Sainik School Chittorgarh Recruitment 2022: Sainik School Chittorgarh Teacher Recruitment, Sainik School Chittorgarh Vacancy सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन Official Website पर जारी कर दिया है. सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में Job करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है. यह नोटिफिकेशन हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर, आर्ट टीचर, म्यूजिक टीचर और पीटीआई के पदों को भरने के लिए जारी किया गया है. सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी Offline Mode में आवेदन कर सकते हैं.
सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन 17 सितंबर 2022 से 8 अक्टूबर 2022 तक भरें जायेंगें. सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे: पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक तिथि, लिंक्स आदि की जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.
Sainik School Chittorgarh Recruitment 2022 Overview
- Name Of Organization: Sainik School Chittorgarh
- Name Of Post: Various post
- Total Vacancy: 4
- Category: Govt. Job
- Application Mode: Offline
- Address: Sainik School Chittorgarh, Bhilwara Road, Rajasthan 312021
Sainik School Chittorgarh Recruitment 2022 Age Limit
सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है. इसमें आयु सीमा की गणना 1 अक्टूबर 2022 को आधार मानकर की जाएगी. इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
Sainik School Chittorgarh Recruitment 2022 Application Fee
सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती 2022 में सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है. एससी, एसटी और महिलाओं के लिए आवेदन नि:शुल्क रखा गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के रूप में करना होगा.
- DEMAND DRAFT PAYABLE AT CHITTORGARH, FAVOURING THE PRINCIPAL, SAINIK SCHOOL CHITTORGARH
Sainik School Chittorgarh Recruitment 2022 Educational Qualification
Horse Riding Instructor:
- Matriculate or equivalent and minimum of 05 years experience as Riding Instructor.
Art Teacher:
- Graduate with Drawing and Painting/Art/Fine Art with a minimum of two years of full-time diploma from a recognized institute.
- M.A. in Drawing and Painting/Fine Art from a recognized University.
- Higher Secondary /Intermediate /Senior Secondary examination with minimum 4 years full-time diploma in painting / fine arts from a recognized institute.
Music Teacher:
- Graduate in Music from a recognized university.
- Higher Secondary/Senior Secondary with a degree of Diploma in Music from an institution recognized by State/Central Government.
PEM/PTI Cum Matron (Female):
- Bachelor of Physical Education (B.P.Ed) – Four years Degree Course
OR
Three years graduation + One-year B.P.Ed Diploma
OR
Sc Physical Education, Health Education and Sports + One year B.P.Ed Diploma.
Sainik School Chittorgarh Recruitment 2022 Salary
सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती 2022 के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 21000 रुपए प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी. वेतन और भत्ते की अधिक जानकारी जानने के लिए आवेदक ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.
यह भी देखें:
- Niti Aayog Recruitment 2022
- Mazagon Dock Recruitment 2022
- Rajasthan Panchayati Raj LDC Waiting List
- UPPCL Technician Recruitment
- Rajasthan Board Syllabus 2022
- UPSC IES Recruitment 2023
- HP High Court Recruitment 2022
- Rajasthan JEN Final Result 2022
- UPSSSC Forest Guard Recruitment 2022
- CISF Head Constable Bharti 2022
How to Apply Sainik School Chittorgarh Recruitment 2022
अभ्यर्थी को सबसे पहले सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती 2022 के Official Notification को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ना है. इसके बाद Application Form को एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना है. Application Form में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है. आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी आवश्यक Documents की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लगानी है. आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल कर स्पीड पोस्ट या स्पीड पोस्ट से दिए गए पते पर भेज देना है. आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले दिए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए. अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा.
- APPLICATION FOR THE POST OF _________
- To
The Principal
Sainik School Chittorgarh
Bhilwara Road
Rajasthan 312021
Some Important Links
Start Date Offline Application Form | 17 Sep 2022 |
Last Date Offline Application form | 8 Oct 2022 |
Application Form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Our Home Page | Click Here |
FAQs
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”Sainik School Chittorgarh Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-0=”सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म ऊपर दिया गया है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Sainik School Chittorgarh Recruitment 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?” answer-1=”सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2022 तक हैं.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]