REET Result 2022

REET Result 2022 @reetbser2022.in Release Date: The result of Rajasthan Teacher Eligibility Test will be shared and the REET Result 2022 Level 1 & 2 will be released on the official website of reet2022. बीएसईआर रीट 2022 की परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को किया गया है, जिसका रिजल्ट आज (29 सितम्बर 2022) जारी कर दिया गया है. बीएसईआर रीट 2022 की परीक्षा देने के बाद उम्मीदवार इसके रिजल्ट का बेस्व्री से इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार अब समाप्त हुआ.

रीट लेवल फर्स्ट संस्कृत डिपार्टमेंट 2 सितम्बर 2022 को जारी कर दिया गया है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) अजमेर द्वारा राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 के बाकी रिजल्ट घोषित कर दिए गये है. रीट रिजल्ट 2022 जारी कर दिया गया है. रीट रिजल्ट 2022 चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Kab Jaari Hoga REET Result 2022

REET Level 2nd Result 2022 Kab Jari Hoga, REET Level 2nd Result 2022 Kaise Check Kare राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET Result का बेसब्री से इंतजार थे, उनका इंतजार खत्म हुआ. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान BSER ने रीट परीक्षा का परिणाम घोषित किये है. बोर्ड से जुड़े अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक परिणाम जारी को लेकर बोर्ड की ओर से अंतिम तैयारियां चल रही थी, बोर्ड द्वारा परिणाम 29 सितम्बर को जारी कर दिया गया है.

बोर्ड नहीं चाहता कि ऐसी कोई स्थिति बने जिससे परिणाम को लेकर किसी भी प्रकार का कोई विवाद पैदा हो और कोई अभ्यर्थी कोर्ट चला जाए. इसी वजह से रिजल्ट जारी करने में समय लग रहा है. अभ्यर्थी अपना परिणाम रीट परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 23 से 24 जुलाई तक रीट परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था.

राजस्थान रीट परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 19 अगस्त को जारी की गई थी और छात्रों को 25 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था. हालांकि अभी तक बोर्ड ने फाइनल आंसर की जारी नहीं की है. बोर्ड इस सप्ताह फाइनल आंसर की जारी कर सकता है. वहीं REET EXAM 2022 का परिणाम 29 सितम्बर 2022 को जारी किए गये है.

REET Level 2nd Result 2022 Latest News

REET Level 2nd Result 2022 Kaise Check Kare, REET Level 2nd Result 2022 Kab Jari Hoga शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा, REET 2022 परीक्षा का परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे, उनकी प्रतीक्षा समाप्त हुई. REET परिणाम 29 सितंबर को जारी किया गया है. रीट 2022 के रिजल्ट को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट का परिणाम जारी, अब शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी. परीक्षा में रीट एग्जाम में पास अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. भर्ती परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जनवरी 2023 में कराये जाने की उम्मीद है. इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी इसे चेक कर सकते हैं.

बोर्ड ने राज्य भर में 23-24 जुलाई, 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी. आंसर-की 19 अगस्त, 2022 को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो 25 अगस्त, 2022 को बंद कर दी गई थी. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर के रिजल्ट देख सकते है.

REET Result 2022 Highlights

Exam Name REET (Rajasthan Eligibility Examination For Teachers) 2022
Organization Name Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE)
Post Level Level 1 & Level 2
Form Filled on 18 April to 23 May  2022
Admit Card Released 20 July  2022
Exam Conducted  23 or 24 July  2022
Answer Key Release Date 18 August 2022
Objection on Answer Key Last Date 25 August 2022
Sanskrit Department Result  2 September 2022
REET 2022 Result Status  Released
Official Website reetbser2022.in
  • REET लेवल 1: 3,20,014 प्रविष्ठ, 2,03,609 पात्र, 63.63% रहा रिजल्ट.
  • REET लेवल 2: 11,55,904 प्रविष्ठ, 6,03,228 पात्र। 19% रहा रिजल्ट.

REET 2022 Scorecard Level 1st & 2nd

REET 2022 Level 1 and Level 2 परिणाम स्कोरकार्ड और मेरिट सूची दोनों के रूप में जारी किया गया है, जो उम्मीदवार कट ऑफ अंक सुरक्षित करने में सक्षम होंगे, उन्हें उन उम्मीदवारों की मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिन्हें भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा, जो कि Document Verification है. स्कोरकार्ड पर आपको पेपर के विभिन्न वर्गों में प्राप्त अंक मिलेंगे, जिन उम्मीदवारों ने Cut-off Marks हासिल किए हैं, उन्हें इसकी एक प्रिंट कॉपी ले जाने की आवश्यकता है.

REET Result 2022 Details Mentioned in The Result Pdf

The following details will be mentioned in the REET result pdf 2022, which candidates can check and verify.

  • Name of candidate
  • Date of birth
  • Category
  • Roll number
  • Candidates qualification status
  • Subject-wise marks
  • Total marks
  • Registration

इसे भी देखें:

How to Download REET Result 2022

REET Result 2022 Kaise Download Kare? REET Result Kaise Check Kare? रीट रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए आवेदक निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. लिंक नीचे दिया गया है.
  • उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद REET Result 2022 के लिंक पर क्लिक करे.
  • उसके बाद अपने रोल नम्बर और नाम डालकर सबमिट कर दे.
  • सबमिट करते ही आपका Result आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा.
  • अब आप अपने रिजल्ट को Download कर सकते है. 

Some Useful Links

Reet Result Release Date 29 Sep 2022
REET Level 1st Sanskrit Department Result
Click Here
REET 2022 Result Click Here
REET Level 1st Result 2022
Click Here
REET Level 2nd Result 2022 Click Here
REET Answer Key 2022 Click Here
REET Cut-Off Marks 2022
Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”When Will REET Result 2022 Be Announced Officially?” answer-0=”REET Result 2022 Will Be Announced On 29 September 2022.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”How To Check Reetbser2022.In Result Link?” answer-1=”The Direct Link To Collect Your REET Result 2022 At Reetbser2022.In.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here