Rajasthan School Peon Recruitment 2022

Rajasthan School Peon (Chaprasi) Bharti 2022: राजस्थान राज्य में सरकारी स्कूलों में चपरासी के 18,381 पद खाली है. राजस्थान राज्य के शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में कहा है की सरकारी स्कूलों में खाली पड़े चपरासी के पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया जायेगा. परन्तु इससे पहले चपरासी भर्ती के नियमो में संशोधन किया जायेगा. इसके पश्चात वित्त विभाग से मंजूरी प्राप्त होने के बाद चपरासी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. सम्भावित है की राजस्थान सरकारी स्कूल चपरासी भर्ती 2022 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा.

राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2022 की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस पेज को बुकमार्क कर सकते है या समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट को भी विजिट कर सकते है, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Rajasthan School Peon Bharti 2022

राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है. स्कूल चपरासी के 18381 पदों भर्ती निकाली जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी को राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए. 

Rajasthan School Peon Bharti 2022- Post 18381

Rajasthan School Peon Vacancy 2022

राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2022 के लिए शिक्षामंत्री ने कहा की मेरी वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा से स्कूलों में खाली पड़े चतुर्थ श्रेणी के पदों को भरने के लिए मेरी बात हुई है। वित्त विभाग ने मौजूदा नियमो में संसोधन करने को कहा है। खाली पदों पर जल्दी भरने का प्रयास किया जायेगा। मुख्यमंत्री से आग्रह कर इन पदों को जल्द से जल्द भरवाने की कोशिश करेंगे।

वर्ष 2018 के आदेश के अनुसार स्कूलों में सेवानिवृत कर्मचारियों की सेवाएं ली जा सकती है। लेकिन महज 312 सेवानिवृत कर्मचारी इन पदों पर लगे हुए है। लेकिन अब जल्द ही इन पदों पर भर्ती करवाकर खाली पदों को भरा जायेगा जिससे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

Rajasthan School Peon Bharti 2022
Organization Government Of Rajasthan Education Portal
Vacancy name Rajasthan School Peon Bharti 2022
No of vacancy 18381 (expected)
Category Govt Jobs
Application start date November 2022
Application last date Within 30 days
Qualification type 8th 10th 12th pass govt jobs
Exam Date  –
Official website education.rajasthan.gov.in
Location Rajasthan

Rajasthan School PEON Bharti Important Dates

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: नवम्बर 2022 के अंत तक संभावित
  • आवेदन शुरू होने की तिथि: Coming Soon
  • आवेदन करने की अन्तिम तिथि: Coming Soon

Rajasthan School Peon Age Limit

  • न्यूनतम आयु सीमा: 18 Years
  • अधिकतम आयु सीमा: 40 Years
  • आयु सीमा में छुट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी.

Rajasthan School Chaprasi Education Qualifications

राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2022 के लिए अभी तक योग्यता IV (5वीं) पास थी। इस बार इस भर्ती में अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता में भी बदलाव हो सकता है। राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2022 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन ही देखें. Rajasthan Forester Answer key 2022

How to Apply for Rajasthan School Peon Bharti 2022

राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को निचे दिए गये स्टेप को फोलो करने चाहिए:

  • आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद होम पेज पर आवेदन के विकल्प का चयन करें। 
  • फिर अगले पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी है। 
  • Detail भरने के बाद Submit बंटन पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन पूरा हो जाएगा, फॉर्म को सेव करके डाउनलोड कर लें। 
  • साथ ही आप चाहें तो भविष्य के लिए इसकी प्रिंट कॉपी भी निकाल सकते हैं।

Rajasthan School Peon Bharti 2022 Important Links

Official Notification Coming Soon
Apply Online Coming Soon
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
अन्य सरकारी भर्तियाँ देखें Click Here

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Rajasthan School Peon Vacancy 2022 Form Start Date?” answer-0=”राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जारी नहीं की गई है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Rajasthan School Chaprasi Vacancy 2022 Age Limit?” answer-1=”राजस्थान स्कूल चपरासी भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा ऑफिशल नोटिफिकेशन के बाद ही जारी की जाएगी.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Rajasthan School Peon Recruitment 2022 Total Post?” answer-2=”Rajasthan School Chaprasi Recruitment 2022 के लिए 18 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here