Rajasthan University Exam Pattern 2022

Rajasthan University Exam Pattern 2022: राजस्थान राज्य में यूनिवर्सिटी की तरफ से राजस्थान यूनिवर्सिटी की सत्र 2021-22 की सभी कक्षाओ के लिए नया एग्जाम पैटर्न ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इस वर्ष राजस्थान यूनीवर्सिटी का शैक्षणिक सत्र कोविड-19 महामारी के कारण विलंभ से प्रारंभ हुआ है, इसको देखते हुए स्नातक / स्नातकोत्तर / व्यवसायिक/ सेमेस्टर/ डिप्लोमा परीक्षा 2021-22 मे परीक्षा पत्रों की समयावधि में कटौती की गयी है. राजस्थान यूनिवर्सिटी के परीक्षार्थी जो एग्जाम पैटर्न को जानने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार समाप्त हो चूका है.

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान यूनिवर्सिटी का एग्जाम पैटर्न इस आर्टिकल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है. इसके अतिरिक्त एग्जाम पैटर्न को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया गया है.

Rajasthan University Exam 2022

राजस्थान यूनिवर्सिटी की परिक्षाए पूर्ण हो गयी है है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो राजस्थान यूनिवर्सिटी के एग्जाम पैटर्न को जानने के लिए उत्साहित है, वो इस आर्टिकल को अंत तक विजिट करके राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जाम पैटर्न को जान सकते है. राजस्थान यूनिवर्सिटी का एग्जाम पहले 3 घंटे के लिए आयोजित किया जाता था, अब वह 1:30 मिनट का होगा.

Rajasthan University Exam Pattern 2022

पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्रत्येक एग्जाम को पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है, अब प्रत्येक प्रश्न पत्र के 1:30 घंटे का समय दिया जायेगा, जिसमे परीक्षार्थी को कुल पूर्णाको के 50% प्रश्न पत्र को ही हल करना होगा. स्नातक कला/ वाणिज्य/ विज्ञान संकाय जिसमे एक विषय मे दो प्रश्न पत्रों का आयोजन किया जाता है, उनमे राजस्थान यूनिवर्सिटी के अनुसार परीक्षार्थियों के दोनों प्रश्न पत्रों की परीक्षा निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत एक ही पारी मे (1:30 + 1:30 = 3:00 घंटे) आयोजित की जाएगी.

कला/ विज्ञान संकाय के कुछ विषय के प्रश्न पत्र जिनकी सख्या दो से अधिक है, उनकी परीक्षाओ का आयोजन (प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न-पत्र) एक ही पारी मे (1:30+1:30=3 घंटे की समयावधि मे) किया जायेगा. इसके अतिरिक्त शेष प्रश्न पत्र (तृतीय प्रश्न-पत्र) की परीक्षा आगामी दिवस मे डेढ़ घंटे की समयावधि मे आयोजित करवाई जाएगी. 

Shift 1st Question Paper Timings 2nd Question Paper Timings
First Inning 7:00 to 8:30 AM 8:40 to 10:10 AM
2nd Inning 11:00 to 12:30 PM 12:40 to 2:10 PM
Third Inning 3:00 to 4:30 PM 4:00 to 6:10 PM

Note: According to the above description, 10 minutes extra time given between the first and second question paper is given for distribution and collection of question paper and answer sheet. Also, no student will be allowed to leave the room during the Said period.

Rajasthan University Syllabus 2022 PDF

राजस्थान यूनिवर्सिटी का सिलेबस अलग-अलग कक्षाओ के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है, जो इस प्रकार है-

Name Of Subjects Links
Rajasthan University BSC Syllabus for Part-I Download Here
B.Sc. (Pass Course) Part-II
M.Sc. Home Science Part-I(HDF)
M.A./M.Sc./M.Com. GP & EM (Previous & Final)
MCA (Semester I to IV)
Rajasthan University MA Syllabus

Compulsory Subjects (अनिवार्य विषय)

  • General Hindi
  • General English (Communication skills)
  • Environmental Studies
  • Elementary Computer Applications
  • Elementary Hindi
Name Of Subjects Download PDF
B.Sc. (Pass Course) Part-I Download PDF
B.Sc. (Pass Course) Part-II
B.Sc. (Pass Course) Part-III
M.Sc. Home Science Part-I(HDF)
M.A./M.Sc. Psychology (Previous & Final)
Rajasthan University BA Syllabus
Rajasthan University B.com Syllabus

इसे भी देखें

How to Download Rajasthan University New Exam Pattern

राजस्थान यूनिवर्सिटी के लिए एग्जाम पैटर्न इच्छुक एवं योग्य परीक्षार्थी को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना होगा. राजस्थान यूनिवर्सिटी का एग्जाम पैटर्न डाउनलोड करने के लिए योग्य उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है-

  • सबसे पहले योग्य परिक्षार्थियो को Rajasthan University की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद लेटेस्ट टैब में “Important instructions regarding Examination of Session 2021-22” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक पीडीऍफ़ फ़ाइल खुल जाएगी.
  • उसके बाद योग्य परीक्षार्थी एग्जाम पैटर्न में किये गये बदलाव को देख सकते है.
  • अंत में उम्मीदवार एग्जाम पैटर्न को डाउनलोड कर सकते है या एग्जाम पैटर्न का प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.

Important Links

Rajasthan New Exam Pattern Release Date 10 April 2022
Rajasthan New Exam Pattern Download Link Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram/ WhatsApp Group Click Here

FAQs

प्रश्न: राजस्थान यूनिवर्सिटी का न्यू एग्जाम पैटर्न ऑफिशियल वेबसाइट पर कब जारी किया जायेगा?

उत्तर: राजस्थान यूनिवर्सिटी का न्यू एग्जाम पैटर्न 10 अप्रैल 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है.

प्रश्न: राजस्थान यूनिवर्सिटी के एग्जाम पैटर्न को कैसे चेक करे?

उत्तर: राजस्थान यूनिवर्सिटी के एग्जाम पैटर्न को चेक करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

प्रश्न: राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा कितने घंटे आयोजित की जाएगी?

उत्तर: राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा 1:30 घंटे आयोजित की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here