RPSC RAS Recruitment 2022 आरपीएससी आरएएस के 650 पदों पर होगी नई भर्ती: RPSC Rajasthan Administrative Services (RAS) Recruitment, Rajasthan Public Service Commission (RPSC) will issue a notification to fill 650 posts of RAS on the official website. कार्मिक विभाग ने आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थना भेज दी है. कार्मिक विभाग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को नई आर्य अधीनस्थ सेवा भर्ती की अभ्यर्थना भिजवाई है.
आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 का इंतजार खत्म हुआ. यह भर्ती 650 पदों के लिए आयोजित की जाएगी. इसमें राज्य और अधीनस्थ सेवा के पद शामिल हैं. हालांकि पदों की संख्या वर्गीकरण का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. कार्मिक विभाग स्तर पर विभागवार पदों की स्थिति साफ नहीं है, इसलिए आरपीएससी स्तर पर इसे वापस भेजा जाएगा.
RPSC RAS Recruitment 2022 Notification
राजस्थान में आरएएस की भर्ती 650 पदों पर की जाएगी. इसके लिए जल्द ही आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा. आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिसम्बर 2022 से जनवरी 2023 तक किये जायेंगें. आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आवश्यक लिंक्स एवं सभी जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.
RPSC RAS Recruitment 2022 Overview
Exam Name | RAS Bharti 2022 |
Conducting Dept. | RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) |
Exam Date | Release Soon |
Total Vacancy | 650 Post |
Apply Date | Release Soon |
Article Category | Govt. Jobs |
RPSC RAS Recruitment 2022 Age Limit
आरपीएससी RAS भर्ती 2022 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है, जबकि अराजपत्रित कर्मचारी के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसमे आयु सीमा की गणना 2023 को आधार मानकर की जाएगी. राहत की बात है की आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.
RPSC RAS Recruitment 2022 Application Fee
आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार रखा गया है:
- सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु: ₹350
- राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, EWS के आवेदक हेतु: ₹250
- समस्त निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु ₹150
- टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं बांरा जिले के किशनगंज और शाहाबाद तहसील के सहरिया जनजाति हेतु भी परीक्षा शुल्क ₹150 होगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
RPSC RAS Recruitment 2022 Educational Qualifications
आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट यानी स्नातक होना चाहिए (अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ या होने वाला व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है, परंतु उसे आरपीएससी द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा से पहले शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी). इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी जानने के लिए आवेदक ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.
RPSC RAS Recruitment 2022 Selection Process
आरएएस भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
- RAS Preliminary Examination – Only Passing
- RAS Mains Examination – 800 Marks
- Personal Interview – 100 Marks
RPSC RAS Recruitment 2022 Exam Pattern
RPSC RAS Preliminary Examination
आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 के लिए आपको सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) को देना होगा. इसे केवल आपको क्वालीफाई करना है. इसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव और समान अंक के होंगे. यह पेपर 200 नंबर का होता है. इसमें नेगेटिव मार्किंग 1/3 होती है. इसमें सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं.
Subject | No. of Que | Max Marks |
General Knowledge and General Science | 150 | 200 |
Time: 3 Hours |
RPSC RAS Mains Examination
प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या के 15 गुना तक अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जाएगा. इसमें आप के 4 पेपर होते हैं. प्रत्येक पेपर 200 नंबर का होता है यानी मुख्य परीक्षा 800 नंबर की आयोजित की जाती है. मुख्य परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न नहीं होते हैं, यह डिस्क्रिप्टिव यानी लिखित परीक्षा होती है और अंत में इंटरव्यू 100 नंबर का होता है. इस प्रकार कुल 900 नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जाती है.
Papers | Max. Marks | Duration |
General Studies – 1 | 200 | 3 Hours |
General Studies – 2 | 200 | 3 Hours |
General Studies – 3 | 200 | 3 Hours |
General English and Hindi – 4 | 200 | 3 Hours |
How to Apply for RPSC RAS Recruitment 2022
RPSC RAS Recruitment Ke Liye Aavedan Kaise Kare? आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है:
- सबसे पहले RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
- फिर RPSC RAS Recruitment 2022 Notification को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें.
- इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
- फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें.
- अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
- अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.
RPSC RAS Some Important Links
Start RPSC RAS Recruitment 2022: Coming Soon |
Last Date Online Application Form: Coming Soon |
RPSC RAS Apply Online |
RPSC RAS Official Notification |
RPSC RAS Official Website |
Join WhatsApp Group |
Acchi Taiyari Home Page |
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”RPSC RAS Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-0=”आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”RPSC RAS Recruitment 2022 का नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा?” answer-1=”आरपीएससी आरएएस भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन अगले महीने जारी किया जा सकता है.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”RPSC RAS Recruitment 2022 कितने पदों के लिए आयोजित की जाएगी?” answer-2=”आरपीएससी आरएएस भर्ती 650 पदों के लिए आयोजित की जाएगी.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]