Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022: सरकारी स्कूलों में खाली चल रहे पदों को गेस्ट फैकेल्टी लगाकर भरा जाएगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 17 अक्टूबर 2022 को शिक्षकों को गेस्ट फैकेल्टी के रूप में लगाने का टाइम फ्रेम जारी कर दिया है. राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के तहत व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक, लेवल प्रथम और द्वितीय, प्रयोगशाला सहायक और शारीरिक शिक्षकों के पदों पर लगाए जाएंगे. इसके बाद योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 2 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 का नोटिफिकेशन सभी जिलो के लिए जारी कर दिया गया है.

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के आदेश 12 नवंबर 2022 को जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद अभ्यर्थी 19 नवंबर 2022 तक कार्य ग्रहण कर सकेंगे. Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 के लिए रिटायर शिक्षकों के साथ ऐसे शिक्षक भी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास संबंधित पद के सेवा नियमों के अनुसार योग्यता है. इन पदों पर स्थाई रूप से नियुक्ति दी जाएगी. इसकी विस्तृत जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें. राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है, अब उम्मीदवार 7 नवम्बर तक आवेदन कर पायेंगें.

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली चल रहे पदों पर अब बेरोजगार अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकेल्टी के रूप में लगाया जाएगा. इससे पहले इन पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को लगाने के आदेश जारी हुए थे. लेकिन सेवानिवृत्त शिक्षकों के इसमें रूचि नहीं लेने के कारण शिक्षा विभाग को विद्या संबल योजना में बदलाव करना पड़ा है. अब B.ed और रीट की पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान की 64781 स्कूलों में लगभग 93147 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इन पर अब गेस्ट फैकेल्टी के रूप में शिक्षक लगाए जाएंगे.

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 में व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल प्रथम और द्वितीय, पीटीआई एवं प्रयोगशाला सहायक के पद शामिल हैं. वहीं सरकार द्वारा 60260 पदों पर स्थाई शिक्षक भर्ती प्रस्तावित है. Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 में अभ्यर्थियों को प्रति घंटा मानदेय दिया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी 2 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्रों की जांच विद्यालयवार प्रकाशित किए गए रिक्त पदों के लिए पद एवं विषयवार वरीयता सूची का प्रकाशन संबंधित प्राचार्य एवं पीईईओ करेंगे.

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Age Limit

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के लिए 65 वर्ष तक की आयु के सेवानिवृत्त शिक्षक आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त निजी अभ्यर्थी संबंधित पद की पात्रता के हिसाब से योग्यता रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं. Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 के लिए आयु सीमा की विस्तृत जानकारी आवेदक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त करें.

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 मेरिट सूची का निर्धारण

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन करने के बाद वरीयता सूची तैयार की जाएगी. गेस्ट फैकेल्टी के लिए प्राप्त आवेदन फॉर्म की जांच के बाद स्कूल की ओर से सूची प्रकाशित की जाएगी. वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 75% और प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक को का 25% अंक भार जोड़कर तैयार की जाएगी और इसी के आधार पर शिक्षको को नियुक्ति दी जाएगी.

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 खाली पदों का प्रकाशन कहां होगा

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 में स्कूल वाइज खाली पदों का प्रकाशन संबंधित स्कूलों के नोटिस बोर्ड, क्षेत्री या गांव के सार्वजनिक स्थान, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक कार्यालय और विभागीय वेबसाइट पर किया जाएगा.

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Education Qualification

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 के तहत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नीचे तालिका में बताई गयी है:

Post Name Education Qualification
व्याख्याता (विभिन्न विषय) राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ ) सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है.
वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय) राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है.
अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय) राजस्थान पंचायत राज नियम–1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है.
अध्यापक लेवल-1 राजस्थान पंचायत राज नियम-1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है.
प्रयोगशाला सहायक राजस्थान शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम – 2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार रखी गई है.

Vidya Sambal Yojana 2022 Documents

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
  • विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Salary

पद (अध्यापक / प्रशिक्षक) कक्षा प्रति घंटा मानदेय अधिकतम मासिक मानदेय
ग्रेड-III (अध्यापक लेवल प्रथम, लेवल द्वितीय) 1 से 8 300/- 21000/-
ग्रेड-II (वरिष्ठ अध्यापक) 9 से 10 350/- 25000/-
ग्रेडI (प्राध्यापक) 11 से 12 400/- 30000/-
प्रयोगशाला सहायक 300/- 21000/-
शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक 300/- 21000/-

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 सामान्य निर्देश

विभाग में शिक्षण कार्यो में शिक्षकों/ प्रशिक्षकों/ प्रयोगशाला सहायकों के खाली पद होने के कारण नियमित अध्यापन कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है. अतः विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए संस्थानों/ महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य को सुचारू बनाने के लिए “विद्या संबल योजना’ लागू की जा रही है, योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला मुख्यालय पर सम्बन्धित जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को एतद् द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर निम्नांकित सामान्य निर्देश जारी किए जाते है: ITBP Constable Tradesman Recruitment 2022

  • गैस्ट फैकल्टी केवल स्वीकृत रिक्त पद के विरूद्ध ली जा सकेगी.
  • सम्बन्धित सेवा नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक को गैस्ट कल्टी के रूप में लगाया जा सकेगा.
  • गैस्ट फैकल्टी हेतु देय मानदेय की दरें:

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 सामान्य निर्देश

  • रिक्त पद भरे जाने पर उपरोक्त व्यवस्था स्वतः समाप्त समझी जाएगी.
  • ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी अधीनस्थ संस्थाओं/महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों में संवर्गवार एवं विद्यालयवार गैस्ट फैकल्टी की आवश्यकता का आकलन कर प्रस्ताव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएगें.
  • मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गैस्ट फैकल्टी हेतु रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त सूचना को समेकित कर संवर्ग वार रिक्त पदों के अनुरूप सेवा निवृत कार्मिकों को संविदा पर नितांत अस्थाई तौर पर सत्रांत तक अथवा पद भरने तक नियुक्ति हेतु सूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित करेगें एवं प्राप्त आवेदन पत्रों को संवर्गवार संमेकित कर व्याख्याता एवं समकक्ष पद पर नियुक्ति के पात्र कार्मिकों की संविदा नियुक्ति हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर को, वरिष्ठ अध्यापक एवं समकक्ष पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु सम्बन्धित संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा को एवं तृतीय श्रेणी अध्यापक एवं समकक्ष पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों को जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक को नियुक्ति हेतु प्रेषित करेंगे.
  • गैस्ट फैकल्टी के कार्य की समुचित मॉनिटरिंग मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.
  • संस्था प्रधान द्वारा संतोषजनक कार्य सत्यापन के आधार पर भुगतान की कार्यवाही की जावेगी। गैस्ट फैकल्टी के रूप में रखे जाने वाले कार्मिकों को भुगतान सम्बन्धित विद्यालय में 01-संवेतन उपमद में उपलब्ध रिक्त पद के बजट प्रावधान से किया जावेगा.
  • आरक्षण के संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशो की पालना सुनिश्चित करावें.
  • एक ही पद हेतु एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर संविदा नियुक्ति की वरियता आवेदक रा प्रस्तुत गत 2 वर्षों के परीक्षा परीणाम एवं सेवा निवृत न्यूनतम आयु के प्रार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी.

विद्या संबल योजनान्तर्गत गैस्ट फैकल्टी हेतु सेवा निवृत राजकीय कार्मिक के आवेदन के क्रम में नितांत अस्थाई तौर पर सत्रांत तक अथवा पद भरने तक की अवधि के लिए संविदा नियुक्ति हेतु सेवा निवृत राजकीय कार्मिकों से आवेदन पत्र वांछित रिक्त पदों हेतु आमंत्रित किये जा रहे है: 

  • इच्छुक आवेदक रिक्त पदों अनुसार संविदा नियुक्ति हेतु पृथक-पृथक (पदवार/ विद्यालयवार) आवेदन प्रस्तुत करना हैं.
  • आवेदन हेतु सत्रांत समाप्ति की तिथि की गणना अनुसार 65 वर्ष से कम उम्र के सेवा निवृत कार्मिक ही इसके लिए पात्र होंगे.
  • आवेदन हेतु संवर्गवार/ विद्यालयवार जिले में रिक्त पदों का विवरण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा/ लगाया जायेगा.
  • महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आवेदन हेतु महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के निर्धारित मापदण्ड की योग्यता वाले प्रार्थी ही आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन हेतु अन्तिम तिथि सूचना प्रकाशित होने के 05 दिनों तक रहेगी.
  • आवेदन सम्बन्धित विद्यालय में ही प्रस्तुत किया जायेगा.
  • अन्तिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.
  • आवेदक द्वारा जिस पद हेतु संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन कर रहा है, उसके साथ निम्नांकित डॉक्यूमेंट साथ लगाएं-
    (अ) निर्धारित आवेदन पत्र.
    (ब) निर्धारित शपथ पत्र.
    (स) सेवानिवृति के पूर्व के दो वर्षों के परीक्षा परीणाम की प्रमाणित प्रति.
    (द) आवेदित पद हेतु निर्धारित योग्यता के प्रमाण पत्र.

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Schedule

Event Date
विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन दिनांक 01.11.2022 तक
आवेदन की तिथि दिनांक 02.11.2022 से 07.11.2022 (विद्यालय समय में)
प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल) दिनांक 05.11.2022
पात्रता की जाँच करना / वरीयता सूची बनाना ( अस्थाई) एवं जारी करना दिनांक 07.11.2022
आपत्तियाँ मांगना दिनांक 09.11.2022
अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई) दिनांक 10.11.2022
मूल दस्तावेजों की जाँच करना दिनांक 11.11.2022
आदेश जारी करना दिनांक 12.11.2022
कार्यग्रहण की अंतिम तिथि दिनांक 19.11.2022

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 District wise Official Notification

Districts Name Official Notification
Application Form Click Here
Ajmer Click Here
Alwar Click Here
Banswara Click Here
Baran, Click Here
Barmer Click Here
Bharatpur Click Here
Bhilwara Click Here
Bikaner Click Here
Bundi Click Here
Chittorgarh Click Here
Churu PTILevel 1st2nd Grade1st Grade
Dausa Click Here
Dholpur Click Here
Dungarpur Click Here
Hanumangarh List 1, List 2
Jaipur Click Here
Jaisalmer Click Here
Jalore Click Here
Jhalawar Click Here
Jhunjhunu Click Here
Jodhpur Click Here
Karauli Click Here
Kota Click Here
Nagaur Click Here
Pali Click Here
Pratapgarh Click Here
Rajsamand Click Here
Sawai Madhopur Click Here
Sikar List 1, List 2
Sirohi Click Here
Sri Ganganagar Click Here
Tonk Click Here
Udaipur Click Here

How to Apply Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 के लिए आवेदन का प्रारूप जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी इसे एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करके इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें और अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को सलंगन कर विभाग स्कूल समय में संबंधित स्कूल में प्रिंसिपल या पीईईओ को आवेदन देना होगा. अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए खुद उपस्थित होना अनिवार्य है. Rajasthan CHO Recruitment 2022

Some useful Links

Start Date Offline Application Form 2 Nov 2022
Last Date Offline Application form 7 Nov 2022
Application form Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

 

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 के लिए कैसे आवेदन करें?

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के लिए आवेदन करने की प्रोसेस और ऑफिशल नोटिफिकेशन ऊपर उपलब्ध करवा दिया है.

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 के लिए कौन आवेदन कर सकता है.

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के लिए संबंधित पद की योग्यता रखने वाला कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here