RPSC SI Physical Test Selection Process 2022

RPSC SI Physical Test Selection Process 2022 राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती फिजिकल और सिलेक्शन प्रोसेस: राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया है. राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के लिए 18 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है. अब इन विद्यार्थियों को राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती में फिजिकल के लिए तिथियाँ जारी होने का इन्तजार है. राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती (RPSC SI PHYSICAL TEST) फिजिकल टेस्ट डेट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. आरपीएससी एसआई भर्ती परिणाम 2021 चेक करने का लिंक यहाँ निचे दिया गया है.

RPSC SI Physical Test Selection Process 2022 की लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें. या हमारी पोस्ट को बुकमार्क करें जिससे की कोई भी अपडेट आती है तो आप यहाँ पर सबसे पहले देख सके.

RPSC SI Physical Test Selection Process 2022

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती लिखित परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद चुने हुए अभ्यर्थियों को राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती(RPSC SI Physical Test Selection Process 2022) फिजिकल टेस्ट के लिए तिथियाँ जारी होने का इन्तजार है. राजस्थान पुलिस एसआई फिजिकल डेट 2022 जल्द ही आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. राजस्थान पुलिस एसआई फिजिकल डेट ऑफिसियल नोटिस 2022 जारी होते ही यहाँ पर भी अपडेट कर दिया जायेगा.

RPSC एसआई भर्ती 2021 में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, इंटरव्यू, और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा. जिसमें लिखित परीक्षा 400 अंको की, फिजिकल योग्यता के लिए 100 अंक और इंटरव्यू के 50 अंक निर्धारित होते है. चयनित उम्मीदवार (RPSC SI PHYSICAL TEST) और सिलेक्शन प्रोसेस की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखे सकते है.

RPSC SI Physical Test Selection Process 2022 Date

आरपीएससी एसआई फिजिकल टेस्ट डेट क्या है. आरपीएससी एसआई फिजिकल टेस्ट कब और कैसे आयोजित किया जायेगा. आरपीएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती फिजिकल मेल और फीमेल के लिए योग्यता क्या रखी गयी है. राजस्थान पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट 2021 में पुरुष महिला और एक्स सर्विसमैन के लिए फिजिकल क्राइटेरिया अलग-अलग रखा गया है. जिसकी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ निचे हम बता रहे हैं. आरपीएससी एसआई फिजिकल टेस्ट 2022 की विस्तृत जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से जांच करें.

  • लिखीत परीक्षा: 400 MARKS
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा: 100MARKS
  • योग्यता और साक्षात्कार: 50 MARKS
  • कुल अंक: 550

RPSC SI Physical Test Selection Process 2022 (PST) (PET)

Sub Inspector Physical Measurement Test (PST):

Category Male Female
Height 168 cm 157 cm
Weight 50 Kg Minimum 40 Kg
Chest 81-86 cm NA

Sub Inspector Physical Efficiency Test (PET):

Category Events Time & Marks
Male 5 KM Race 20 Minutes or Less –15 Marks
20-22 Minutes- 10 Marks
22-25 Minutes- 5 Marks
Female 5 KM Race 26 Minutes or Less- 15 Marks
26-28 Minutes- 10 Marks
28-30 Marks- 5 Marks

Download RPSC SI Physical Test Selection Process 2022

आरपीएससी परीक्षा तिथि से लगभग एक सप्ताह पहले राजस्थान पुलिस शारीरिक परीक्षा प्रवेश पत्र 2022 ऑनलाइन अपलोड करेगा। यह संभव है कि आरपीएससी पीईटी / पीएसटी परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर होगी, इसलिए राज पुलिस सब इंस्पेक्टर पीईटी / पीएसटी परीक्षा कॉल लेटर 2022 तदनुसार उपलब्ध होगा। उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक पोर्टल से आरपीएससी पीईटी/पीएसटी परीक्षा के एडमिट कार्ड 2022 प्राप्त कर सकते हैं।

आरपीएससी एसआई शारीरिक परीक्षा प्रवेश पत्र 2022 तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। आयोग ने अभी तक राजस्थान पुलिस एसआई शारीरिक परीक्षा तिथि 2022 की घोषणा नहीं की है, इसलिए सब इंस्पेक्टर पीईटी से पहले थोड़ा इंतजार करना होगा। पीएसटी परीक्षा कॉल लेटर ऑनलाइन जारी किया जाता है।

RPSC SI Physical Test Selection Process 2022 Date Notice

आरपीएससी एसआई फिजिकल डेट नोटिस 2022 कैसे डाऊनलोड करें, HOW TO DOWNLOAD RPSC SUB INSPECTOR PHYSICAL TEST DATE NOTICE 2022. राजस्थान पुलिस एसआई फिजिकल डेट नोटिस 2022 को अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते है. आरपीएससी एसआई फिजिकल डेट नोटिस 2022 को डाऊनलोड करने का तरीका हम यहाँ निचे बता रहे है. उम्मीदवार यहाँ निचे बताये गये तरीके से आसानी से आरपीएससी एसआई फिजिकल डेट नोटिस 2022 डाऊनलोड कर सकता है.

इसके अलावा आरपीएससी फिजिकल डेट नोटिस 2022 जारी होने पर इसको डाऊनलोड करने का सीधा लिंक यहाँ उपलब्ध करवा देंगे. इसके अलावा अभ्यर्थी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

  • अभ्यर्थी सबसे पहले आरपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें.
  • इसके बाद NEWS AND EVENTS के आप्शन पर क्लिक करें.
  • यहाँ आपको आरपीएससी एसआई फिजिकल डेट नोटिस पर क्लिक करना है.
  • अंत में नोटिस खुल जायेगा जिसमें दी गयी जानकारी को ध्यान से पढना है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें- Click Here

RPSC SI Physical Test Selection Process 2022 Important Links

RPSC SI Physical Admit Card Realese Date 21 January 2022
RPSC SI Physical Date Notice  Click Here
RPSC SI Written Exam Result Click Here
Official Website Click Here
Check Latest Job Notifications Click Here

FAQs-

Q. RPSC SI PHYSICAL TEST DATE 2022 कब जारी की जाएगी?

Ans. जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.

Q. RPSC SI PHYSICAL ADMIT CARD 2022 कैसे डाऊनलोड करें?

Ans. इसे डाऊनलोड करने का तरीका उपर बताया गया है.

Q. राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के चरण क्या हैं?

Ans. RPSC एसआई भर्ती 2021 में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, इंटरव्यू, और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here