Recently updated on August 21st, 2022 at 10:00 pm
Roadways Bus Ka Pass Kaise Banwaye अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कहीं से भी स्मार्ट कार्ड (Rajasthan Roadways RFID Card) बनाएगा. राज्य सरकार के निर्देशानुसार निःशुल्क और रियायती यात्रा सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है. अब सभी 41 श्रेणी के व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिक,विशेष योग्यजन, विधार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार सहित अन्य के बनाये जाने वाले आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन कर दिया गया है. इससे अब आवेदक कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे. इस रियायती कार्ड को कौन बनवा सकता है, कैसे बनवाए इसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गयी है.
Roadways Bus Ka Pass Kaise Banwaye
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने यह सुविधा दी है की कोई भी कहीं से भी स्मार्ट कार्ड (RFID Card) बनवा सकता है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद निःशुल्क और रियायती यात्रा सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है. अब सभी 41 श्रेणी के व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, विधार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार सहित अन्य के बनाये जाने वाले RFID Smart Card का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन कर दिया गया है. इससे अब आवेदक कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे.
Rajasthan Roadways RFID Card Registration
ऐसे बनेगा निःशुल्क एवं रियायती यात्रा कार्ड
राजस्थान रोडवेज निःशुल्क एवं रियायती यात्रा के लिए पात्र व्यक्ति आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर पात्रता के आधार पर सम्बन्धित दस्तावेजो (फोटो, पात्रता सम्बन्धी दस्तावेज, जन्म/आयु सम्बन्धी प्रमाण पत्र, राजस्थान मूल निवास से सम्बन्धी प्रमाण पत्र) को अपलोड कर पेमेन्ट ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सकेंगे.
राजस्थान रोडवेज आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का शुल्क आगार कार्यालय से प्राप्त करने पर रू.40/- एवं स्वयं के पते पर स्मार्ट कार्ड की डिलीवरी हेतु पोस्टल चार्जेज रू.75/- आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड शुल्क के अतिरिक्त देय होंगे. प्राप्त प्रार्थना पत्र को आगार स्तर पर सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन के बाद प्रार्थना पत्र को स्वीकृत करने पर मुख्यालय स्तर से आरएफआईडी स्मार्टकार्ड बना सम्बन्धित आगार में या आवेदक द्वारा दिये गये पोस्टल पते पर भेज दिया जाएगा.
इसे भी देखें:
- Central Bank of India Recruitment 2022
- NEET Rank List 2022
- राजस्थान लैब असिस्टेंट रिजल्ट 2022
- BSF भर्ती कुल 1635 पद
- राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम
- Azadi Ka Amrit Mahotsav 2022
- SSC JE Recruitment 2022
- राजस्थान में पशुधन सहायकों अस्थाई भर्ती
प्रशासन शहरों और गांव के संग अभियान में भी बनाएगा कार्ड
Some Important Links
Apply for New RFID Smart Card | Click Here |
Concession Categories | Click Here |
RFID Smart Card Form | Click Here |
Online Smart Card Application Status | Click Here |
Apply for Police RFID Smart Card | Click Here |
Apply for Duplicate Smart Card | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Search Govt Jobs | Click Here |
FAQs
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”राजस्थान रोडवेज आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन कैसे करें?” answer-0=”इसके लिए ऊपर दिये गए लिंक की सहायता लेवें.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Rajasthan Roadways RFID Card Registration कोन करवा सकता है?” answer-1=”इसके लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]