SBI Clerk Recruitment 2022

SBI Clerk Recruitment 2022: SBI Clerk 2022- Apply Online, Notification, The SBI Clerk (Junior Associates) 2022 recruitment process will begin on 7th September 2022 post the release of official notification Advertisement No. CRPD/CR/2022-23/15. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के माध्यम से एलडीसी के 5000 पदों को भरा जायेगा. इस भर्ती को पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करें. इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है और इससे जुडी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ निचे बताई गयी है.

SBI Clerk Recruitment 2022 Notification

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एलडीसी के खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 सितम्बर से 27 सितम्बर तक करने हैं. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

  • Recruitment Process: Prelims- Mains
  • Registration Dates: 7th to 27th September 2022
  • Application Mode: Online
  • Post Name: Clerk (Junior Associates)

SBI Clerk Recruitment 2022 Important Dates

The online application process for SBI Clerk 2022 will start from 7th to 27th September 2022. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार आवश्यक तिथियों को जारी कर दिया गया है, जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन का समय निर्धारित कर सकते है.

SBI Clerk 2022 Events Dates
SBI Clerk 2022 Notification 06th September 2022
SBI Clerk Online Application 07th September 2022
SBI Clerk the Last Date to Apply Online 27th September 2022
PET Call Letter to be notified
Pre-Examination Training Dates
Call letter for Preliminary Examination
SBI Clerk Exam Date 2022 (Preliminary) November 2022
SBI Clerk Exam Date 2022 (Mains) December/ November 2022

SBI Clerk Recruitment 2022 Application Fee

SBI Recruitment 2022 में सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रूपये तथा एसटी/ एस्स्सी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारो के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. इस भर्ती में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ में किया जायेगा.

SBI Clerk Online Form Fee Details

  • SC/ST/PWD: Exempted
  • General/OBC/EWS: Rs. 750/- (App. Fee including intimation charges)
  • Payment Mode: Online

SBI Clerk Recruitment 2022 Vacancy Details

SBI has notified 5008 posts of Clerks under Regular Vacancies and 478 backlog vacancies. Candidates can apply for vacancies in one State only. इस भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन डाऊनलोड करने का लिंक निचे अपडेट किया गया है.

SBI Clerk Recruitment 2022 Age Limit

Candidates aspiring to qualify for the SBI clerk 2022 exam must be of 20 years of age or above as of January 1, 2022, and must not exceed 28 years of age, एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी है. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2022 को आधार मानकर की जाएगी. इसमें आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

SBI Clerk Recruitment 2022 Educational Qualification

Candidates between 20 years to 28 years of age, who are graduates in any discipline from a recognized university or have equivalent qualifications can apply for these posts. Candidates having integrated dual degree (IDD) certificates should ensure that the date of passing is on or before November 30, 2022. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

इसे भी देखें:

SBI Clerk Recruitment 2022 Selection Process

In this SBI Recruitment 2022 selection process, candidates clearing the preliminary exam will appear for the main exam as per the official SBI Clerk Vacancy Notification 2022.

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

SBI Clerk Recruitment 2022 Exam Pattern

एसबीआई क्लर्क भर्ती एग्जाम पैटर्न 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल के अंत में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाऊनलोड कर पढ़ सकते हैं.

SBI Prelims Exam Pattern

SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र में 60 मिनट की समय अवधि के साथ प्रत्येक 1 अंक के 100 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगा.

Section Question Marks Dur
English 30 30 20 min
Quantitative Aptitude 35 35 20 min
Reasoning 35 35 20 min
Total 100 100 60 min

 SBI Mains Exam Pattern 

  • एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र में 60 मिनट की समयावधि के साथ प्रत्येक 1 अंक के 100 प्रश्न होते हैं.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25 अंक की नकारात्मक अंकन होगा.
  • सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा को छोड़कर वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में प्रश्न द्विभाषी होंगे, अर्थात अंग्रेजी और हिंदी.
Section No. of Ques  Total Marks Dur
General English 40 40 35 min
Quantitative Aptitude 50 50 45 min
Reasoning Ability and Computer Aptitude 50 60 45 min
General/Financial Awareness 50 50 35 min
Total 190 200 2 h 40 min

How to Apply for SBI Clerk Recruitment 2022

All interested and eligible candidates can apply online. State Bank of India (SBI) will open its online window for accepting applications regarding SBI Clerk 2022 Recruitment on its official website sbi.co.in. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको Latest News के सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद नोटिफिकेशन को अच्छे से पढना होगा.
  • उसके बाद SBI Clerk Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • फिर सबमिट कर दें.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Some Useful Links

Start Date Online Application Form 7 September 2022
Last Date Online Application Form 27 September 2022
Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”SBI Clerk Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-0=”एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”SBI Clerk Recruitment 2022 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?” answer-1=”एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आवेदन 7 सितम्बर से 27 सितम्बर तक किये जायेंगें.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”SBI Clerk Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा कितनी रखी गयी है?” answer-2=”एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गयी है.” image-2=”” count=”3″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here