Special BSTC Syllabus 2022

Special BSTC Syllabus & Exam Pattern 2022: भारतीय पुनर्वास परिषद ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर स्पेशल बीएसटीसी का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू करने के लिए पीडीएफ में परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को जानना चाहिए. इस लेख में हम स्पेशल बीएसटीसी पाठ्यक्रम 2022 परीक्षा के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न पर चर्चा करेंगे. उम्मीदवार स्पेशल बीएसटीसी पाठ्यक्रम परीक्षा के संपूर्ण पाठ्यक्रम को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है. आवेदन करने के लिए लिए भी लिंक निचे दिया गया है.

Special BSTC 2022 Important Dates

  • Apply Start – 22 June 2022
  • Last Date to Apply 21 July 2022
  • CBT Exam Date30 to 31 July 2022
  • Special BSTC Result Announce Date5 August 2022
  • Publication of Final Merit24 August 2022
  • Admission start process10 to 20 August 2022

Special BSTC Exam Pattern 2022

राजस्थान में स्पेशल BSTC ऑनलाइन लिखित परीक्षा में कुल प्रश्न 200 हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंकों के लिए अलग-अलग भार दिए गए हैं. अभ्यर्थी को पेपर शुरू होने के 180 मिनट के भीतर पेपर पूरा करना होता है, प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होता है. उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा का तरीका ऑनलाइन होगा.

Special BSTC 2022 Exam Pattern Details

Subject Name MCQ Questions Marks
General Knowledge (GK) 50 150
Mental Ability 50 150
Teaching Aptitude 50 150
Language Ability (Sanskrit or Hindi) 20 90
Language Ability (English ) 30 60
Total 200 600

Special BSTC Syllabus 2022

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा एक सरल चरण में आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता, शिक्षण योग्यता और भाषा क्षमता जैसे विभिन्न विषय शामिल होंगे. स्पेशल BSTC ऑनलाइन परीक्षा के सभी विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दी गयी है.

Special BSTC Syllabus Details in Hindi

Mental Ability Syllabus (मानसिक क्षमता)

  • विश्लेषण
  • तार्किक सोच
  • तर्क, सादृश्य
  • भेदभाव
  • रिश्ता.

General Awareness Syllabus (सामान्य जागरूकता)

  • कला, संस्कृति और साहित्य पहलू
  • भौगोलिक पहलू
  • लोक जीवन, सामाजिक पहलू
  • आर्थिक पहलू
  • ऐतिहासिक पहलू
  • राजनीतिक पहलू
  • पर्यटन पहलू.

Teaching Aptitude Syllabus (शिक्षण योग्यता)

  • सतत और व्यापक मूल्यांकन
  • संचार कौशल
  • पेशेवर रवैया
  • टीचिंग लर्निंग
  • नेतृत्व गुणवत्ता
  • रचनात्मकता
  • सामाजिक संवेदनशीलता.

English Syllabus (अंग्रेज़ी)

  • लेख, संयोजक, वाक्यों का सुधार
  • वाक्यों के प्रकार, वाक्य की पूर्णता
  • एक विश्व प्रतिस्थापन, वर्तनी त्रुटियाँ
  • समझ, स्पॉटिंग एरर
  • कथन, पूर्वसर्ग
  • काल, शब्दावली, पर्यायवाची, विलोम.

Sanskrit (केवल BSTC संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए)

  • धातुरूप (लट्लकार, लोट्लकार, लंगलकार, विधिलिंगलकार)
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • स्वर, व्यंजन, (उच्चारण स्थान)
  • शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुसकलिंग)
  • संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग)
  • समास (तत्पुरुष, द्विगु, एवं, कर्मधारय)
  • लिंग एवं वचन, विभक्तियाँ एवं कारक ज्ञान.

Hindi (हिन्दी)

  • शब्द युग्म
  • वाक्य विचार
  • शब्द ज्ञान–प्रयायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरें एवं कहावतें
  • संधि, समास
  • उपसर्ग, प्रत्यय.

इसे भी देखें:

How to Download Special BSTC Syllabus 2022

स्पेशल बीएसटीसी सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है-

  • सबसे पहले उम्मीदवारो को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको होम पेज पर सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद Special BSTC Syllabus 2022 के लिंक पर करे.
  • उसके बाद आपके सामने सिलेबस का पीडीऍफ़ खुल जायेगा.
  • अब आप सिलेबस को डाउनलोड कर सक सकते है.

Important Links

Download Special BSTC Syllabus PDF Click Here
Official Website Click Here
Apply Online & Notification Details in Hindi Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here

FAQs

स्पेशल BSTC 2022 की परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

स्पेशल BSTC 2022 की परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी.

स्पेशल बीएसटीसी 2022 आवेदन कहाँ से करें?

स्पेशल BSTC 2022 ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक ऊपर सारणी में मिलेगा.

स्पेशल बीएसटीसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

स्पेशल बीएसटीसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जून से 21 जुलाई 2022 तक जमा किये जायेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here