Recently updated on April 26th, 2022 at 04:22 pm
RBSE Rajasthan Board Exam 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर के कक्षा 5 व कक्षा 8 के विद्यार्थियों को इस बार बोर्ड परीक्षा 2022 देनी होगी। दोनों कक्षाओं की इस परीक्षा में करीब 25 लाख छात्र भाग ले सकते हैं। पिछली बार कोरोना के चलते 5वीं और 8वीं के छात्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला किया गया था। पिछले दो साल से महामारी के कारण छात्रों की परीक्षाएं नहीं हो पा रही थीं, लेकिन इस बार 10वीं, 12वीं के साथ ही राजस्थान बोर्ड 5वीं ओर 8वीं के छात्रों की भी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराएगा।
Latest Update – RBSE Board Exam May commence from 24 March 2022.
राजस्थान सरकार ने 10वीं बोर्ड परीक्षाएं आगे खिसका दी हैं। अब बोर्ड परीक्षाएं 3 की जगह 24 मार्च से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द परीक्षाओं का रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी करेगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने विधानसभा में के चलते सत्र में ही बोर्ड परीक्षाएं आगे खिसकाने की घोषणा की।
- IGM RECRUITMENT 2022 Apply Online, Notification Details
- Naval Ship Repair Yard Recruitment 2022 Notification 14 Driver Posts Offline Application Form
- Integrated HQ of mod camp MTS recruitment 2022
- VMC Recruitment 2022 Apply Online
- Indian Navy Tradesman Recruitment 2022 (1531 Post) Notification and Apply Online
RBSE Rajasthan Board exams 2022 are now to begin from March 24
As per the original plan, the RBSE Class X and XII Board exams were to be conducted from March 3, 2022. Earlier the practical examinations were also postponed from January 17, 2022. Now the practical examinations are to be held from February 15 to 18, 2022.
Education minister BD Kalla on Thursday informed the House that the 10th and 12th board examinations will be conducted from March 24. Earlier, these exams were scheduled to begin on March 3. The decision has been taken in view of the Covid situation in the state. He said practicals for regular candidates will be conducted by the board of secondary education from February 15 to 28.
Due to Covid-19, the state government had postponed the board practical examinations of the 10th and 12th examinations. The practical examinations to be held from January 17 will also be held from February 15 to 28. Education Minister BD Kalla said that this decision has been taken due to the delay in the examination process due to Corona.
The examination will be conducted following the Covid-19 guidelines and physical distance.
RBSE Rajasthan Board Examination 2022
राजस्थान बोर्ड की 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के फॉर्म जल्द ही भरवाए जा सकते हैं। इस संबंध में राजस्थान बोर्ड की ओर से अलग से सूचना जारी की जाएगी। इसके बाद बाद आरबीएसई 8वीं बोर्ड परीक्षा 2022 और आरबीएसई 5वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
RBSE Rajasthan Board Form
RBSE Rajasthan Board: शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 8वीं व 5वीं बोर्ड परीक्षा से जुडा डेटा कम्प्लीट करने के लिए निर्देश दिए हैं। इस डेटा के आधार पर ही छात्रों की बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होते हैं और मार्कशीत तैयार की जाती है। यदि स्कूलों का डेटा गड़बड़ हुआ तो छात्रों की मार्कशीट भी गड़बढ़ हो सकती है। सरकारी स्कूलों को शाला दर्पण पोर्टल और प्राइवेट स्कूलों को पीएसपी पोर्टल पर अपना डेटा अपडेट करना होगा।
RBSE Rajasthan Board Online Form
हाल में राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने माध्यमिक (Class 10) एवं उच्च माध्यमिक (Class 12) परीक्षा के लिए विद्यालयों के द्वारा छात्रों के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाने से वंचित रह जाने के कारण छात्रों के फॉर्म ऑफलाइन भरवाने का मौका दिया है। बोर्ड ने इस संबंध में आरबीएसई की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नोटिस भी जारी किया है।
RBSE Rajasthan Board Application Fees
बोर्ड ने RBSE Rajasthan Board ऑलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क 10,000 रुपए और दोगुने परीक्षा शुल्क के साथ कुल शुल्क 11200 रुपए के साथ आवेदन फॉर्म जमा कराए जा सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों को प्रायोगिक परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा।