REET Syllabus 2022

REET Syllabus 2022: राजस्थान में रीट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से 18 मई 2022 तक प्रस्तुत किये गए हैं. रीट भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को किया जायेगा. रीट 2022 की परीक्षा के लिए सिलेबस को जारी कर दिया गया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो रीट की परीक्षा में शामिल होंगे, वो इस आर्टिकल के माध्यम से सिलेबस को चेक कर सकते है. रीट 2022 के लिए सिलेबस को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, जिसकी सहायता से योग्य उम्मीदवार आसानी से सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है.

REET Syllabus 2022 and Exam Pattern for Level 1st

रीट 2022 में प्राइमरी और एलीमेंट्री स्टेज का आयोजन किया जायेगा. रीट 2022 की दोनों स्टेजे 300 अंको की होगी. इन परीक्षाओ को पूरा करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को 2:30 घंटे  का समय दिया जाता है. इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते है.

REET Paper-I (for Classes I to II) Primary Stage

  • कुल समय : 2:30 घनता
  • अधिकतम अंक : 150 अंक
  • प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
  • कुल प्रश्न : 150
Subjects No. of Questions Marks
Child Development and Pedagogy 30 30
Language I (compulsory) 30 30
Language II (compulsory) 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies 30 30
Total 150 150

REET Paper-II (for Classes VI to VIII) Elementary Stage

  • कुल समय : 2:30 घनता
  • अधिकतम अंक : 150 अंक
  • प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
  • कुल प्रश्न : 150
Subjects No. of Questions Marks
Child Development and Pedagogy 30 30
Language I (compulsory) 30 30
Language II (compulsory) 30 30
Mathematics & Science Or Social Studies/Social Science
Or Any Other Subject
60 60
Total 150 150

रीट परीक्षा उतीर्ण करने के लिए न्यूनतम क्वालीफाई मार्क्स (Minimum_Qualifying_Marks)

Category न्यूनतम उतीर्ण प्रतिशत
Non TSP TSP
सामान्य/ अनारक्षित 60 60
अनुसूचित जनजाति 55 36
अनुसूचित जाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग  55
समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाये एवं भूतपूर्व सैनिक 50
दिव्यांग (निशक्तजन) श्रेणी के नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति 40
सहरिया जनजाति के व्यक्ति 36 (सहरिया क्षेत्र)

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Syllabus 2022 Exam Pattern

  • परीक्षा 300 अंको की होगी.
  • परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा.
  • इस पेपर को पूरा करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जायेगा.
  • इसमें कुल 150 प्रश्न 150 अंक के होते है.
  • इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते है.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग की जाती है.

Reet 2022 Level 1st Exam Pattern 

टीचर लेवल फर्स्ट (कक्षा 1 से 5 तक के लिए)
राजस्थान का भौगोलिक, एतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 90 अंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय 90 अंक
विद्यालय विषय
हिंदी 10 अंक
अंग्रेज़ी 10 अंक
गणित 10 अंक
सामान्य विज्ञान 10 अंक
सामाजिक अध्ययन 10 अंक
शैक्षणिक रीति विज्ञान
हिंदी 8 अंक
अंग्रेज़ी 8 अंक
गणित 8 अंक
सामान्य विज्ञान 8 अंक
सामाजिक अध्ययन 8 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान 20 अंक
सूचना तकनीकी 10 अंक
कुल 300 अंक

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2nd Syllabus 2022 Exam Pattern

टीचर लेवल सेकंड (कक्षा 6 से 8 तक के लिए)
राजस्थान का भौगोलिक, एतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान 70 अंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय 60 अंक
शैक्षणिक रिति विज्ञान 20 अंक
संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान 120 अंक
शैक्षणिक मनोविज्ञान 20 अंक
सूचना तकनीकी 10 अंक
कुल 300 अंक
  • रीट 2022 का आयोजन 46,500 पदों को भरने के लिए किया गया है, जिसमे सेकंड ग्रेड के 30,000 पदों को शामिल किया गया है. इस भर्ती की परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नही जोड़े जायेंगे. थर्ड ग्रेड एग्जाम के अंक ही फाइनल मेरिट लिस्ट में जुड़ेंगे. इसके अतिरिक्त एडमिट कार्ड की अधिक जानकारी जानने के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है, जिसका डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है.

Useful Important Links

REET Exam Date 23 or 24 July 2022
Download Admit Card Click Here
REET Level 1st Syllabus 2022 Click Here
REET Level 2st Syllabus 2022 Click Here
Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2nd Syllabus 2022 Click Here
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram/ WhatsApp Group Click Here

FAQs

रीट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक किये गए?

रीट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से 18 मई 2022 तक प्रस्तुत किये गए.

रीट 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा?

रीट 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को किया जायेगा.

रीट 2022 के लिए एग्जाम पैटर्न क्या रहेगा?

रीट 2022 के लिए एग्जाम पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी हमने ऊपर उपलब्ध करवा दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here