Rajasthan Sarkari Yojana List 2022: Rajasthan Sarkari Yojana List In Hindi, Rajasthan Government Scheme, Rajasthan Government Scheme list, Government Scheme 2022, Rajasthan Sarkari Yojana List PDF, Mahatma Gandhi NREGA Yojana Rajasthan 2022 राजस्थान राज्य में आर्थिक वर्ग से कमजोर अभ्यर्थियों को लाभ देने के लिए सरकार के द्वारा बहुत सी योजनायें चलाई गयी है. उनमे से ही कुछ योजनाओ के बारे में आज हम बताने जा रहे है.
राजस्थान छात्रवृत्ति योजना, पेंशन योजना 2022, राजस्थान सरकार की योजनाएं, राजस्थान सरकार की नई योजनाएं कौन-सी है, मुख्यमंत्री (CM) योजना राजस्थान, मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई योजना और विभिन्न योजनाओ के बारे में जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.
Rajasthan Sarkari Yojana List 2022
आज हम आपको Rajasthan में शुरू की गयी योजनाओं की सूची बताने जा रहे हैं, जिसमें गरीब लोगों के लिए योजनाऐं, बूढें/वृद्ध लोगों के लिए योजना, महिलाओं के लिए योजनाऐं, बच्चों के लिए योजनाऐं, छात्र-छात्राओं के लिए योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, श्रमिक कार्ड योजना जैसी बड़ी-बड़ी योजनाओं के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी. इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको अपने निकटतम ई-मित्र केन्द्र या सम्बन्धित विभाग में जाकर आप इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. योजनाओ की विस्तृत जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस Article को अंत तक अवश्य पढ़े.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित योजनाऐं
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से सम्बन्धित निम्न योजना हैं:
- इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
- इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त जन पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
- पन्नाधाय जीवन अमृत योजना
- राजस्थान सामाजिक सुरक्षा लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना.
देवनारायण योजना
देवनारायण योजना बालिकाओ के लिए चलायी गयी योजना है, जिससे बालिकाए आसानी से अपनी पढाई कर सके.
- देवनारायण योजना के अन्तर्गत उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
- छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना (देवनारायण योजना)
- संयुक्त सहायता अनुदान योजना
- विशेष योग्यजन छात्रवृत्ति योजना
- मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना
- विशेष योग्यजन चिन्हिकरण योजना.
सिंचाई विभाग की प्रमुख योजनाऐं
राजस्थान सरकार द्वारा सिंचाई विभाग के अन्तर्गत दी जाने वाली योजनाओं निम्न है:
- तारबंदी योजना
- असफल कूप क्षतिपूर्ति सहायता योजना
- डिग्गी फव्वारा सिंचाई योजना
- फव्वारा सिंचाई योजना
- पाइप लाइन योजना
- नलकूप/बोरवैल एवं पम्पसैट योजना
- बूंद-बूंद सिंचाई योजना
शिक्षा विभाग से संबंधित योजनायें
छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा यह सभी प्रकार के लाभ प्रदान किये जाते हैं, जो भी पात्र छात्र-छात्रायें हैं ये सभी लाभ ले सकते हैं.
- उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उत्तर मैंट्रिक छात्रवृत्ति योजना
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
- डॉ अम्बेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
- मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
- केन्द्रीय प्रवर्तिक बुक बैंक योजना
- छात्रावास योजना
- आवासीय योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना
- अनुप्रति योजना
महिला एवं बाल कल्याण से संबंधित योजनाऐं
महिलाओ और बाल कल्याण को ध्यान में रखते हुए निम्न योजनाये चलायी गयी है:
- विधवा पुनर्विवाह उपहार योजना
- सहयोग एंव उपहार योजना
- संभाग स्तरीय नारी निकेतन/राज्य महिला सदन
- उज्जवला योजना
- स्वाधर गृह योजना
- विशेष योग्यजन अनुप्रति योजना
- आस्था योजना
- विशेष योग्यजन राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना
- पोलियों करेक्शन कैम्प योजना
- विशेष योग्यजन खेल-कूद योजना
- स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण योजना विशेष योग्यजनों के लिए
- विशेष योग्यजन सुखद दाम्पत्य जीवन योजना
सामाजिक उत्थान एवं संरक्षण से संबंधित योजनाऐं
- डॉ सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह योजना
- अम्बेडकर पुरस्कार योजना
- अंत्येष्टि अनुदान योजना
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख योजनाऐं
महिला एवं बाल विकास विभाग की निम्न योजनाये है:
- गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान योजना
- धनलक्ष्मी महिला समृद्धि केन्द्र निर्माण योजना
- बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना (BBBP Scheme)
- स्वालम्बन योजना
- नन्द घर योजना
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना
- पालनहार योजना
श्रम विभाग की प्रमुख योजनाऐं
श्रम विभाग के द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ पाने के लिए आपको लेबर कार्ड बनवाना होगा जिसे आप मजदूर कार्ड/मजदूर डायरी / श्रमिक कार्ड के नाम से जानते है. श्रमिक कार्ड वालों को श्रम विभाग के द्वारा लगभर 7-8 योजनाओं का लाभ दिया जाता हैं.
निर्माण श्रमिक जीवन और भविष्य की सुरक्षा योजना नीचे दी गयी है:
- निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
- श्रमिक कार्ड का लाभ
- शुभ शक्ति योजना
- निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
- सिलिकोसिस पीडित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
- निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
- प्रसुति सहयता योजना
- हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या
- घायल होने की दशा में सहायता योजना
- निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना
- कोविड – 19 योजना
स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख योजनाऐं
स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग योजना है, जो निम्न है:
- जननी सुरक्षा योजना
- मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना
- मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना
पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनाऐं
जो लोग पुशपालन करते हैं यानि गाय भैंस आदि रखने वालों के लिए भी सरकार ने योजनाऐं चलाई हुई जिनका लाभ भी आप ले सकते हों.
- उष्ट्र विकास योजना
- सिलेक्टिव ब्रीडिंग प्रोग्राम फॉर एच जी एम
- जैनेटिक इन्प्रूवमेंट ऑफ सिरोही गोट
बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की प्रमुख योजनाऐं
जो बालिकाए शिक्षा प्राप्त कर रही है, वे निम्न योजना का लाभ उठा सकती है:
- गार्गी पुरस्कार योजना
मत्स्य पालन विभाग की प्रमुख योजनाएं
जो अभ्यर्थी मत्स्य पालन का कार्य कर रहा है, वो इन योजना का लाभ उठाना न भूले.
- मत्स्य बीज पालन क्षेत्र का विकास
- मछलियों का प्रजनन एवं पालन योजना
कृषि विभाग की प्रमुख योजनाएं
आज के युग में कृषि रोजगार का एक प्रमुख साधन है. आप कृषि कर रहे है, तो निम्न योजना का लाभ उठा सकते है:
- मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान
- सौर पम्प कृषि कनेक्शन योजना
- महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी कल्याण योजना
- मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना (MBSY)
उच्च शिक्षा विभाग की प्रमुख योजनाऐं
उच्च शिक्षा विभाग की निम्न योजना है:
रोजगार योजना
- मुख्यमंत्री युवा संबंल बेरोजगारी भत्ता योजना
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की प्रमुख योजनाऐं
- राजस्थान कौशल विकास योजना
- नियमित कौशल प्रशिक्षण योजना
- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
- रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम (ELSTP)
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की योजनाऐं
Schemes of Department of Food and Civil Supplies
-
राजस्थान राशन कार्ड योजना एवं सूची
को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की प्रमुख योजनाएं
- राजस्थान ज्ञान सागर योजना
- सहकारी किसान कार्ड योजना
- सहकार सुगम क्रेडिट कार्ड योजना
- सहकार स्वरोजगार योजना
- जनमंगल आवास ऋण योजना
- कृषक मित्र योजना
- सहकार प्रभा योजना
- नकद ऋण वितरण योजना
- विफल कूप क्षतिपूर्ति योजना
- महिला विकास ऋण योजना
- ग्रामीण दुर्घटना बीमा योजना
- ग्रामीण आवास योजना
- बेबी ब्लेकेंट योजना
मनरेगा
मनरेगा योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए चलाई गयी योजना है. इस योजना के माध्यम से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी अपना भरण पोषण आसानी से कर सकते है.
Some Important Links
Govt. Official website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Top Govt Jobs Check Here | Click Here |
FAQs
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”राजस्थान में लड़कियों के लिए क्या योजना है?” answer-0=”राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022 के आरंभिक स्तर में राजस्थान सरकार द्वारा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक ₹1100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी एवं कक्षा 9 से कक्षा 12 तक ₹1500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी. अब इस राशि को ₹1000 रुपए से बढ़ा दिया गया है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Rajasthan में महिलाओं के लिए क्या योजनाएं है?” answer-1=”Rajasthan में महिलाओं के लिए योजनाएं की सम्पूर्ण जानकारी ऊपर बताई गयी है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]