REET Exam Pattern 2022, Download REET Syllabus 2022

Recently updated on April 26th, 2022 at 05:04 pm

REET Exam Pattern 2022 रीट एग्जाम पैटर्न व सिलेबस तथा अन्य जरूरी डिटेल्स यहाँ देखें: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने शिक्षक के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (रीट) के पेपर -1 और पेपर -2 के REET Syllabus 2022 को परीक्षा की अधिसूचना के साथ, राजस्थान रीट की परीक्षा देने के लिए जारी कर दिया है। आरईईटी परीक्षा 23 जुलाई और 24 जुलाई 2022 को अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी। इस प्रकार उम्मीदवार पेपर 1 और 2 और आरईईटी परीक्षा पैटर्न के लिए आरईईटी पाठ्यक्रम की जांच करना शुरू कर देते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें जिस सामग्री को कवर करने की आवश्यकता है उसे समझें।

आरईईटी एक शिक्षण पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान सरकार स्कूल में कक्षा I- VIII को पढ़ाने के लिए आयोजित की जाती है। आरईईटी परीक्षा दो स्तरों के लिए आयोजित की जाती है, अर्थात स्तर I और स्तर II के लिए। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार केवल शिक्षण पदों के लिए 46500 तृतीय श्रेणी रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उपयुक्त होंगे। आरईईटी परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित होने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को आरईईटी पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न पता होना चाहिए।

REET Exam Pattern 2022

हर राज्य में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) का अपना पैटर्न होता है. रीट परीक्षा का आयोजन 2 लेवल में किया जाता है. रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 का एग्जाम पैटर्न (REET Exam Pattern) अलग होता है और उसकी तैयारी उसी हिसाब से की जानी चाहिए (REET Exam Tips). अगर आप भी रीट 2022 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो समझिए रीट एग्जाम पैटर्न (REET Exam Pattern) व अन्य जरूरी डिटेल्स. 

REET Exam Pattern 2022 Level 1st

रीट लेवल 1 एग्जाम पैटर्न
रीट 2022 परीक्षा (REET 2022 Exam) की अवधि 150 मिनट होती है. इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. हर प्रश्न 1 अंक का होता है यानी रीट लेवल 1 परीक्षा (REET Level 1 Exam) कुल 150 अंकों की होगी. रीट 2022 ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी. इसमें 5 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा- I (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, उर्दू, सिंधी, पंजाब), भाषा- II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, उर्दू, सिंधी, पंजाब), गणित और पर्यावरण अध्ययन. रीट लेवल 1 में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाते हैं. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. 

REET Level-1 Exam Pattern 2022
Subjects Number of Questions Weightage (Marks)
Child Development & Pedagogy 30 30
Language – I (Compulsory) 30 30
Language- II (Compulsory) 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies 30 30
Total 150 150

REET Exam Pattern 2022 Level 2nd

रीट लेवल 2 एग्जाम पैटर्न 
रीट 2022 परीक्षा (REET 2022 Exam) की अवधि 150 मिनट होती है. इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. हर प्रश्न 1 अंक का होता है यानी रीट लेवल 1 परीक्षा (REET Level 2 Exam) कुल 150 अंकों की होगी. रीट 2022 ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी. इसमें 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, भाषा – I (संस्कृत/हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू/सिंधी /पंजाबी/गुजराती), भाषा – II (संस्कृत/हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू/सिंधी /पंजाबी/गुजराती), विज्ञान और गणित या सामाजिक विज्ञान. रीट लेवल 2 में कक्षा 12वीं के स्तर के बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाते हैं. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.

REET Level-2 Exam Pattern 2022
Subjects Number of Questions Weightage (Marks)
Child Development & Pedagogy 30 30
Language – I (Compulsory) 30 30
Language- II (Compulsory) 30 30
Mathematics Science or Social Science  60 60
Total 150 150

REET Syllabus 2022 in Hindi Pdf Download (हिंदी में)

रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 का सिलेबस (REET Syllabus) अलग होता है और उसकी तैयारी उसी हिसाब से की जानी चाहिए (REET Exam Tips). अगर आप भी रीट 2022 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो समझिए रीट सिलेबस (REET Syllabus) व अन्य जरूरी डिटेल्स. 

REET Level 1 Syllabus
REET Level 2 Syllabus
Child Development and Pedagogy Child Development and Pedagogy
Environment Studies Language 1
Language 1 Language 2
Language 2 Mathematics and Science
Mathematics Social Studies

FAQs

प्रश्न: राजस्थान रीट की वैधता अब कब तक की कर दी है?

उत्तर: राजस्थान रीट की वैधता अब लाइफ टाइम तक की कर दी गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here