्थियों को यात्रा परेशानियों से बचाने हेतु ऑनलाइन इंटरव्यू की सुविधा शुरू की गई है.
  • Interview Microsoft Team के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किये जायेंगे.
  • समस्त अभ्यर्थी अपने लैपटॉप/डेस्कटाप/मोबाइल में Microsoft Team सॉफ्टवेयर/एप इंस्टॉल करना सुनिश्चित करें तथा साथ ही यह भी सुनिश्चित कर ले कि डेस्कटॉप एवं लैपटॉप में आवश्यक उपकरण जैसे-कैमरा तथा ऑडियों डिवाइस (माइक और स्पीकर) हो व अभ्यर्थी Interview के समय ईयर फोन व माईक का उपयोग करें.
  • प्रत्येक अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि वह ऐसे स्थान पर बैठे जहाँ पर्याप्त इन्टरनेट स्पीड, विद्युत सप्लाई एवं पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए. उक्त व्यवस्थाओं से आश्वस्त होकर अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी स्थान से इन्टरव्यू दे सकते हैं.
  • प्रत्येक अभ्यर्थी को सौम्य एवं शालीन वेशभूषा में अनुशासित ढंग से ही Interview पैनल के समक्ष ऑनलाइन उपस्थित होना होगा.
  • ध्यान रहें कि अभ्यर्थी का कैमरा चेहरे पर ही स्थिर रहे एवं फेम अन्यत्र विस्थापित नहीं होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी को जब तक पैनल द्वारा कॉल न किया जाये वह अपना कैमरा, माइक, स्पीकर आदि को बंद रखे.
  • Interview पैनल द्वारा अनुमति दिए जाने पर ही अभ्यर्थी वर्चुअल Interview रूम में प्रवेश करेगा. अतः समस्त अभ्यर्थी संयम रखें और अपनी बारी (नंबर) की प्रतीक्षा करें.
  • अभ्यर्थी जहाँ से Interview दे रहा है. वहाँ आसपास किसी प्रकार की तेज आवाज अथवा व्यवधान नहीं हो, यह सुनिश्चित कर लें.
  • अभ्यर्थी की Staff Window एवं Mobile Number (जो आवेदन पत्र में अभ्यर्थी द्वारा भरा जाएगा) पर Interview दिनांक, स्लॉट, समय विवरण और संबंधित पैनल रूम का लिंक एवं WhatsApp Group से जुड़ने का लिंक टेक्स्ट मैसेज द्वारा भेज दिया जाएगा. अतः अपना स्टॉफ विन्डो/मोबाईल में Text Message चैक करते रहें.
  • अभ्यर्थी का जो नाम आवेदन पत्र में होगा उसी नाम से माइक्रोसाफ्ट टीम एप में अपने आप को रजिस्टर्ड करें, अभ्यर्थी जब वचुर्भल Interview रूम में प्रवेश करें तो अभ्यर्थी का नाम माइक्रोसाफ्ट टीम एप में दिखाई देना चाहिए.
  • Interview के समय अभ्यर्थी के साथ/पास कोई अन्य सदस्य नहीं होना चाहिए.

इसे भी देखें:

How to Apply Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022

  • समग्र शिक्षा के जिला एवं ब्लाक कार्यालयों में विभिन्न पदों हेतु ऑनलाइन साक्षात्कार दिनांक – 06.10.2022 से 14.10.2022 तक होंगे. Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan (SSA) Recruitment Ke Liye Aavedan Kaise Kare? राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है:
  • इस भर्ती में उम्मीदवारों का आवेदन राजस्थान शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल के स्टाफ विंडो के माध्यम से खुद की लॉगिन आईडी से ऑनलाइन किया जाएगा.
  • इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित सूचना शाला दर्पण के प्रपत्र-10 (P–10) से ले ली जाएगी. याद रखें आवेदन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने से पहले प्रपत्र-10 (P-10) जिसमें मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, व्यक्तिगत सूचना, शैक्षणिक योग्यता तथा उम्मीदवार की श्रेणी का अपडेट सुनिश्चित करें.
  • आवेदन करने के बाद उम्मीदवार के Apply में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जायेगा.
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन भरे जाने पर आवेदन को निरस्त या डिलीट कर दिया जा सकता है.
  • उम्मीदवार यदि शाला दर्पण की Official Website से आवेदन करते हैं तो ओटीपी शाला दर्पण पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही आएगा.
  • याद रखें आवेदन फॉर्म 17 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 को रात्रि 12:00 बजे तक भरे जा सकते हैं.
  • नोट: बताए गए पदों में किसी भी प्रकार की रिक्तियों की संख्या में कमी/ वर्दी करने का अधिकार राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के अधीन सुरक्षित रहेगा.

Important Links

Start Date Online Application Form 17 Sep 2022
Last Date Apply 24 Sep 2022
Start Online Interview Date 6 October 2022
Last Date Interview 14 October 2022
Apply Online Click Here
RSSA New Interview Schedule Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram/ WhatsApp Group Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 के लिए इंटरव्यू कब आयोजित करवाए जाएंगे?” answer-0=”राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए Online Interview का आयोजन 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Rajasthan Samagra Shiksha Abhiyan Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-1=”राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान भर्ती 2022 के लिए योग्य अभ्यर्थी शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से 24 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस ऊपर दी गई है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here