REET 2021 L-1 District Allotment List: रीट L-1 का रिजल्ट जारी हो चूका है. इस रिजल्ट के अनुसार 15,500 योग्य शिक्षको की नियुक्ति हुई है. अब चयनित योग्य उम्मीदवार REET 2021 L-1 District Allotment List PDF यहाँ से चेक कर सकते हैं. शिक्षा विभाग के तरफ से जिला आवंटन जारी कर दिए गए है. इन चयनित शिक्षको का पदस्थान किया जायेगा. राजस्थान में शिक्षक संगठनो ने पहले थर्ड श्रेणी के शिक्षको के तबादले फिर इन शिक्षको को नियुक्ति देने की मांग की है. रीट सेकंड लेवल की परीक्षा रद्द होने के बाद नये सिरे से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आवेदन लेना शुरू कर दिया है.
रीट भर्ती के लिए फाइनल कट ऑफ मार्क्स 17 अप्रैल 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गयी है. रीट 2021 में चयनित योग्य उम्मीदवार जिला आवंटन लिस्ट(REET 2021 L-1 District Allotment List PDF) की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए इस पेज को बुकमार्क कर सकते है. यहाँ हम सबसे पहले आवंटन लिस्ट जारी कर दी गयी है. इसके अतिरिक्त ऑफिशियल वेबसाइट को भी समय-समय पर विजिट कर सकते है, जिसका डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है.
REET 2021-22 L-1 NTSP Area District Allotment List PDF
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय टीचर सीधी भर्ती 2021-22 गैर अनुसूचित क्षेत्र लेवल फर्स्ट विशेष शिक्षा (वी.आई) के पदों पर प्रोविजनल चयनित उम्मीदवारों की जिला आवंटन लिस्ट | Click Here |
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय टीचर सीधी भर्ती 2021-22 गैर अनुसूचित क्षेत्र लेवल फर्स्ट विशेष शिक्षा (एम.आर.) के पदों पर प्रोविजनल चयनित उम्मीदवारों की जिला आवंटन लिस्ट | Click Here |
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय टीचर सीधी भर्ती 2021-22 गैर अनुसूचित क्षेत्र लेवल फर्स्ट विशेष शिक्षा (एच.आई.) के पदों पर प्रोविजनल चयनित उम्मीदवारों की जिला आवंटन लिस्ट | Click Here |
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय टीचर सीधी भर्ती 2021-22 गैर अनुसूचित क्षेत्र लेवल फर्स्ट सामान्य शिक्षा के पदों पर प्रोविजनल चयनित उम्मीदवारों की जिला आवंटन लिस्ट | Click Here |
REET 2021-22 L-1 TSP Area District Allotment List PDF
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय टीचर भर्ती 2021-22 अनुसूचित क्षेत्र लेवल फर्स्ट विशेष शिक्षक (वी.आई.) के पदों पर प्रोविजनल चयनित उम्मीदवारों की जिला आवंटन लिस्ट | Click Here |
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय टीचर भर्ती 2021-22 अनुसूचित क्षेत्र लेवल फर्स्ट विशेष शिक्षक (एम.आर.) के पदों पर प्रोविजनल चयनित उम्मीदवारों की जिला आवंटन लिस्ट | Click Here |
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय टीचर भर्ती 2021-22 अनुसूचित क्षेत्र लेवल फर्स्ट विशेष शिक्षक (एच.आई.) के पदों पर प्रोविजनल चयनित उम्मीदवारों की जिला आवंटन लिस्ट | Click Here |
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय टीचर भर्ती 2021-22 अनुसूचित क्षेत्र लेवल फर्स्ट सामान्य शिक्षा के पदों पर प्रोविजनल चयनित उम्मीदवारों की जिला आवंटन लिस्ट | Click Here |
REET 2021-22 L-1 District Wise Final Selection Lists
राजस्थान राज्य में नये शिक्षा सत्रों में स्कूलों को 15,500 नये शिक्षक मिलेगे. 4 साल बाद हुई भर्ती परीक्षा के चलते कम्पटीशन में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. जनरल कैटेगरी में 150 में से 133 मार्क्स हासिल करने वाले उम्मीदवारों को ही नौकरी मिलेगी. जबकि शिक्षक भर्ती 2018 में यह आंकड़ा 111 के करीब था यानि नॉन टीएसपी की जनरल मेरिट में 74% अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को ही टीचर के पदों के लिए चुना जायेगा. लेकिन इस बारे कट ऑफ में 22 नम्बर की बढ़ोतरी हुई है. इसकी अधिक जानकारी जानने के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते है.
शिक्षक भर्ती 2021 लेवल-1: जनरल में 88.665 और ओबीसी में 87.33% वालो को ही मिलेगी नियुक्ति
राजस्थान के बीकानेर में 4 साल बाद हुई शिक्षक भर्ती, जिसमे पिछली भर्ती 10,500 पद से कम थी, जिसकी मेरिट लिस्ट जनरल के लिए 14.66% का इजाफा, नॉन टीएसपी की प्रत्येक कैटेगरी में 12-14% अधिक रही मेरिट शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी टीचर भर्ती 2022 में लेवल फर्स्ट के 15,500 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है.
Important Links
REET 2021 L-1 District Allotment Lists Release Date | 28-4-2022 |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Join Telegram / WhatsApp Group | Click Here |
FAQs
प्रश्न: REET 2021 L-1 District Allotment List कब जारी होगी?
उत्तर: REET 2021 L-1 District Allotment List ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है.
प्रश्न: रीट भर्ती कितने पदों को भरने के लिए आयोजित की गयी है?
उत्तर: रीट भर्ती 15,500 पदों को भरने के लिए आयोजित की गयी है.