RPSC Assistant Agriculture Officer Recruitment 2021: आरपीएससी आयोग द्वारा राजस्थान सरकार में कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी (एएओ) के कुल 21 पदों पर स्थायी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. इस भर्ती के अंतर्गत नॉन-टीएसपी क्षेत्र के लिए 8 पद है और टीएसपी क्षेत्र के लिए 13 पद रखे गये है. जिन पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 6 दिसम्बर 2021 से दिनांक 25 दिसम्बर 2021 तक रात 12:00 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते है. आवेदक आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें. नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल का लिंक यहाँ उपलब्ध करवा दिया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि आज है.
सहायक कृषि अधिकारी (एएओ) 2021 से संबंधित सभी विवरण जैसे अधिसूचना, पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, ऑनलाइन आवेदन करें, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, आवेदन कैसे करें, परीक्षा तिथि, पाठ्यक्रम, आदि नीचे दिए गए हैं।
Table of Contents
RPSC Assistant Agriculture Officer Recruitment 2021
Organization | Rajasthan Public Service Commission (RPSC) |
Advt. No. | 07/Exam/ AAO/ Agriculture Deptt./ EP-I/ 2021-22 |
Post Name | Assistant Agriculture Officer |
Vacancies | 21 |
Vacancies Details | TSP: 13, Non-TSP: 8 |
Salary/ Pay Scale | (Pay Matrix Level 11) Grade Pay 4200/- |
Job Location | Rajasthan |
Last Date to Apply | December 25, 2021 |
Organization URL | rpsc.rajasthan.gov.in |
- Apply Start: 6.12.2021
- Apply Last Date: 25.12.2021
- Exam Date: Available Soon
- Gen/ OBC/ EBC/ Other State: ₹350
- OBC(NCL)/ EWS: ₹250
- PH/ SC/ ST: ₹150
- Payment Mode: Online Only
- 18-40 Years (As on 1.1.2022)
- Age Relaxation as per Rules given below-
RPSC Assistant Agriculture Officer Recruitment 2021 Qualifications
- B.Sc (Agriculture/ Horticulture) Honours
RPSC Assistant Agriculture Officer Recruitment 2021 Selection Process
- Written Exam (Online/Offline)
- Interview
- Document Verification
- Medical Examination
How to Apply for RPSC Assistant Agriculture Officer Recruitment 2021
RPSC Assistant Agriculture Officer पद के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने से पहले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan/gov.in/applyonline पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध में दिए गये दिशा-निर्देशों को आवश्यक रूप से पढ़ लें, उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें.
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को rpsc.rajasthan/gov.in पर उपलब्ध अप्लाय ऑनलाइन लिंक के माध्यम से या फिर एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल sso.rajasthan/gov.in से लॉग इन कर सिटिजन एप्स (G2C) में Recruitment Portal का चयन करके भी आवेदन कर सकता है.
- Recruitment Portal पर अभ्यर्थी अपने आधार से One Time Registration (OTR) करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
- अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
- इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल आयोग के रिक्रूटमेंट पोर्टल पर ही किया जाना चाहिए. नोट: परीक्षा शुल्क वापस नही किया जायेगा.
- First, check your eligibility from the official notification.
- Then, click on the Online Application Link that given below.
- Fill the application form correctly.
- Upload all the required documents carefully.
- Pay Online Fees.
- Print the application form for future uses.
RPSC Assistant Agriculture Officer Recruitment 2021 Exam Pattern & Syllabus
इस भर्ती के लिए परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में (Offline/Online) ली जाएगी. जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.
RPSC Assistant Agriculture Officer Recruitment 2021 Important links
Apply Online (from 6.12.2021) | Click Here |
Official Notification 2021 | Click Here |
RPSC Official Website | Click Here |
RPSC Assistant Agriculture Officer Recruitment 2021 – FAQ
RPSC Assistant Agriculture Officer Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऊपर बताई गयी है.
अन्य:
SSC GD OFFICIAL ANSWERS KEY 2021
Rajasthan Suraksha Dasta Parishad Bharti 2021
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर वैकेंसी 2021-22