Rajasthan Voter List 2022: Download Rajasthan Voter List With Photo, Rajasthan Voter list 2022 me apna name kaise jode, Rajasthan voter list 2022 me name search karna Hai, Voter List me Apna Name kaise Check kare, Voter id card me correction kaise kare, CEO Rajasthan Voter List 2021
राजस्थान वोटर लिस्ट 2022 में अपना व अपने घर वालों का नाम कैसे जोड़ना है व वोटर आईडी में करेक्शन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हम यहाँ आपको बतायेंगे. वे लोग जिन्होंने राजस्थान में होने वाले अगले चुनाव से पहले मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने और जिन लोगो में हाल ही में अपनी वोटर ID बनवाने के लिए आवेदन किया है वह भी CEO Voter List 2022 में अपना नाम देख सकते है. साइट मुख्य रूप से राजस्थान के मतदाताओं के साथ संचार सुधारने के लिए बनाई गई है।
CEO Rajasthan Voter List 2022
राज्य में अगले वर्ष होने वाले चुनाव में जो लोग अपना Vote देना चाहते है, तो उन्हें सबसे पहले CEO Rajasthan Voter List 2022 में अपनी फोटो के साथ जिलेवार/ ग्राम पंचायत वार मतदाता सूची में नाम देखना होगा. जिस व्यक्ति का नाम इस वोटर लिस्ट में आएगा वही आने वाले चुनाव में अपना वोटर दे सकते है. राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राजस्थान वोटर लिस्ट 2022 में अपना नाम देखना चाहते है तो वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है. इसके साथ ही लोग Voter List 2022 PDF फाइल को Download भी कर सकते है.
Rajasthan Voter List 2022: Apply Online/Offline
जिन लोगो का नाम इस Voter List में आएंगे वह आगे आने वाले आगामी चुनाव में अपना मतदान दे सकते है, और जिन लोगो का नाम इस वोटर लिस्ट में अंतर्गत नहीं आएगा वह चुनाव में अपना मतदान नहीं दे सकते है. Voter ID Card का उपयोग राज्य के लोग अपनी पहचान के रूप में कर सकते है. 18 साल के बाद आपको Voter List में नाम दर्ज करवाना पड़ता है. यदि आपने अभी तक वोटर कार्ड नहीं बनाया है तो इसके लिए आपको Online आवेदन करना होगा या Offline भी आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद मतदाता सूची में नाम अपने आप जुड़ जाता है.
How To Add New Name In Rajasthan Voter List
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राजस्थान मतदाता सूची 2022 में अपना नाम जोड़ना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे-
- अपना नाम मतदाता सुची में जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको Voter Helpline App गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड करना पड़ेगा.
- अब आपको वोट रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करना है.
- अब न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म 6 के आप्शन पर क्लिक करना है.
- फिर लेट्स स्टार्ट के आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब एक ओटिपी आएगा आपके नम्बर पर उसकी सहायता से वेरीफाई करना है.
- अब एक नई स्क्रीन खुलेगी यहाँ पर आपको अपने सिटिजन, राज्य, जन्म तारीख को सही से भरना है.
- यहाँ अपना जन्म प्रमाण पत्र या जन्म तारीख से सम्बधित दस्तावेज उपलोड करना है.
- फिर अपनी साफ़ सुथरी फोटो उपलोड करनी है और पूछी गयी सारी जानकारी अहि से भरनी .
- अंत में आपकी स्क्रीन व SMS पर एक रेफरेंस नम्बर मिलेगा जिसकी सहायता से आप अपनी एप्प्लिकेशन को ट्रैक कर सकते है.
How To Do Correction Online in Voter ID
How to do Date of Birth Address Photo Correction Online in Rajasthan Voter ID Card, How to do Online Correction in Name Date of Birth and Photo in Rajasthan Voter ID Card 2022. राजस्थान का कोई भी नागरिक अब घर बैठे अपने मोबाइल पर Voter Helpline की सहायता से अपने Voter ID Card में कोई भी करेक्शन कर सकता है. इस एप की सहायता से आप अपने नाम Date Of Birth, Address और Photo व अन्य जानकारी को ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं. वोटर आईडी कार्ड में संशोधन कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया हम निचे बता रहें है. वोटर हेल्पलाइन एप की सहायता से 30 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन संशोधन करवा सकते हैं.
- सबसे पहले आपको Voter Helpline App गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड करना पड़ेगा.
- अब आपको वोट रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करना है.
- अपने वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन करने के लिए Correction of entries (Form 8) के आप्शन पर क्लिक करना है.
- फिर लेट्स स्टार्ट के आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब एक ओटिपी आएगा आपके नम्बर पर उसकी सहायता से वेरीफाई करना है.
- अब अपना Voter ID Number दर्ज कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने स्क्रीन पर आप्शन में चुनना है की आप वोटर आईडी में क्या-क्या चेंज कैवाना चाहते हैं. यहाँ आप अधिकतम 3 चेंज एक साथ करवा सकते हैं.
- फिर आपको कन्फर्म बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको एक Reference ID मिलेगी.
- यह रेफरेंस आईडी आपको सेव करनी है. इस आईडी की सहायता से आप अपनी Application Track कर सकते है व प्रोसेस का पता लगा सकते है.
Search Name In Rajasthan Voter List
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राजस्थान मतदाता सूची 2022 में अपना देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे.
- सर्वप्रथम लाभार्थी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा.
- इस होम पेज पर आपको citizen centre के तहत “प्रारूप मतदाता सूची” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में आपको जिले का नाम और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आदि को चुनना होगा.
- इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जाएगा इस पेज पर आपको मतदाता केंद्र की सूची आ जाएगी. इस सूची में से आपको अपने मतदाता केंद्र के आगे View Print कर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कैप्चा सत्यापन का पेज खुल जायेगा |जिसमे आपको कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा.
- फिर अपनी फोटो के साथ पीडीऍफ़ प्रारूप में Rajasthan Voter List 2022 मतदाता सूची डाउनलोड करे.
Search EPIC Number In Rajasthan Voter List
- सर्वप्रथम आवेदक को Official Website पर जाना होगा. Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा.
- इस होम पर आपको Citizen Centre के तहत “मतदाता सूची में अपना नाम खोजे” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा.
- फॉर्म मर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला, उम्र, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र आदि भरनी होगी सभी जानकारी भरने के बाद खोजे के बटन पर क्लिक कर दे.
- फिर मतदान के लिए योग्य नागरिक के सभी विवरण स्क्रिन पर प्रदर्शित हो जायेंगे.