Students caught cheating in Rajasthan Govt exams परीक्षा में नक़ल करते पकड़े गये नटवरलाल :- प्रदेश में कोई भी भर्ती परीक्षा हो, लगातार नकल गिरोह सक्रिय रहने के साथ ही हर भर्ती परीक्षा में कई लोग डमी अभ्यर्थी या नकल करवाते हुए पकड़े जाते हैं। इसी वहज से राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड को प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं के के प्रणाम को रोकना पड़ता है। इसका खामियाजा हजारों अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ता है। आपको जानना चाहिए की कितने ऐसे नटवरलाल है जो पुलिस के हत्थे चढ़े हैं और उनको क्या सजा सुनाई गयी है।
Students Caught Cheating in Rajasthan Govt Exams राजस्थान के नटवरलाल 
राजस्थान के नटवरलाल देखें इनकी लिस्ट
REET 2021 में नकल के लिए चप्पल मोबाइल बनाने वाले युवक को राजधानी दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक ने पचास से भी अधिक चप्पलें बीकानेर (Bikaner news) के तुलसाराम कालेर को दी थी. इस चप्पल की कीमत तीस हजार रुपये रखी गई थी. सुरेंद्र धारीवाल ने 50 रुपये की यह चप्पल तुलसाराम को 42 हजार रुपये में बेच दी. वहीं, तुलसाराम ने इन चप्पलों को 42 हजार रुपये में खरीदी और छह लाख रुपये में बेचा दिया.
इसी मामले में गंगाशहर पुलिस (Bikaner Police) ने नई दिल्ली के सुरेंद्र धारीवाल (Surendra Dhariwal) को गिरफ्तार कर लिया है, जो इंजीनियर है और नई दिल्ली (New Delhi) के जनकपुरी में रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाले सुरेंद्र ने चप्पल तैयार कर इसमें डिवाइस लगाया था. इलेक्ट्रिक में बीटेक सुरेंद्र ने चप्पल खोलकर उसके अंदर डिवाइस को फिट कर दिया.
वहीं, इस चप्पल की कीमत तीस हजार रुपये रखी गई थी. सुरेंद्र धारीवाल ने 50 रुपये की यह चप्पल तुलसाराम को 42 हजार रुपये में बेच दी. वहीं, इस बात की ट्रेनिंग भी दी गई कि यह चप्पल कैसे काम करेगी? इसकी ट्रेनिंग तुलसाराम (Tulsaram) ने दिल्ली आकर ली. साथ ही चप्पल को इस तरह बनाया गया कि जैसे ही नकल कराने का समय आएगा. उसी समय इस चप्पल में मोबाइल कनेक्ट हो जाएगा.
तुलसाराम को पता चला था कि दिल्ली में एक इंजीनियर ने ऐसी चप्पलें बनाई हैं, जिनमें मोबाइल फिट किया जा सकता है. वहीं, उसने गूगल पर सुरेंद्र धारीवाल को सर्च किया और उसे पता चला कि वह कौन है और कहां रहता है. इसके बाद तुलसाराम दिल्ली गया.