RPVT Answer Key 2022

RPVT Answer Key 2022: Rajasthan Pre-Veterinary Test (RPVT) Answer Key 2022, The RPVT 2022 Answer Key of the RPVT 2022 will be displayed on 15th September 2022 (Thursday) on the University website. राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2022 की ऑफिशल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट के लिए एग्जाम का आयोजन 11 सितंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया गया था. इसके लिए एग्जाम सेंटर बीकानेर जयपुर और उदयपुर रखे गए थे.

राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2022 की ऑफिशियल आंसर की जारी कर दी गई है. राजस्थान प्री वेटरनरी एग्जाम पेपर कोड A, B, C, D सभी की आंसर की जारी कर दी गयी है. अभ्यर्थी राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2022 की आंसर की नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

RPVT Official Answer Key 2022

Rajasthan Pre-Veterinary Test (RPVT) is conducted by the Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences (RAJUVAS) for admission to B.V. Sc and A.H degree courses. RPVT is conducted once a year in an offline mode. राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन जुलाई 2022 में आमंत्रित किए गए थे, जिसके लिए एग्जाम का आयोजन 11 सितंबर 2022 को सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक किया गया था. राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट का आयोजन बीकानेर जयपुर और उदयपुर में किया गया. अभ्यर्थी परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही इसकी आंसर की का बेस्व्री से इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब समाप्त हुआ.

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा ऑफिशियल आंसर की जारी कर दी गई है. जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2022 दिया है, वह अपनी आंसर की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आंसर की को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है.

इसे भी देंखें:

How to Download RPVT Answer Key 2022

RPVT Answer Key Kaise Check Kare? राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट आंसर की 2022 को उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है. आंसर की को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
  • इसके बाद होम पेज पर एडमिशन सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद RPVT 2022 आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर RPVT की आंसर की ओपन हो जाएगी.
  • अब इसमें अपने पेपर कोड के अनुसार आंसर की का मिलान कर लें. इसके अतिरिक्त आप आंसर की का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते है.

Important Links

RPVT-2022 Answer Key Click Here
RPVT-2022 Detailed notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”RPVT Answer Key 2022 कैसे डाउनलोड करें?” answer-0=”राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2022 की ऑफिशल आंसर की को डाउनलोड करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”RPVT Official Answer Key 2022 कब जारी की जाएगी?” answer-1=”राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट ऑफिशियल आंसर की जारी कर दी गई है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here