RPSC Exam Calendar 2022: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) Exam Calendar, RPSC New Exam Calendar आरपीएससी के द्वारा नया एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा 4 अलग-अलग प्रकार की भर्तियो के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी गयी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता भर्ती माध्यमिक शिक्षा विभाग, स्कूल व्याख्याता परीक्षा 2022 संस्कृत शिक्षा विभाग, सीनियर टीचर सेकंड ग्रेड माध्यमिक शिक्षक विभाग, सीनियर टीचर सेकंड ग्रेड संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए परीक्षा तिथि को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है, जिसकी सहायता से आप आसानी से एग्जाम कैलेंडर को डाउनलोड कर सकते है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने फर्स्ट ग्रेड और सेकंड ग्रेड भर्ती के साथ 6 और अन्य भर्तियो की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गयी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एग्जाम तिथि 8 सितम्बर 2022 को जारी की गयी है. एग्जाम डेट को डाउनलोड करने का नोटिफिकेशन नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है.
RPSC Exam Calendar 2022 New Dates
आरपीएससी ने 4 भर्तियो की परीक्षा तिथि को जारी किया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक किया जायेगा. वहीं स्कूल व्याख्याता परीक्षा संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए परीक्षा का आयोजन 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक, सीनियर टीचर ग्रेड सेकंड के लिए 17 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक किया जायेगा. इसके अतिरिक्त सीनियर टीचर ग्रेड सेकंड संस्कृत एजुकेशन के लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी के द्वितीय सप्ताह में किया जायेगा.
- RPSC Senior Physical Education Teacher Exam – 2022
- RPSC Protection Officer 2022
- RPSC Local Self Govt. Dept. Exam- 2022 (Asst. Engg., RO and EO)
- RPSC Hospital Care Taker – 2022
- RPSC Occupational Therapist – 2022
How to Download RPSC Exam Calendar 2022
आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है-
- सबसे पहले आपको आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको न्यूज एंड इवेंट्स कैसे एक्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको आरपीएससी एग्जाम डेट कैलेंडर के लिंक पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एग्जाम डेट का नोटिस ओपन हो जायेगा.
- अब आप एग्जाम डेट के नोटिस को डाउनलोड कर सकते है. इसके अतिरिक्त इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.
Some Useful Links
RPSC Exam Calendar 2022 Release Date | 8 September 2022 |
RPSC Exam Calendar Official Notice Download | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram / WhatsApp Group | Click Here |
Our Home Page | Click Here |
FAQs
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”RPSC Exam Calendar 2022 को कब जारी किया गया है?” answer-0=”आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 को 2 सितम्बर 2022 को जारी किया गया है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”RPSC Exam Calendar 2022 को कैसे डाउनलोड करें?” answer-1=”आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 को डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर बताई गयी है.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 के मध्यम से कितनी भर्तियो की एग्जाम तिथि जारी की गयी है?” answer-2=”आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 के माध्यम से 6 भर्तियो की परीक्षा तिथि जारी की गयी है.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]