SVBP Bharti 2022, Apply Online for 25 Posts

Recently updated on April 26th, 2022 at 05:14 pm

SVBP Bharti 2022: सरदार वल्लभ भाई पटेल (SVBP) कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि, मेरठ ने एसोसिएट प्रोफेसर के 27 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो एसवीबीपी भर्ती 2022 को पाने का सपना काफी समय से देख रहे है, उन सभी के लिए यह सुनहरा अवसर है. एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करना होगा. एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन अप्लाई करने के पश्चात डाक के माध्यम से डॉक्यूमेंट भेजने की अंतिम तिथि 14 मई 2022 है.

एसवीबीपी भर्ती 2022 की अधिक जानकारी जानने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक विजिट कर सकते है.

Sardar Vallabh Bhai Patel Agricultural University SVBP Bharti 2022 Vacancy Details

Total – 25 Posts

Horticulture College

Name Of Posts No. Of Vacancy
Associate Professor Fruit Science 1
Associate Professor Vegetable Science 1
Associate Professor Natural Resource Management (Soil Science & Agro-Chemistry) 1
Total 3

College of Post Harvest Technology and Food Processing

Name Of Posts No. Of Vacancy
Associate Professor Food Safety & Quality Assurance 1
Associate Professor Food Processing Engineering 1
Associate Professor Food Processing Technology 1
Associate Professor Dairy Engineering 1
Associate Professor Dairy Microbiology 1
Associate Professor Dairy Chemistry 1
Total 6 Posts

College of Technology

Name Of Posts No. Of Vacancy
Associate Professor Soil and Water Conservation Engineering 1
Associate Professor Agricultural Machinery and Electrical Engineering 1
Associate Professor Renewable Energy Engineering 1
Associate Professor Civil Engineering 1
Associate Professor Electrical Engineering 1
Associate Professor Electronics & Communication Engineering 1
Associate Professor Chemical Engineering and Nanotechnology 1
Associate Professor Chemistry 1
Total 8 Posts

Agricultural College

Name Of Posts No. Of Vacancy
Associate Professor Genetics & Plant Breeding  2
Associate Professor Agricultural Economics and Management  2
Associate Professor Entomology 1
Associate Professor Agricultural Science 1
Total 6 Posts

College of Biotechnology

Name Of Posts No. Of Vacancy
Associate Professor Microbiology and Environmental Technology 1
Associate Professor Bioinformatics 1
Total 2 Posts

SVBP Bharti 2022 Application Fee

एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रु निर्धारित किये गये है, जबकि एसटी/ एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क निर्धारित किया गया है.

SVBP Bharti 2022 Age Limit

एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गयी है. एसवीबीपी भर्ती 2022 में आरक्षित वर्गो को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी. एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा की विस्तृत जानकारी जानने के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

SVBP Bharti 2022 Selection Process

एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.

SVBP Bharti 2022 Educational Qualification

एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय/ संस्थान से पीजी डिग्री, नेट क्वालिफाइड/ पीएचडी या समकक्ष होना चाहिए. एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी जानने के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

SVBP Bharti 2022 Salary

एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए चयनित योग्य उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1,31,400 रु वेतन दिया जायेगा.

How to Apply SVBP Bharti 2022

एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करना होगा. एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए योग्य उम्मीदवार निम्न स्टेपो का पालन कर सकते है-

  • सबसे पहले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद “SVBP Bharti 2022” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद “Online Apply” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • उसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Send Documents by Post (डाक से भेजें डॉक्यूमेंटस) 

एसोसिएट प्रोफेसर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट्स डाक के माध्यम से भेजें जायेंगे. डॉक्यूमेंट्स प्राप्त होने की अंतिम तिथि 14 मई 2022 है. डॉक्यूमेंट्स रजिस्टर्ड डाक से भेजने का पता है- निदेशक, प्रशासन एवं निगरानी, एसवीपी कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि, मेरठ-250110 (यूपी)

Important Links

Start Date Online Application Form 9 April 2022
Last Date Online Application Form 30 April 2022
Apply Online Click Here
Send Documents by Post Last Date 14 May 2022
Official Website https://www.svbpmeerut.ac.in/
Official Notification Click Here
Join Telegram/ WhatsAPp Group Click Here

FAQs

प्रश्न: एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कब से शुरू होंगे?

उत्तर: एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई 9 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे.

प्रश्न: एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

उत्तर: एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सम्पूर्ण प्रोसेस उपर विस्तार से बताई गयी है.

प्रश्न: एसवीबीपी भर्ती 2022 के तहत योग्य उम्मीदवारों को प्रतिमाह कितना वेतन दिया जायेगा?

उत्तर: एसवीबीपी भर्ती 2022 के लिए चयनित योग्य उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1,31,400 रु वेतन दिया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here