RRB Group D Exam City, Date and Time 2022: RRB Group D Phase 2 CBT 2022 Exam City Slip RRB Group D Exam City Check 2022, Center Information, RRB has released the RRB Group D Exam City Intimation link for the CBT 1 Exam to be held from 17th August 2022 to 25th August 2022. – रेलवे ग्रुप डी एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट जारी कर दी गयी है. रेलवे ग्रुप डी एग्जाम फेज फर्स्ट का आयोजन 17 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त Phase 2 का आयोजन 26 अगस्त से 8 सितम्बर 2022 तक किया जायेगा.
रेलवे ग्रुप डी एग्जाम तिथि और सिटी आधिकारिक वेबसाइट पर 18 अगस्त 2022 को जारी कर दी गयी है. एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी होंगे. The Official RRB Group D Admit Card 2022 will be declared on 23rd August 2022. RRB Railway Group D Phase-II Exam City, Center List Link on www.rbmumbai.gov.in, rrbcdg.gov.in.
RRB Group D Exam City, Date, and Time 2022
RRB Group D City Exam Details & Admit Card: रेलवे ग्रुप डी के करीब 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए करीब 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. आरआरबी ग्रुप डी लेवल 1 के Phase-I एडमिट कार्ड 13 अगस्त 2022 को जारी किए. अब Phase-II एग्जाम के एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी होंगे. अभ्यर्थी इन्हें आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे. परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से 25 अगस्त से 2022 तक किया जाएगा.
Railway Recruitment Boards (RRBs) have activated the link to check theRRB Group D exam city for CBT Phase 2 on August 18. Railway Recruitment Board (RRB) has activated the link for viewing the exam city, date, and time for Group D Posts, against CEN No- RRC- 01/2019 (Level -1 Posts), on behalf of Railway Recruitment Cells (RRC) of East Central Railway (Hajipur), South Central Railway (Secunderabad) and Western Railway (Mumbai). Candidates who have applied for RRC Group D Recruitment 2022 can log in to view their City Intimation Slip for the Level 1 examination.
RRB Group D Exam Center 2022
RRB Group D Exam City; Manipur, Imphal; Meghalaya, Shillong, Ri-Bhoi; Mizoram, Aizwal; Nagaland, Dimapur, Kohima. RRC has scheduled the Computer Based Test (CBT) for the recruitment for various posts in Level -1 from 17th August 2022 to 25th August 2022 in Phase 1 & 25th August to 8 September 2022 in Phase 2. Candidates can check their respective date and city by clicking on RRB Group D Exam City, Date, and Time Link provided in this article below:
2019 में किया गया था परीक्षा के लिए आवेदन
बता दें कि रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2019 में शुरू की गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षा का आयोजन करने में इतना समय लग गया, जिस कारण अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए इतना इंतजार करना पड़ा.
परीक्षा के दौरान होगा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रेलवे की विभिन्न इकाइयों में करीब 1 लाख पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. बता दें आरआरसी के द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार सीबीटी परीक्षा से पहले या परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा.
How to Check RRB Group D Exam City and Date 2022
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- फिर होम पेज पर सीबीटी एग्जाम डेट के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने ‘Registration Number’ and ‘Password’ और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग इन करें.
- लॉग इन करते ही आपकी स्क्रीन पर एग्जाम सिटी और डेट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
- अब आप एग्जाम सिटी और डेट को डाउनलोड कर सकते है.
Some Useful Important Links
CBT-1 (Phase-I) Exam Date | 17 August 2022 |
CBT-1 (Phase-II) Exam Date | 26 August 2022 |
RRB Group D Exam City, Date, and Time Link | Click Here |
Admit Card Link | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
रेलवे ग्रुप डी फेज सेकंड परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा?
रेलवे ग्रुप डी फेज सेकंड परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त से 8 सितम्बर 2022 तक किया जायेगा.
रेलवे ग्रुप डी फेज सेकंड परीक्षा के एडमिट कार्ड कब जारी किये जायेंगे?
रेलवे ग्रुप डी फेज सेकंड परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के 4 दिन पहले जारी कर दिए जायेगे.
रेलवे ग्रुप डी फेज फर्स्ट परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा?
रेलवे ग्रुप डी फेज फर्स्ट परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक किया जायेगा.