SPPH Recruitment 2022

SPPH Recruitment 2022 प्रतिभूति मुद्रणालय हैदराबाद भर्ती का बंपर पदों पर नोटिफिकेशन जारी: Security Printing Press Hyderabad Recruitment 2022, प्रतिभूति मुद्रणालय हैदराबाद (SPPH) द्वारा Jr. Technician और Fireman के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह भर्ती कुल 83 पदों को भरने के लिए निकाली गयी है. सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद भर्ती 2022 को पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक किये जायेंगें.

सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद भर्ती 2022 के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की SPPH Job Vacancy 2022 के लिए Online Apply करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ (Official Notification) पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें.

SPPH Recruitment 2022 Overview

विभाग का नाम प्रतिभूति मुद्रणालय हैदराबाद
रिक्त पद का नाम Scientific Assistant & Jr. Scientific Assistant
पद 83 पद
आवेदन मोड ऑनलाइन मोड़
वेतनमान ₹18,780 से ₹ 67,390
नौकरी स्थान हैदराबाद

SPPH Recruitment 2022 Important Dates

  • Commencement of Online registration of Application 1 Oct 2022
  • Closure of registration of application 31 Oct 2022
  • Closure for editing application details 31 Oct 2022
  • Last date for printing your application 15 Nov 2022
  • Online Fee Payment 1 Oct to 31 Oct 2022

SPPH Recruitment 2022 Vacancy Details

Total Vacancies: 83 Posts

  • Jr. Technician (Printing/Control): 68 Posts
  • Jr. Technician (Fitter): 06 Posts
  • Jr. Technician (Turner): 01 Post
  • Jr. Technician (Welder): 01 Post
  • Jr. Technician (Electrical): 03 Posts
  • Jr. Technician (Electronics/ Instrumentation): 03 Posts
  • Fireman: 01 Post

SPPH Recruitment 2022 Age Limit

सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद भर्ती 2022 के लिए विभाग के द्वारा निर्धारित न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है. इसमें आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2022 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

Upper Age Limit will be relaxed as under:

  • SC/ST: 05 Years
  • OBC: 03 Years
  • PWD: By 10 years (GEN/EWS) 13 years (OBC) 15 Years (SC/ST)

SPPH Recruitment 2022 Educational Qualification

सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न है:

Jr. Technician (Printing/Control):

  • Full time ITI certificate recognized from NCVT/SCVT in Printing trade Viz. Litho Offset machine minder/ Letter press machine minder/ Offset Printing/ Platemaking/ Electroplating/Full Time ITI in Plate maker cum impositer/hand composing. OR
  • Full Time Diploma in Printing technology from Government recognized institutes/ polytechnics.

Jr. Technician (Fitter):

  • Full-time I.T.I. certificate recognized from NCVT/SCVT in Fitter trade.

Jr. Technician (Turner):

  • Full-time I.T.I. certificate recognized from NCVT/SCVT in Turner trade.

Jr. Technician (Welder):

  • Full-time I.T.I. certificate recognized from NCVT/SCVT in Welder trade.

Jr. Technician (Electrical):

  • Full-time I.T.I. certificate recognized from NCVT/SCVT in Electrical.

Jr. Technician (Electronics/ Instrumentation):

  • Full-time I.T.I. certificate recognized from NCVT/SCVT in Electronics/ Instrumentation.

Fireman:

  • 10th Class Passed
  • Certificate in Fireman training from
    Recognized Institution
  • Minimum height 5‟ 5” (165 cm) and chest 31” – 33” (79-84 cms.)
  • Each eye must have a full field
    vision
  • Colour blindness, squint or any
    morbid conditions of the eye shall be deemed to be a disqualification.

SPPH Recruitment 2022 Selection Process

प्रतिभूति मुद्रणालय हैदराबाद नौकरी अधिसूचना 2022 के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

  • Selection for the posts will be done through online examination which will be of objective type.

SPPH Recruitment 2022 Salary

प्रतिभूति मुद्रणालय हैदराबाद भर्ती 2022 में चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹18,780 से ₹ 67,390 सैलरी दी जाएगी.

  • Salary: Rs. 18,780 – 67,390/ Per Month

SPPH Recruitment 2022 Application Fee

सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद भर्ती 2022 में जनरल, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 600 रु, जबकि एसटी, एससी के लिए 200 रूपये निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन मोड़ में कर सकते है.

  • UR, EWS and OBC : Rs. 600/-
  • SC/ST and PWD : Rs. 200/-

SPPH Recruitment 2022 Exam Pattern

Test Name No. Of Que. Max. Marks Duration
Part: A
General Awareness 15 15 60 Min
Arithmetic Ability 15 15
Basic English Language Skills 15 15
General Intelligence and Reasoning 15 15
Part: B
Technical Subject (Sub. Pertaining to Specific Stream) 60 90 60 Min
Total 120 150 120 Min

Also Read:

How to Apply SPPH Recruitment 2022

SPPH Recruitment Ke Liye Aavedan Kaise Kare? SPPH Recruitment Ke Liye Aavedan Prkriya Kya Hai? सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन मोड मे आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
  • इसके बाद SPPH Recruitment 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें.
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरें.
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें.
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फिर आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें. अंत मे आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें.

Some Useful Links

Apply Online Start Date 1 Oct 2022
Last Date Online Application Form 31 Oct 2022
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”SPPH Vacancy 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?” answer-0=”सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”SPPH Recruitment 2022 के लिए आवेदन कब तक किये जायेंगें?” answer-1=”सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद भर्ती 2022 के लिए आवेदन 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक किये जायेंगें.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here