REET Answer Key 2022

REET Answer Key 2022 रीट एग्जाम लेवल 1 और लेवल 2 की आंसर की जारी: REET Level 1 Official Answer Key Release, REET Level 2 Official Answer Key Download राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 23 और 24 जुलाई 2022 को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए परीक्षा पूरी हुई थी, बता दें कि 18 अगस्त 2022 को रीट उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. हम आपको उपलब्ध रीट उत्तर कुंजी के साथ अपडेट दे रहे हैं. अगर आपको इस उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति दर्ज करवानी है तो इस प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी निचे बताई गयी हैं. छात्रों को उत्तर कुंजी के लिए इस पेज पर नीचे जाने की सलाह दी जाती है.

उम्मीदवार आधिकारिक प्रश्न पत्र लिंक और अन्य विवरणों से रीट उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए अपेक्षित कट-ऑफ अंक की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं.

Official REET Answer Key 2022 Release

राजस्थान रीट एग्जाम लेवल 1 और लेवल 2 की आंसर की यहां से देखें. इस साल परीक्षा दो परियों में आयोजित की गई थी/ पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई थी जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी. The REET 2022 Official Answer Key Levels 1 & 2 can be downloaded from the website reetbser2022.in.

यहाँ पर आप रीट भारती परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की और ऑफिसियल क्वेश्चन पेपर को PDF में डाऊनलोड कर सकते हैं. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार राज्य के स्कूलों और संस्थानों में कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो सकते हैं. राजस्थान रीट पेपर 1 के लिए लगभग 3,86,508 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि 12,57,738 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए आवेदन किया था.

REET Cut-Off Marks 2022

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में रीट स्तर 1 परीक्षा और रीट स्तर 2 परीक्षा के लिए अपेक्षित कट-ऑफ अंक देख सकते हैं:

Category Level 1 Level 2
General 90-95 Marks 85-90 Marks
OBC 85-90 Marks 80-85 Marks
SC 80-85 marks 75-80 marks
ST 75-80 marks 70-75 Marks

REET 2022 Objection ON Official Answer Key

REET 2022 Objection ON Official Answer Key

25 अगस्त तक दर्ज करा सकते हैं आपत्तियां

आरबीएसई की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि रीट परीक्षा के लेवल-1 प्रथम पारी व लेवल-2 द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पारी की प्रोविजनल उत्तर कुंजी गुरुवार, दिनांक 18 अगस्त, 2022 को रीट की वेबसाइट rectbser2022.in पर अपलोड कर दी गई है. परीक्षार्थी को यदि किसी प्रश्न के उत्तर में कोई आपत्ति हो तो अपनी आपत्तियों को दिनांक 25 अगस्त, 2022 को रात्रि 11.59 बजे तक रीट की वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. उत्तर कुंजी पर आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएगी. ऑफलाइन आपत्तियों पर बोर्ड द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा.

प्रति प्रश्न आपत्ति के लिए देने होंगे 300 रुपये

आपत्ति हेतु प्रति प्रश्न रुपये 300/- निर्धारित है. यदि किसी अभ्यर्थी ने आपत्ति दर्ज की है एवं चालान का भुगतान नहीं किया है तो इस प्रकार की आपत्तियों कंप्यूटर में दर्ज नहीं होगीं. अतः आपत्ति दर्ज कर भुगतान के उपरांत आपत्ति दर्ज होना सुनिश्चित करें. अभ्यर्थी द्वारा आपत्ति की प्रविष्टियां दर्ज करने के पश्चात प्रति प्रश्न रुपये 300/- के अनुसार एक चालान जनरेट होगा. चालान का भुगतान अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन ही करना है. चालान प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखें.

प्रोविजनल आंसर की को ऐसे दें चुनौती 

  • सबसे पहले, अभ्यर्थी द्वारा रीट की वेबसाइट पर ऑब्जेक्शन ऑन आंसर की लिंक को क्लिक करने पर रोल नंबर एवं जन्म दिनांक की प्रविष्टि करने के पश्चात अभ्यर्थी को उनके आवेदन पत्र में अंकित मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
  • ओटीपी वेरिफाई करने के पश्चात अभ्यर्थी को उसके ऑनलाइन आवेदन में दर्ज कुछ प्रविष्टियों यथा, नाम, भाषा-1, भाषा 2 एवं विशेषज्ञता विषय आदि प्रदर्शित होगी.
  • दोनों लेवल के परीक्षार्थियों को अपनी आपत्ति दर्ज करने से पूर्व परीक्षा स्तर का चयन करना होगा.
  • अभ्यर्थी को अपनी प्रश्न पुस्तिका सीरिज व कितने प्रश्नों के उत्तर पर आपत्ति दर्ज करानी है, की संख्या दर्ज करनी होगी.
  • संख्या दर्ज करते ही अभ्यर्थी को प्रश्नों की आपत्ति करने हेतु आपत्तियों के लिए संख्या अनुरूप पक्तियां उपलब्ध होगी.
  • उनमें संबंधित प्रश्न की डिटेल भर दें और चुनौती शुल्क का भुगतान करें.

इसे भी देखें:

REET Exam Official Question Paper and Answer Key 2022

REET Official Answer Key 2022 PDF

Exam-Shift Official Answer Key
Shift – I (L1) Click to view
Shift – II (L2) Click to view
Shift – III (L2) Click to view
Shift – IV (L2) Click to view

Some Useful Important Links

Objection on Official Answer Key Release
Detailed Notice for Objection on Answer Key Click Here
REET Official Answer Key 2022 PDF Download Click Here
REET Cut-Off Marks 2022 Click Here
REET Result 2022 Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”REET Answer Key 2022 कैसे डाउनलोड करें?” answer-0=”रीट आंसर की 2022 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहाँ आपको ऊपर उपलब्ध करवाया है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”REET Answer Key 2022 कब जारी की जाएगी?” answer-1=”रीट आंसर की 2022 को 18 अगस्त से इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”रीट 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन कब किया गया?” answer-2=”रीट 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को किया गया.” image-2=”” headline-3=”h4″ question-3=”क्या रीट आंसर की 2022 ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्राप्त की जा सकती है?” answer-3=”नहीं, रीट आंसर की 2022 केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है.” image-3=”” headline-4=”h4″ question-4=”रीट आंसर की 2022 कैसे डाउनलोड की जा सकती है?” answer-4=”रीट आंसर की 2022 वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर डाउनलोड की जा सकती है.” image-4=”” count=”5″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here