Recently updated on April 26th, 2022 at 05:09 pm
SSC CGL Final Result 2019 Declared: Combined Graduate Level (CGL) Examination, 2019- Declaration of final result-reg. कर्मचारी चयन आयोग ने आखिरकार अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एसएससी सीजीएल भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. एसएससी सीजीएल भर्ती का फ़ाइनल रिजल्ट 8 अप्रैल 2022 को जारी किया गया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो काफी समय से एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार आज समाप्त हो चूका है. एसएससी सीजीएल भर्ती 8,428 पदों को भरने के लिए आयोजित की गयी है, जिसमे 3,285 सामान्य वर्ग में, 1,912 ओबीसी वर्ग में, 781 ईडब्ल्यूएस वर्ग में, 1107 एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए और 615 एससी वर्ग के उम्मीदवार हैं.
एसएससी सीजीएल भर्ती के फाइनल रिजल्ट को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है, जिसकी सहायता से इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आसानी से अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है.
SSC CGL Result has been made on the Following Basis
- Assistant Audit Officer (AAO): Tier-I + Tier-II (Paper-I + Paper-II+ Paper-IV) + Tier-III
- Junior Statistical Officers (JSO) and Statistical Investigator Gr. II (SI): Tier-I + Tier-II (Paper-I + Paper-II + Paper-III) + Tier-III
- All posts other than AAO, JSO, and SI: Tier-I + Tier-II (Paper-I + Paper-II) + Tier-III
SSC CGL Cut Off 2019
Category | UR | EWS | SC | ST | OBC |
Category-wise cut-off in Module-I (i.e. DEST) of CPT (in percentage) | 5% | 7% | 7% | 7% | 7% |
Category-wise cut-off marks in Module-II +III of CPT | 120 | 100 | 100 | 100 | 100 |
Category-wise cut-off marks in Module-II +III of CPT | 5% | 7% | 7% | 7% | 7% |
How to Download SSC CGL Final Result 2019
एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट 8 अप्रैल 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट को इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना होगा. एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए योग्य उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है –
- सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको “SSC CGL Final Result 2019” के लिंक पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको एक नये पेज पर भेज दिया जायेगा.
- वहां पर आपसे पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है.
- आवश्यक जानकारी को भरने के बाद सबमिट कर दे.
- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन के सामने खुल जायेगा.
- अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते है या भविष्य के सन्दर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.
SSC CGL Final Result 2019 Important Links
SSC CGL AAO Final Result
SSC CGL JSO/State Investigator Final Result
SSC CGL AAO/JSO/SI Final Result
SSC CGL Final Result 2019 Release Date | 8 April 2022 |
SSC CGL Final Result 2019 Download Links | Click Here |
Download SSC CGL Final Cut Off | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
FAQs
प्रश्न: एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट 2019 ऑफिशियल वेबसाइट पर कब जारी किया गया है?
उत्तर: एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट 2019 ऑफिशियल वेबसाइट पर 8 अप्रैल 2022 को जारी किया गया है.
प्रश्न: एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट 2019 को कैसे डाउनलोड करे?
उत्तर: एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट 2019 को डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.
प्रश्न: एसएससी सीजीएल भर्ती के तहत कितने पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया था?
उत्तर: एसएससी सीजीएल भर्ती के नोटिफिकेशन के तहत 8,428 पदों को भरने के लिए भर्ती आयोजित की गयी है, जिसमे 3,285 सामान्य वर्ग में, 1,912 ओबीसी वर्ग में, 781 ईडब्ल्यूएस वर्ग में, 1107 एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए और 615 एससी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं.