TNPSC Group 4 Recruitment 2022, Apply Online for 7301 Posts

Recently updated on April 26th, 2022 at 05:03 pm

TNPSC Group 4 Recruitment 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने 30 मार्च 2022 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर तमिलनाडु सरकार के विभिन्न विभागों में ‘TNPSC Group 4’ के खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत 7,301 पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है. टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करना होगा. टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई 30 मार्च से 28 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे. टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 की अधिक जानकारी जानने के लिए योग्य उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है.

TNPSC Group 4 Recruitment 2022 Details

Name Posts No. Of Posts
Village Administrative Officer (VAO) Officer 274
Junior Assistant (Non–Security) 3590 + 3 C/F
Junior Assistant (Security) 88
Bill Collector Grade-I  50
Typist 2069 + 39 C/F
Steno-Typist (Grade–III) 885+139C/F
Store Keeper in Tamizhagam Guest House, Udhagamandalam 1
Junior Assistant in Tamil Nadu Urban Habitat Development Board 64
Junior Assistant in Tamil Nadu Housing Board 39+4 C/F
Bill Collector in Tamil Nadu Urban Habitat Development Board 49
Steno-Typist (Grade–III) in Tamil Nadu Urban Habitat Development Board 7
Total 7,301

TNPSC Group 4 Recruitment 2022 Age Limit

टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के लिए ग्राम प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तथा अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गयी है. इस भर्ती (TNPSC Group 4 Recruitment 2022) में आरक्षित वर्गो को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

TNPSC Group 4 Recruitment 2022 Application Fee

टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को नए पंजीकरण के दौरान 5 साल की वैधता के साथ 150 रुपये का एकमुश्त पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा, जो पहले से पंजीकृत हैं उन्हें पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. इसके अतिरिक्त जनरल कैटेगरी के लिए परीक्षा शुल्क 100 रु निर्धारित किये गये है, जो केवल TNPSC Group 4 की परीक्षा के लिए है. टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

TNPSC Group 4 Recruitment 2022 Educational Qualification

टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गयी है, जो इस प्रकार है-

Village Administrative Officer (VAO), Junior Assistant (Security), Junior Assistant (Non-Security), Bill Collector and Draftsman: योग्य उम्मीदवार न्यूनतम अंकों के साथ एसएसएलसी परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए, जो उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दे सकता है.

Typist: इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार न्यूनतम अंकों के साथ एसएसएलसी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जो उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रमों और सरकारी तकनीकी परीक्षा में टाइपराइटिंग में प्रवेश दे सकता है।.

Steno-Typist (Grade – III): उम्मीदवार न्यूनतम अंकों के साथ एसएसएलसी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, जो उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दे सकता है, इसके साथ ही सरकारी तकनीकी परीक्षा दोनों टाइपराइटिंग और शॉर्टहैंड में होनी चाहिए.

TNPSC Group 4 Recruitment 2022 Selection Process

टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. इस भर्ती (टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022) के लिए चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी जानने के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को विजिट कर सकते है.

TNPSC Group 4 Recruitment 2022 Salary

टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के लिए चयनित योग्य उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,500 रु से 75,900 रु वेतन दिया जायेगा.

TNPSC Group 4 Recruitment 2022 Exam Pattern

टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 में उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. यह परीक्षा वस्तुनिष्ट टाइप की होती है. इसको पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाता है. इस परीक्षा में कुल 300 प्रश्न पूछे जाते है. अभ्यर्थी को पास होने के लिए कम से कम 90 मार्क्स प्राप्त करने अनिवार्य हैं.

Subjects No. of Questions Marks Duration
Tamil Eligibility-cum-Scoring Test(SSLC Standard) 100 150 3 Hours
General Studies (SSLC Standard)  75

150

Aptitude & Mental Ability Test (SSLC Standard) 25
Total 200 300

TNPSC Group 4 Recruitment 2022 Syllabus

Section Topics
 

 

 

General Studies

  1. History
  2. Current Events
  3. Indian Polity
  4. Geography
  5. Economics
  6. Indian National Movement
  7. Development Administration in Tamil Nadu
  8. History, Culture, Heritage and Socio-Political Movements of TN
 

 

 

Aptitude and Mental Ability Test

  1. Simplification
  2. Ratio and Proportion
  3. Simple Interest
  4. Compound Interest
  5. Area
  6. Volume
  7. Time and Work
  8. Logical Reasoning
  9. Puzzles
  10. Dice
  11. Visual Reasoning
  12. Alpha Numeric Reasoning
  13. Number Series

How to Apply TNPSC Group 4 Recruitment 2022

टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्न निर्देशों का पालन करना होगा-

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद “TNPSC Group 4 Recruitment 2022” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद “ऑनलाइन अप्लाई” के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है.
  • उसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करे.
  • उसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवश्यक आवेदन शुल्क (यदि हो तो) का भुगतान करे.
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करे.
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले.

Important Links

Start Date Online Application Form 30 March 2022
Last Date Online Application Form 28 April 2022
Apply Online Click Here
Exam Date 24 July 2022 (9:30 to 12:30 pm)
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Join Telegram/ WhatsApp Group Click Here

FAQs

प्रश्न: टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

उत्तर: टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर विस्तार से बताई गयी है.

प्रश्न: टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के तहत कितने पदों को भरा जायेगा?

उत्तर: टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के 7,301 पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है.

प्रश्न: टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के लिए आवेदन कब से शुरु होंगे?

उत्तर: टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 मार्च से 28 अप्रैल 2022 तक प्रस्तुत किये जायेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here