SSC CPO Recruitment 2022: Staff Selection Commission (SSC) Central Police Organization (CPO) Bharti, SSC CPO 2022 Vacancy, SSC CPO Sub Inspector Recruitment कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) दिल्ली पुलिस के तहत सब इंस्पेक्टर (एसआई) कार्यकारी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के तहत सब-इंस्पेक्टर (जीडी) के 4300 पदो पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 को पाने का सपना बहुत समय से देख रहे है, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है.
एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार 10 अगस्त से 30 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.
SSC CPO Recruitment 2022 Notification
एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 10 अगस्त 2022 को जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2022 है. इसके माध्यम से सब इंस्पेक्टर के 4300 पदों को भरा जायेगा. उम्मीदवार एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 से सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे- पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, आवश्यक तिथि, लिंक्स आदि की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है.
SSC CPO Recruitment 2022 Vacancy Details
- दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) पुरुष: 228 पद
- दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) महिला: 112 पद
- सीएपीएफ बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी): 353 पद
- सीएपीएफ सीआईएसएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी): 86 पद
- सीएपीएफ सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी): 3112 पद
- सीएपीएफ आईटीबीपी में सब-इंस्पेक्टर (जीडी): 191 पद
- सीएपीएफ एसएसबी में सब-इंस्पेक्टर (जीडी): 218 पद
SSC CPO Recruitment 2022 Important Dates
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 10 August 2022
- आवेदन करने की अंतिम तारीख: 30 August 2022
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख: 31 August 2022
- ‘आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो’ और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की तारीख: 01 September 2022
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए शेड्यूल: November 2022
SSC CPO Recruitment 2022 Salary
एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35400 रुपए से 112400 रुपए सैलरी दी जाएगी. वेतन और भत्ते की अधिक जानकारी अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
SSC CPO Recruitment 2022 Age Limit
एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूतनम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसमें आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.
SSC CPO Recruitment 2022 Educational Qualification
एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है, जिसका लिंक नीचे मिलेगा.
SSC CPO Recruitment 2022 Selection Process
एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और एक शारीरिक परीक्षा का आधार पर होगा.
- Paper-I Online Exam
- Physical Standard Test (PST)/ Physical Endurance Test (PET)
- Paper-II Descriptive Type Test
- Detailed Medical Examination (DME).
- Document Verification
SSC CPO Recruitment 2022 Application Fee
- General / OBC / EWS : 100/-
- SC / ST / EXs : 0/-
- All Category Female : 0/- (Exempted)
- Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking, or Pay Exam Fee Through Offline E Challan Fee Mode Submit E Challan at Any Branches of State of Bank of India.
SSC CPO PET and PMT
The SSC CPO Physical Test (PET and PMT) will be conducted for the candidates who will qualify for SSC CPO Prelims Examination. The Physical Measurement Test (PMT) and Physical Efficiency Test (PET) details for the SSC CPO 2022 are given as follows:
Male Candidates:
- Height: 170 cm
- Chest: 80-85 cm
- Sprint: 100 Meter Race in 16 Seconds
- Race: 1.6 Km in 6.5 Min
- Long Jump: 3.65 meter
- High Jump: 1.2 meter
- Shot Put (16 Lbs): 4.5 meter
Female Candidates:
- Height: 154 cm
- Sprint: 100 Meter Race in 18 Seconds
- Race: 800 meter Race in 4 Min
- Long Jump: 2.7 meter
- High Jump: 0.9 meter
इसे भी देखें:
- SSC CGL Tier-2 Revised Answer Key
- Airtel Sim Free Internet
- BHEL Bharti 2022
- Librarian 3rd Grade Admit Card
- PTET 4 Year College Allotment Result
- Rajasthan Police Constable Result
- Rajasthan High Court LDC Recruitment
How to Apply for SSC CPO Recruitment 2022
SSC CPO Recruitment Ke Liye Online Aavedan Kaise Kare? एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड़ में आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है-
- सबसे पहले आवेदकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढना है.
- फिर SSC CPO Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद Online Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
- फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
- अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.
Some Useful Links
Start Date Online Application Form | 10 August 2022 |
Last Date Online Application Form | 30 August 2022 |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Join Telegram / WhatsApp Group | Click Here |
Our Home Page | Click Here |
FAQs
[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h4″ question-0=”एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?” answer-0=”एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर बताई गयी है.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?” answer-1=”एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2022 है.” image-1=”” count=”2″ html=”true”]