Rajasthan School Lecturer Recruitment 2022, Apply Online for 102 Posts

Rajasthan School Lecturer Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल व्याख्याता के खाली पदों को भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार स्कूल लेक्चरर के 102 पदों को भरा जायेगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. सभी उम्मीदवार लेक्चरर के पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है. Rajasthan School Lecturer Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मई से 14 जून 2022 तक जमा किये जायेंगे. आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 की विस्तृत जानकारी को जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

Rajasthan School Lecturer Recruitment 2022 Vacancy Details

Post Name No. Of Posts
Hindi 28
English 26
General Grammar 25
Literature 21
Grammar 2
Total 102 Posts

RPSC School Lecturer Recruitment 2022 Age Limit

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. Rajasthan School Lecturer Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2022 को आधार मानकर की जाएगी. आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 में आरक्षित वर्गो को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

RPSC School Lecturer Recruitment 2022 Notification

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मई से 14 जून 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे. Rajasthan School Lecturer Recruitment 2022 का आयोजन 102 पदों को भरने के लिए किया गया है. आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते है.

RPSC School Lecturer Recruitment 2022 Education Qualification

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों के पास शिक्षा शास्त्री / बी.एड के साथ न्यूनतम 48% अंकों के साथ संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी की स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए. आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते है.

RPSC School Lecturer Recruitment 2022 Selection Process

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा-

  • Written Examination
  • Personal Interview
  • Document Verification

RPSC School Lecturer Recruitment 2022 Application Fee

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 में सामान्य / ईडब्ल्यूएस / बीसी / ओबीसी (अन्य राज्य के उम्मीदवार) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रु, राजस्थान राज्य के ओबीसी, बीसी उम्मीदवारों के लिए 250 रु तथा एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों के लिए 150 रु आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा किया जाना चाहिए.

How to Apply RPSC School Lecturer Recruitment 2022

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करना होगा. आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है –

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर “RPSC School Lecturer Recruitment 2022” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद “ऑनलाइन अप्लाई” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क (यदि हो तो) का भुगतान करना होगा.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

RPSC School Lecturer Recruitment 2022 Exam Pattern

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इस परीक्षा में दो पेपर होते है, पेपर-I और पेपर–II होता है. उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी नीचे तालिका में विस्तार से बताई गयी है-

Paper-I

Subject No. of Questions Marks
History of Rajasthan and Indian History with special emphasis on the Indian National Movement 15 30
Mental Ability Test, Statistics (Secondary Level), Mathematics (Secondary Level), Language Ability Test: Hindi, English 20 40
Current Affairs 10 20
General Science, Indian Polity, Geography of Rajasthan 15 30
Educational Management, Educational Scenario in Rajasthan, Right to Education Act 2009 15 30
Total 75 150

Paper-II

Subject No. of Question Marks
Knowledge of Subject Concerned: Senior Secondary Level 55 110
Knowledge of Subject Concerned: Graduation Level 55 110
Knowledge of Subject Concerned: Post Graduation Level 10 20
Educational Psychology, Pedagogy, Teaching Learning Material, Use of Computers and Information Technology in Teaching Learning 30 60
Total 150 300

RPSC School Lecturer Recruitment 2022 Syllabus

आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. हमने परीक्षा के सिलेबस की जानकारी नीचे प्रदान कर दी है. इस सिलेबस में Knowledge of Related Subject: Senior Secondary Level, Educational Psychology, Pedagogy, Teaching Materials, Use of Computers and Information Technology, Knowledge of relevant subject: Postgraduate level, Knowledge of relevant subject: Graduation level आदि को शामिल किया गया है.

Knowledge of Related Subject: Senior Secondary Level (सम्बंधित विषय का ज्ञान: वरिष्ठ माध्यमिक स्तर)

  • प्राचीन सभ्यताएं
  • नील, ग्रीक, रोम और चीन
  • ईसाई धर्म और इस्लाम का उदय
  • सिंध और वैदिक संस्कृति, शहरीकरण, राजनीति, साहित्य, दर्शन, धर्म और नैतिकता की समाज में वृद्धि
  • महाजनपद काल
  • जैन धर्म, बौद्ध धर्म और पुराण सम्प्रदाय
  • सल्तनत काल
  • राज्य, नीति समाज और सांस्कृतिक विकास
  • भक्ति आंदोलन, सूफीवाद, सांस्कृतिक संश्लेषण
  • राजनैतिक सामाजिक और आर्थिक स्थिति
  • 18वी शताब्दी में भारत
  • प्राचीन भारतीय संस्कृति की मुख्य विशेषताएं
  • भारत रणनीतिक सीमायें
  • पूर्व ऐतिहासिक काल
  • 1757 से 1857 के बीच भारत में औपनिवेशिक शासन की स्थापना, बंगाल, मैसूर और मराठा प्रतिरोध
  • ब्रिटिश परमॉन्टेसी का विकास
  • भारतीय संविधान और इसकी मुख्य विशेषताएं बनाना

यह भी देखें:

  • MPUAT Recruitment 2022 महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी उदयपुर में निकली भर्ती
  • Assam Rifles Tradesman Syllabus 2022 & Exam Pattern, Selection Process Check Here

Knowledge of Relevant Subject: Graduation Level (सम्बंधित विषय का ज्ञान: स्नातक स्तर)

  • विदेश में भारतीय संस्कृति
  • मुग़ल साम्राजयवाद राज्य, राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, कला और वास्तुकला का विकास, साहित्य कृषि व्यापार और वाणिज्य
  • 1857 से पहले ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय संघर्ष
  • 1857 के प्रकोप प्रकृति, घटनाओ, महत्व और परिणाम
  • विश्व युद्ध के लिए अग्रणी परिस्थितियां
  • बहुसंखवाद-नाजीवाद और फासीवाद
  • द्वितीय विश्व युद्ध कारण और परिणाम
  • सामाजिक धार्मिक सुधार-राष्ट्वाद का उदय, शिक्षा की भूमिका, प्रेस और प्रतिष्ठित नेताओ का आगमन
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1885 से 1919
  • साम्राज्यों का उदय: हर्यक, मौर्य, शुंग, सातवाहन, गुप्त और वर्धन, राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, व्यापार वाणिज्य, कला और वास्तुकला, साहित्य और विज्ञान  विकास
  • राजपूत राज्यों का उदय: संगम आयु
  • 1885 के बाद भारत का संवैधानिक विकास
  • पुनर्जागरण और यूरोप में सुधार
  • स्वतंत्रिता के लिए अमेरिकी युद्ध
  • फ्रेंच क्रांति और  बोनापार्ट
  • औद्योगिक क्रांति और मार्केटिलिज्म
  • इटली और जर्मनी में एकीकरण

Knowledge of Relevant Subject: Postgraduate Level (सम्बंधित विषय का ज्ञान: स्नातकोत्तर स्तर)

  • चोल, चालुक्य और पल्लव, राजनीति कला और विकास के प्रति उनका योगदान
  • मुस्लिम लीग, जिन्ना की भूमिका और भारत का विभाजन
  • शिवाजी के विजय और प्रशासन के लिए विशेष सन्दर्भ के साथ सिख, जाट और मराठो का उदय
  • यूरोप में उदारवाद, समाजवाद और राष्ट्रवाद  विकास
  • रूसी क्रांति और चीनी क्रांति
  • अंतर्राष्ट्रीय वाद राष्ट्र और संयुक्त राष्ट्र के लीग
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में गांधीवादी युग- गाँधी और राष्ट्रीय आंदोलन, जवाहर लाल नेहरू, सुभास चंद्र बोस, मौलाना आजद, बल्लभ भाई पटेल, सी राजगोपालाचारी, राजेंद्र प्रसाद और भीम राव आंबेडकर की भूमिका और योगदान.

Educational Psychology, Pedagogy, Teaching Materials, Use of Computers and Information Technology (शैक्षिक मनोविज्ञान, अध्यापन विज्ञान, शिक्षण सामग्री, कंप्यूटर का उपयोग और सुचना प्रौद्योगिकी)

  • शिक्षण में मनोविज्ञान का महत्व
  • किशोर सीखने के लिए अनुदेशात्मक रणनीतियां
  • आईसीटी अध्यापन एकीकरण
  • सीखने का विकास
  • शिक्षण- प्रशिक्षण
  • किशोर सिखने के प्रबंध

Important Links

Start Date Online Application Form 16 May 2022
Last Date Online Application Form 14 June 2022
Exam Date Notified Soon
Apply Online from here Click Here
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here

FAQs

प्रश्न: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के तहत कितने पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है?

उत्तर: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के तहत 102 पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है.

प्रश्न: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा कितनी निर्धारित की गयी है?

उत्तर: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here