RAJASTHAN UNIVERSITY EXAM FORM 2022 REGULAR/PRIVATE ONLINE FORM FEES, LAST DATE राजस्थान यूनिवर्सिटी स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोतर पूर्वार्ध मुख्य परीक्षा 2022 हेतु आवेदन: राजस्थान में विश्वविद्यालय से संबंद्ध/ महाविद्यालयों में अध्ययनरत नियमित, संपाठी और पूर्व की परीक्षाओ के लिए आवेदन शुरू हो गये है. राजस्थान में युनिवर्सिटी के विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 30 दिसम्बर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन के माध्यम से जमा करवा सकते है.राजस्थान यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क की अदायगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में विनिर्दिष्ट ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से ही करनी होगी. राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षा की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. उम्मीदवार समय-समय पर राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चेक करते रहे.
RAJASTHAN UNIVERSITY MAIN EXAM FORM 2022 सामान्य निर्देश
- राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में विनिर्दिष्ट ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से ही करनी होगी. इस परीक्षा के लिए शुल्क अन्य किसी प्रकार से जमा नही किया जाएगा.इस परीक्षा के लिए फॉर्म दिशा-निर्देशों को पढकर ही सावधानी पूर्व भरे. इस फॉर्म को भरने के बाद दो प्रतियों में परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी पर यथा स्थान हस्ताक्षर कर मय आवश्यक दस्तावेजो, पूर्व में उतीर्ण अंकतालिकाओ आदि के साथ आगामी दो कार्य दिवसों में, परीक्षा फॉर्म पर अंकित सम्बन्धित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवाना होगा.
- परिक्षार्थियो को राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षा आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर अपना आधार कार्ड नम्बर दर्ज करना अनिवार्य है.
- राजस्थान यूनिवर्सिटी महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा फॉर्म अग्रेषित करने सम्बन्धी प्रक्रिया हेतु दिशा-निर्देश देखे.
- माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नियमित छात्र/छात्राओं की कक्षा में 75 परसेंट उपस्थिति होनी अनिवार्य है, यह सम्बन्धित प्राचार्य अपने स्तर पर अवश्य सुनिश्चित कर ले.
- इस परीक्षा के लिए परिक्षार्थियो द्वारा डाक से प्रेषित परीक्षा फ़ॉर्मो को स्वीकार नही किया जाएगा. अत: उम्मीदवार निर्धारित समय में सम्बन्धित महाविद्यालयों में ही परीक्षा फ़ॉर्म को अवश्य जमा करा दे.
- स्नातक (कला/विज्ञान) परीक्षा में जिन स्वयंपाठी परिक्षार्थियो ने प्रायोगिक विषय का चयन किया है/करेंगे, उन्हें निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रायोगिक विषयों में प्रशिक्षण हेतु पंजीकरण करवाकर निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करवाना होगा. इस सम्बन्ध में शीघ्र ही इस परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी. इसके पश्चात् प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु सम्बन्धित महाविद्यालयों में सम्पर्क करे,अन्यथा वे प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नही हो सकेंगे.
- इस परीक्षा की विज्ञप्ति एवं विस्तृत दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय वेबसाइट unirai.ac.in पर उपलब्ध है. परीक्षा सम्बन्धी कतिपय नियमो के लिए परिशिष्ट “अ” देंखे. इस परीक्षा से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय हेंडबुक के सम्बन्धित अधिनियम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है.
NOTE:- राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म भरने से सम्बन्धित समस्या के लिए हेल्पलाइन नम्बर टोल फ्री नम्बर 1800-180-6433 पर सम्पर्क कर सकते है.
RAJASTHAN UNIVERSITY EXAM FORM 2022 EXAM FEE
राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षा 2022 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क, स्पोर्ट्स बोर्ड शुल्क एवं विकास शुल्क निम्नलिखित है:-
FEE PAYABLE FOR UG COURSES EXAM. 2021-22
Name of Exam | Regular | Exam Student |
B.A/ B.sc/ B.com/ BCA/BBA/B.sc. (bio-tech )/ B.se. Home Sc. Hons/BVA/ B.Mus/ B.Des.Pt-1 and Add-on Certificate (already enrolled) | 1320/- | 1630/- |
B.A./B.sc/ B.com/ BCA/BBA/ B.Sc.(Bio-Tech)/B.Se.Home Sc.Hons/ BVA/ BPA/B.Des.Ptl (not enrolled A-Non Rajasthan Board Students) | 1920/-(IncludingEnrt+ Elg) | 1630/- |
Fees for Physically Challenged Student (for Above All Categories) | 390/- | 460/- |
Name of Exam | Non-Collegiate | Vimarsh Shulk for NC | Total Fees for NC |
B.A/ B.sc/ B.com/ BCA/BBA/B.sc. (bio-tech )/ B.se. Home Sc. Hons/BVA/ B.Mus/ B.Des.Pt-1 and Add-on Certificate (f already enrolled) | 2360/- | 1000/- | 3360/- |
B.A./ B.sc/ B.com/ BCA/BBA/ B.Sc.(Bio-Tech)/B.Se.Home Sc. Hons/BVA/BPA/B.Des.Ptl (not enrolled A-Non Rajasthan Board Students) | 2940/-(Including Enrt+Elg) | 1000/- | 3940/- |
Fees for Physically Challenged Student (for Above All Categories) | 900/- | 1000/- | 1900/- |
V-ENROLMENT AND ELIGIBILITY FEES FOR SESSION 2021-22
S.NO. | Enrollment Fee & Eligibility Fee | Fee For Session 2021-22 |
1. | Enrolment Fee | 310/- |
2. | Eligibility Fee (For those Candidates who have passed their Qualifying exam. 2 from other than the Board of Sec. Edu. Rajasthan | 310/- |
- Every regular student will deposit a development fee of Rs. 50/- and sports board fees of Rs 50/- in the respective colleges in addition to the above exam fees.
- शारीरिक रूप से विकंलाग, नेत्रहीन, मूक बधिर (स्थाई/आंशिक) छात्रो को केवल परीक्षा शुल्क की छुट है. इस सम्बन्ध में कनिष्ट विशेषज्ञ द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र जो की मेडिकल ऑफिसर से प्रति हस्ताक्षरित हो, आवेदन-पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है.अन्य निर्धारित शुल्क देय होगा.
- विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित उक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त सम्बन्धित महाविद्यालय द्वारा अन्य कोई शुल्क उम्मीदवारों से नही लिया जावे.
RAJASTHAN UNIVERSITY EXAM FORM 2022 IMPORTANT LINKS
Start Date Online Application Form | 30 December 2021 |
Last Date Online Application Form | 13 January 2022 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join telegram/WhatsApp Group | Click Here |
FAQs-
RAJASTHAN UNIVERSITY EXAM FORM 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से किये जा सकते है?
राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 दिसम्बर से 13 जनवरी 2022 तक किये जा सकते है.
RAJASTHAN UNIVERSITY EXAM FORM 2022 किन कक्षाओ के लिए भरे जा रहे है?
राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म 2022 स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोतर पूर्वार्ध के लिए भरे जा रहे है.
RAJASTHAN UNIVERSITY EXAM FORM 2022 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जाम फॉर्म 2022 के लिए आवेदन शुल्क ऊपर दिए गये ऑफिशल नोटिफिकेशन से देख सकते है.