SSA Chandigarh Teacher Recruitment 2022

SSA Chandigarh Teacher Recruitment 2022: Sarva Shiksha Abhiyan (SSA) Chandigarh has recruits 158 Junior Basic Training (JBT) (Primary Teacher) Vacancy.  सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), चंडीगढ़ ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, गणित, विज्ञान, एसएस, आदि और जेबीटी (प्राथमिक शिक्षक) के पदों को भरने के लिए नवीनतम नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन 158 पदों को भरने के लिए जारी किया गया है. एसएसए चंडीगढ़ शिक्षक भर्ती 2022 को पाने वाले अभ्यर्थी को ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करना होगा.

एसएसए चंडीगढ़ शिक्षक भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक किये जायेंगें. एसएसए चंडीगढ़ शिक्षक भर्ती 2022 से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

SSA Chandigarh Teacher Recruitment 2022 Notification

Candidates who are interested in SSA Chandigarh Recruitment 2022 can submit their application form from 15 September onwards through online mode. एसएसए चंडीगढ़ शिक्षक भर्ती 2022 का आयोजन 158 पदों को भरने के लिए किया गया है, जो समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ में जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कैंडिडेट्स यानी प्राइमरी टीचर पदों (Junior Basic Training, JBT) की भर्ती है. वे कैंडिडेट्स जो एसएसए चंडीगढ़ के इन पदों को पाने के उत्सुक है, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से  ऑनलाइन मोड़ में आवेदन कर सकते है.

एसएसए चंडीगढ़ शिक्षक भर्ती 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे: पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक तिथि, लिंक्स आदि की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

SSA Chandigarh Teacher Recruitment 2022 Important Dates

  • Starting Date for Apply Online: 15/09/2022 at 09:00 AM
  • Last Date for Apply Online: 06/10/2022 up to 05:00 PM
  • Last Date for Payment of Fee: 10/10/2022 up to 02:00 PM
  • Date for Display of “fee confirmation list” of candidates who submitted application and fee within scheduled date: 18/10/2022
  • Date for Written Test:  31/10/2022

SSA Chandigarh Teacher Recruitment 2022 Overview

Recruitment Organization Sarva Shiksha Abhiyan (SSA), Chandigarh
Post Name Trained Graduate Teacher (TGT)
Vacancies 158 Posts
Salary/ Pay Scale TGT: RS. 35400/- per month
JBT: Rs. 29200/- per month
Job Location Chandigarh
Mode of Apply Online
Category Govt. Job
Official Website ssachd.nic.in

SSA Chandigarh Teacher Recruitment 2022 Vacancy Details

Category Vacancy Details
General 75
OBC 41
SC 26
EWS 16
Totals 158 Posts

SSA Chandigarh Teacher Recruitment 2022 Application Fee

  • For Others: Rs. 1000/-
  • For SC: Rs. 500/-
  • For PWD Candidates: Nil

SSA Chandigarh Teacher Recruitment 2022 Educational Qualification

एसएसए चंडीगढ़ शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास डी.एल.एड, डिग्री, बीएड होनी आवश्यक है.

  • Candidates should possess D.El.Ed, Degree, B.Ed

SSA Chandigarh Teacher Recruitment 2022 Age Limit

एसएसए चंडीगढ़ शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गयी है. इसमें आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 37 Years
  • Age Relaxation is applicable as per the rules

SSA Chandigarh Teacher Recruitment 2022 Selection Process

एसएसए चंडीगढ़ शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदकों का चयन निम्न दर्शित प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा:

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

इसे भी देखें:

How to Apply for SSA Chandigarh Teacher Recruitment 2022

एसएसए चंडीगढ़ शिक्षक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्न निर्देशों का पालन कर सकते है:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
  • फिर SSA Chandigarh Teacher Bharti 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ ले.
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है.
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें.
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Some Useful Links

Start Date Online Application Form 15 September 2022
Last Date Online Application Form 6 October 2022
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram / WhatsApp Group Click Here
Our Home Page Click Here

FAQs

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”SSA Chandigarh Teacher Bharti 2022 के आवेदन कब तक करने हैं?” answer-0=”एसएसए चंडीगढ़ शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन 15 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक किये जायेंगें.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”SSA Chandigarh Teacher Vacancy 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?” answer-1=”एसएसए चंडीगढ़ शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here