SSO ID Registration 2022, Rajasthan SSO ID Kaise Banaye

SSO ID Registration: SSO ID Kaise Banaye, SSO ID बनाने का तरीका यहाँ देखे, राजस्थान सरकार द्वारा एसएसओ आईडी की शुरुआत इसलिए की गयी कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध हो, जिससे की उन्हें सभी सरकारी सेवाओं के बारे में पूरी जानकारी मिलती रहे। एसएसओ आईडी राजस्थान के नागरिकों को सरकारी कार्यालयों से जुड़े लगभग सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यो और सरकारी वेबसाइट के लिए बार-बार यूजर आईडी और पासवर्ड की जरुरत को खत्म करके, एक ही नाम और और पासवर्ड का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है। Rajasthan SSO ID Portal आपको 100 से अधिक विभागों की ऑनलाइन सेवाएं एक पोर्टल पर एक समय में उपलब्ध कराता है।  

Rajasthan SSO ID Registration- Overview

SSO ID Registration Details:
योजना का नाम राजस्थान ई-मित्र
योजना का विभाग राजस्थान सरकार
लॉन्च किया गया वसुंधरा राजे सिंधिया
योजना रिलीज़ की तारीख 2004
योजना का क्षेत्र राज्य के नागरिक
हेल्पलाइन नंबर 181
आधिकारिक पंजीकरण पोर्टल sso.rajasthan.gov.in

Rajasthan SSO ID Registration

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से (Rajasthan SSO ID Registration) के बारे में सम्पूर्ण और महत्वपूर्ण जानकारीयां देने जा रहे है। अगर आप अपने मोबाईल पर अपनी SSO ID बनाने जा रहे हैं तो पूरा पेज अंत तक ध्यान से पढ़ें। SSO ID बनाने के लिए सबसे पहले आपको SSO ID Portal पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। SSO ID Registration के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। आप निशुल्क ही पंजीकरण कर सकते है।

Purpose Of SSO ID

SSO ID बनाने का उद्देश्य यह है कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं, भर्तियों, व किसी भी क्षेत्र में सरकारी ऑनलाइन सेवाओं से सम्बन्धित सभी कार्यों के लिए एक एक ही पोर्टल बनाया गया है। जिसके माध्यम से नागरिको, उद्योगो को, सरकारी कर्मचारियों को एक ही पोर्टल के माध्यम से राज्य में चल रही ऑनलाइन सेवाओं को उपलब्ध कराया जा सके।

अब लोगो को अपना काम करवाने के लिए कही किसी ई-मित्र, या सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब लोग SSO ID Portal के ज़रिये घर बैठे आसानी से सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। राजस्थान सरकार का ये कदम राजस्थान के लोगो को प्रगति की ओर अग्रसर करने, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध हुआ है।

Benefits Of SSO ID

राज्य के नागरिक जो शिक्षा क्षेत्र से जुडी वेबसाइट या व्यापारी जगत के लोग या फिर जो सरकारी नौकरी वाले सभी SSO ID का उपयोग अपनी सहूलियत के अनुसार कर सकते हैं। यह सभी नागरिको को एक ही क्लिक पर विभिन्न इ-सेवाओं को उपयोग करने की अनुमति देता है। अपनी SSO ID के द्वारा आप SSO PORTAL पर सरकारी विभागों की ऑनलाइन सेवाओं जैसे ई-मित्र, भामाशाह कार्ड सेवा, राजस्थान रोजगार सेवा फॉर्म, भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना व रिजल्ट देखना, ऑनलाइन पैसे निकलना और डालना, बिजली-पानी का बिल जमा करना, आदि सेवाओं का उपयोग कर सकते हो।

  • SSO ID Registration के बाद आप कई सरकारी विभाग जैसे ई-मंडी, सूचना का अधिकार आदि के लिए पंजीकरण कर सकते है।
  • SSO के पोर्टल पर आप कोई तरह की ऑनलाइन सेवाओं जैसे व्यापार, भामाशाह आधार कार्ड, छात्रवृति, आदि के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पर सकते है।
  • SSO ID का उपयोग करके राज्य के लोग किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
  • एस एस ओ आईडी के ज़रिये आप बिजली के बिल का भुगतान और पानी के  बिल का भुगतान कर सकते है।

Service List Of SSO ID

  • जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  • ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
  • ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
  • ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • परिवर्तन के लिए चुनौती,
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा
  • IFMS
  • शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
  • कारीगर पंजीकरण
  • उपस्थिति MIS
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली
  • आईटीआई एपीपी
  • नौकरी मेला
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
  • स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)
  • बैंक पत्राचार
  • भामाशाह
  • ई-सखी
  • ई-Tula, इत्यादि।

Documents For SSO ID Registration

SSO ID बनाने के लिए आवश्यक Document List यहाँ पर दी गयी है-

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • Facebook ID का उपयोग करके
  • G-mail ID का उपयोग करके
  • BRN का उपयोग करके (बिज़नेस के लिए)
  • ISPF ID का उपयोग करके (सरकारी कर्मचारियों के लिए)

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here

How To Apply For SSO ID Registration

SSO ID बनाने के लिए Portal पर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका यहाँ बताया गया है-

  • सबसे पहले आपको Google Search करना है sso.rajasthan.gov.in को.
  • फिर SSO Portal की Official Website पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपने आधार नम्बर, भामाशाह नम्बर, फेसबुक या जीमेल अकाउंट से रजिस्टर करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी SSO ID खुल जाएगी।

Important Links

SSO ID बनाने का लिंक Click Here
हमारे होमपेज पर जाएँ Click Here

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here